Adsense

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

एक्टर - डायरेक्टर की टॉप 10 सुपरहिट जोड़ियाँ

 

दोस्तों, अगर आप टीम में काम करें तो इसका रिजल्ट हमेशा ही बेहतरीन होता है. ये बात बॉलीवुड के ये स्टार्स एकदम सही साबित करते हैं. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जो अपने फेवरेट डायरेक्टर और एक्टर के साथ ही काम करना पसंद करते हैं. इसकी वजह इनकी साथ आईं सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट भी है

 

actor director pairs in bollywood

बॉलीवुड के इन एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने जब-जब हाथ मिलाया है सिल्वर स्क्रीन पर धमाका हुआ है. आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड की उन्ही टॉप 10 एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनकी साथ में मैक्सिमम फिल्में सक्सेसफुल रही हैं.


देखिये विडियो :



10 Greatest Director-Actor Collaborations in Bollywood

 

1. Amitabh Bachchan – Manmohan Desai

 

लिस्ट में सबसे पहली जोड़ी है Amitabh Bachchan और Manmohan Desai साहब की जिन्होंने साथ में मिलकर कई बड़ी फिल्में कीं. यूं तो मनमोहन देसाई साहब ने उस दौर के सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया, लेकिन सबसे ज्यादा फिल्में अमिताभ बच्चन को लेकर बनाईं थीं

 

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

इनमें Parvarish, Amar Akbar Anthony, Suhaag, Naseeb, Desh Premee, Coolie, Mard और Ganga Jamuna Saraswati शामिल हैं. इनमे से मैक्सिमम फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई थीं और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थीं


Bollywood की 10 Superhit जोड़ियां जो हर किसी की फेवरेट हैं


इतना ही नहीं इनमे से कई फिल्मों ने उस टाइम बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स भी बनाए थे. लेकिन Ganga Jamuna Saraswati बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नहीं हो पाई थी और इसके बाद मनमोहन देसाई साहब ने कोई भी फिल्म डायरेक्ट नहीं की.

 

2. Govinda - David Dhavan

 

लिस्ट में दूसरा नाम है Govinda और David Dhawan की एवरग्रीन जोड़ी का जिन्होंने 90s में कई सुपरहिट फिल्में साथ में दी थीं. हालांकि अब ये जोड़ी मतभेदों की वजह से अलग हो चुकी है

 

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

लेकिन अपने टाइम में इस जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर कई बार बड़े रिकार्ड्स कायम किये थेइन दोनों की साथ में की गई फिल्मों की बात करें तो इन्होने Swarg, Aankhen, Shola Aur Shabnam, Raja Babu, Coolie No. 1, Sajan Chale Sasural, Deewana Mastana, Hero No. 1, Bade Miyan Chote Miyan, Jodi No. 1 और Partner जैसी कई फिल्मे साथ में की हैं. 


Did you know? These movies of Govinda were remade from Hollywood & South Film Industry


इनमे से मैक्सिमम फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थीं.

 

3. Anil Kapoor - Subhash Ghai

 

एक्टर डायरेक्टर की बेस्ट जोड़ियों की बात हो रही हो और Anil Kapoor और Subhash Ghai का नाम ना आये ऐसा तो हो नहीं सकता. 80s और 90s में सुभाष घई साहब ने अनिल कपूर के लिए कई फिल्में बनाईं

 

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

उस टाइम दोनों को एक दूसरे के लिए काफी लकी माना जाता था क्योंकि उन फिल्मों में से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थीं


इनमे से Meri Jung, Karma, Ram Lakhan, Trimurti, Taal और Yuvvraaj जैसी कई फिल्में शामिल हैं. दोस्तों, युवराज 2008 में रिलीज़ हुई थी जिसमे अनिल कपूर के साथ Salman Khan और Katrina Kaif भी नजर आये थे. 


Ram Lakhan Unknown Facts in Hindi: राम लखन से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिला. इसके बाद इन दोनों ने किसी फिल्म में साथ में काम नहीं किया.

