Adsense

Did you know? These movies of Salman Khan were remade from South Film Industry

Did you know? EP03 : साउथ की रीमेक हैं सलमान खान की ये 10 पॉपुलर फिल्में

 

दोस्तों, Remake Movies सेक्शन के तीसरे एपिसोड में हम Salman Khan की उन 10 पॉपुलर फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो वास्तव में साउथ फिल्मों की रीमेक हैं और इनके बारे में आप में से काफी कम लोग ही जानते होंगे. आइये जानते हैं.

 


Salman Khan's Top 10 Popular Films, which were remade from South Film Industry

 

1. Judwaa (1997)

 

1997 में Salman Khan, Karishma Kapoor और Rambha स्टारर Judwaa रिलीज़ हुई थी. Bollywood के जाने माने डायरेक्टर David Dhawan के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी ओरिजिनल नहीं थी. बता दें, इस फिल्म की कहानी पूरी तरह साल 1994 में रिलीज़ हुई Nagarjuna  की Telugu एक्शन-कॉमेडी फिल्म Hello Brother से कॉपी की गई थी


Salman Khan's Top 10 Popular Films, which were remade from South Film Industry

Judwaa ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स पर Superhit रही. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1997 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल हुई थी.

 

2.  Bandhan (1998)

 

1998 में Salman Khan, Jackie Shroff और Rambha स्टारर Bandhan रिलीज़ हुई थी जो साल 1992 में रिलीज़ हुई Prabhu की Tamil फिल्म Pandithurai की ऑफिसियल रीमेक थी


Salman Khan's Top 10 Popular Films, which were remade from South Film Industry

आपको बता दें, Pandithurai बॉक्स ऑफिस पर बड़ी Blockbuster हुई थी जिसने तमिलनाडु के कई थियेटरों में अपने 100 दिन पूरे किये थे. जबकि बंधन ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.


Did you know? These movies of Akshay Kumar were remade from South Film Industry


3. Biwi No. 1 (1999)

 

Judwaa के बाद साल 1999 में David Dhawan ने ही सलमान खान को फिर से लेकर फिल्म Biwi No 1 बनाई थी. इस फिल्म में Salman के साथ Karishma Kapoor, Anil Kapoor, Tabu और Sushmita Sen भी नजर आये थे. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 1995 में रिलीज़ हुई तमिल सुपरस्टार Kamal Haasan की Tamil Comedy फिल्म Sathi Leelavathi की ऑफिसियल रीमेक थी


Salman Khan's Top 10 Popular Films, which were remade from South Film Industry

ओरिजिनल फिल्म की तरह बीवी नंबर 1 भी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1999 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी


Did you know? These movies of Govinda were remade from Hollywood & South Film Industry


इसके अलावा इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 15 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 7 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए थे.

 

4.  Tere Naam (2003)

 

आप में से काफी लोग जानते होंगे लेकिन जो नहीं जानते हैं उन्हें बता देते हैं कि साल 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म Tere Naam नाम का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था. बल्कि ये फिल्म साल 1999  में रिलीज़ हुई तमिल सुपरस्टार Vikram की फिल्म Sethu की रीमेक थी


Sethu Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Vikram 1999 Tamil


तेरे नाम फिल्म का डायरेक्शन Satish Kaushik ने किया था. साथ ही बतौर लीड एक्ट्रेस Bhoomika Chawla ने इस फिल्म से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को भी ओरिजिनल फिल्म की ही तरह ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Semi Hit डिक्लेअर की गई थी


Salman Khan's Top 10 Popular Films, which were remade from South Film Industry


आपको बता दें, फिल्म में सलमान खान का हेयरस्टाइल उस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था. अगले कई सालों तक सलमान के फैंस ने यही हेयरस्टाइल अपनाया था. इतना ही नहीं इस फिल्म का म्यूजिक भी उस साल काफी पॉपुलर हुआ था, जिसने उस साल कई रिकॉर्ड भी बनाए थे. आज भी इस फिल्म के गाने लोगों के फेवेरेट गानों में से एक हैं और ये म्यूजिक एल्बम बॉलीवुड की बेहतरीन म्यूजिक एल्बम के बीच जगह बनाए हुए हैं


Hero Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Jackie Shroff 1983 Bollywood


इसके अलावा आपको बता दें, इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 26 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 7 अवॉर्ड जीते थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2011 में सतीश कौशिक ने इस फिल्म के सीक्वल Tere Naam 2 को लेकर अनाउंसमेंट की थी लेकिन अभी तक इसके बारे में आगे कोई भी अपडेट नहीं मिल पाया है.