 

4. Salman Khan - Sooraj Barjatya

 

लिस्ट में अगली जोड़ी है बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल जोड़ियों में से एक Salman और Sooraj Barjatya साहब की. दोस्तों, सलमान खान के करियर को नई दिशा देने वाले और कोई नहीं बल्कि सूरज बड़जात्या ही थे

 

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

क्योंकि बतौर लीड एक्टर सलमान खान ने फिल्म Maine Pyar Kiya से अपने करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म का डायरेक्शन बड़जात्या साहब ने ही किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster साबित हुई


Did you know? These movies of Salman Khan were remade from South Film Industry


इसके बाद इन दोनों ने Hum Aapke Hain Koun, Hum Saath Saath Hain और Prem Ratan Dhan Payo में भी साथ में काम किया था. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थीं


दोस्तों, Prem Ratan Dhan Payo साल 2015 में रिलीज़ हुई थी और इसके बाद इन दोनों ने किसी भी प्रोजेक्ट पर एक साथ काम नहीं किया है. लेकिन आज भी ऑडियंस को इस जोड़ी का बेसब्री से इंतजार है.

 

5. Akshay Kumar - Priyadarshan

 

दोस्तों, अब बात करते हैं बॉलीवुड की एक और बेहतरीन जोड़ी Akshay Kumar और Priyadarshan सर के बारे में जिन्होंने साथ में मिलकर मैक्सिमम कॉमेडी फिल्में की हैं और लगभग सभी फिल्में ऑडियंस को पसंद आई हैं

 

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

वैसे तो प्रियदर्शन साहब ने अपने करियर की शुरुआत Malayalam फिल्मों से की थीं और वहां सक्सेसफुल होने के बाद इन्होने अपनी ही फिल्मों को बॉलीवुड में रीमेक किया और यहां भी कामयाबी हासिल की


Did you know? These movies of Akshay Kumar were remade from South Film Industry


बतौर डायरेक्टर इनकी जोड़ी Akshay Kumar के साथ सबसे ज्यादा पसंद की गई है. इनकी कुछ टॉप फिल्मों में Hera Pheri, Garam Masala, Bhagam Bhag, Bhool Bhulaiyaa, De Dana Dan और Khatta Meetha जैसी फिल्में शामिल हैं


Bhagam Bhag Unknown Facts In Hindi: भागम भाग फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


इनमे से मैक्सिमम फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला. बल्कि हेरा फेरी को तो बॉलीवुड की कल्ट फिल्मो के बीच जगह मिली हुई है.


De Dana Dan Movie Unknown Facts In Hindi: दे दना दन फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


6. Shahrukh Khan - Yash Chopra

 

लिस्ट में अब नाम आता है Shahrukh Khan और Yash Chopra साहब का. इन दोनों की जोड़ी भी बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ियों में से एक रही है

 

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

वैसे तो यश साहब ने शाहरुख़ खान के लिए सिर्फ 4 फिल्में ही डायरेक्ट की थीं लेकिन ये जोड़ी सभी की फेवरेट बन गई. यश साहब ने शाहरुख़ के लिए सबसे पहले फिल्म Darr बनाई थी जो साल 1993 में रिलीज़ हुई थी


Veer-Zaara Unknown Facts In Hindi: वीर जारा से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें


फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही. डर से शुरू हुए शाहरुख खान और यश चोपड़ा की फिल्मों के सफर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम जुड़ता चला गया


इन फिल्मों में Dil To Pagal Hai, Veer-Zaara और Jab Tak Hai Jaan का नाम शामिल है. जब तक है जान यश साहब के करियर की आखिरी फिल्म थी क्योंकि 2012 में वो इस दुनिया को छोड़ कर चले गए.


Did you know? These Movies Of Shahrukh Khan Were Remade From Hollywood & Bollywood Film Industry


7. Ajay Devgn - Rohit Shetty

 

दोस्तों, कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के बादशाह Rohit Shetty के फेवरेट स्टार Ajay Devgn हैं. रोहित शेट्टी ने अपने करियर में मैक्सिमम फिल्में अजय देवगन के साथ ही की हैं और लगभग सभी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई है

 

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

इन दोनों की जोड़ी हमें Zameen, Golmaal: Fun Unlimited, Golmaal Returns, All The Best, Golmaal 3, Singham, Bol Bachchan, Singham Returns और Golmaal Again जैसी कई फिल्मों में एक साथ नजर आई है


Singham Movie Unknown Facts In Hindi: सिंघम फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें


इतना ही नहीं अपनी फिल्म Simmba और Sooryavanshi में भी रोहित शेट्टी अपने फेवरेट स्टार अजय देवगन को कैमियो रोल में लेना नहीं भूले. इन दोनों के दोबारा साथ आने की खबरों पर हमेशा फैंस की नजर रहती है


रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी और अजय देवगन अपनी Golmaal और Singham सीरीज के अगले पार्ट्स पर काम कर रहे हैं जिसकी अनाउंसमेंट जल्दी की जा सकती है.


Golmaal Again Movie Unknown Facts In Hindi: गोलमाल अगेन फिल्म से जुड़ी 18 अनसुनी और रोचक बातें


8. Sunny Deol - Rajkumar Santoshi

 

दोस्तों, इन सब के अलावा 90s में Rajkumar Santoshi और Sunny Deol ने भी कई प्रोजेक्ट्स में एक साथ काम किया था और लगभग सभी फिल्मों में ऑडियंस की तरफ से इन्हें खूब प्यार मिला

 

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

राजकुमार संतोषी साहब ने सनी देओल के लिए सबसे पहले फिल्म Ghayal बनाई थी. फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. इतना ही नहीं Sunny Deol को National Film Awards और Filmfare Awards की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था


Ghatak Unknown Facts: घातक से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें


घायल के बाद संतोषी ने सनी देओल के साथ फिल्म Damini और Ghatak भी बनाई थी. ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं. हालांकि फिल्म दामिनी में सनी देओल का रोल काफी छोटा था लेकिन इस छोटे से रोल से ही उन्होंने बाजी मार ली


अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस और जबरदस्त डायलॉग्स के चलते सनी देओल को उस साल National Film Awards और Filmfare Awards की तरफ से Best Supporting Actor का अवॉर्ड भी मिला था.

 

9. Shahrukh Khan - Karan Johar

 

लिस्ट में अगला नाम Shahrukh Khan और Karan Johar का है. 2000 के ट्रेंड में इनकी जोड़ी एकदम परफेक्‍ट रही. करण जोहर ने शाहरुख़ के लिए अभी तक 4 फिल्में डायरेक्ट की हैं और लगभग सभी फिल्में ऑडियंस को पसंद आई हैं

 

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

सबसे पहले इन्होने फिल्म Kuch Kuch Hota Hai बनाई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स बनाए थे. इसके बाद Kabhi Khushi Kabhie Gham, Kabhi Alvida Naa Kehna और सबसे आखिर में इन दोनों की जोड़ी फिल्म My Name Is Khan में नजर आई थी


Kabhi Khushi Kabhie Gham Unknown Facts In Hindi: कभी खुशी कभी गम से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें


इन सभी फिल्मों में कभी अलविदा ना कहना को छोड़कर सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं. इन सब के बाद ये दोनों किसी भी प्रोजेक्ट में एक साथ नहीं दिखे. हालांकि 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म Ae Dil Hai Mushkil में Shahrukh को एक छोटा सा कैमियो करते देखा गया था.

 

10. Ranveer Singh - Sanjay Leela Bhansali

 

दोस्तों, इस लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है Ranveer Singh और Sanjay Leela Bhansali का. हालांकि इस जोड़ी में हम Deepika Padukone का नाम भी जोड़ सकते हैं. क्योंकि इन तीनों ने टोटल 3 प्रोजेक्ट्स में एक साथ काम किया है और तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं

 

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

सबसे पहले इन्हें साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी


Padmaavat Movie Unknown Facts In Hindi: पद्मावत फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें


इसके बाद भंसाली इन दोनों के साथ Bajirao Mastani और Padmaavat भी बना चुके हैं. बाजीराव मस्तानी भी बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी जबकि पद्मावत को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.

 

दोस्तों, इनमे से आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