 

5. No Entry (2005)

 

साल 2005 में Comedy फिल्म No Entry रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Salman Khan के अलावा Anil Kapoor, Fardeen Khan, Lara Dutta, Bipasha Basu, Esha Deol और Celina Jaitly जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. आपको बता दें, ये फिल्म Prabhu Ganesan और Prabhu Deva स्टारर साल 2002 में रिलीज़ हुई Comedy फिल्म Charlie Chaplin की ऑफिसियल रीमेक थी


Salman Khan's Top 10 Popular Films, which were remade from South Film Industry

फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. 


OMG – Oh My God! Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Akshay Paresh 2012 Bollywood


आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म के सीक्वल को लेकर पिछले काफी टाइम से ख़बरें रही हैं लेकिन अभी तक कोई भी कन्फर्म न्यूज़ नहीं मिल पाई है. हालांकि अगस्त 2020 में फिल्म के डायरेक्टर Anees Bazmee ने खुलासा किया था कि उनके पास इस फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट रेडी है


इतना ही नहीं उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान डबल रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म ईद 2025 के मौके पर रिलीज़ की जा सकती है.

 

6. Wanted (2009)

 

साल 2009 में Prabhudeva ने Salman Khan को लेकर फिल्म Waned बनाई थी जो Telugu सुपरस्टार Mahesh Babhu की फिल्म Pokiri की ऑफिसियल रीमेक थी. Wanted ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी


Salman Khan's Top 10 Popular Films, which were remade from South Film Industry

इतना ही नहीं वांटेड साल 2009 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. महेश बाबू की तरह वांटेड भी सलमान खान के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. क्योंकि इस फिल्म के बाद सलमान खान की मार्किट वैल्यू बढ़ी और इसके बाद इनकी लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट होती चली गईं.


Pokiri Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Mahesh Babu 2006 Telugu


7. Ready (2011)

 

साल 2011 में Anees Bazmee ने सलमान खान के लिए फिल्म Ready बनाई थी. इस फिल्म में सलमान के साथ Asin बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही. इतना ही नहीं ये साल 2011 में रिलीज़ हुई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दूसरी और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी


Salman Khan's Top 10 Popular Films, which were remade from South Film Industry

इन सब के अलावा रेडी फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 12 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 4 अवॉर्ड जीते थे. इसमें Stardust Awards की तरफ से सलमान खान को उनकी फिल्म रेडी के साथ-साथ Bodyguard के लिए भी Star of the year का अवॉर्ड दिया गया था. आपको बता दें, ये फिल्म साल 2008  में रिलीज़ हुई Ram Pothineni की फिल्म Ready की ऑफिसियल रीमेक थी. 


Ready Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Ram Pothineni 2008 Telugu


आपकी जानकारी के लिए बता दें, जुलाई 2018 में मेकर्स ने सलमान खान स्टारर रेडी के सीक्वल Ready 2 को लेकर अनाउंसमेंट की थी जिसमे लीड रोल में सलमान खान और असिन ही नजर आने वाले थे लेकिन असिन के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद इस फिल्म पर आगे काम रुक गया.

 

8. Bodyguard (2011)

 

दोस्तों, सलमान खान की फिल्म Bodyguard भी साल 2011 में ही रिलीज़ हुई थी जिसमे Salman Khan के साथ Kareena Kapoor भी नजर आई थीं. ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही. इतना ही नहीं ये फिल्म आज भी सलमान खान के करियर की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है


Salman Khan's Top 10 Popular Films, which were remade from South Film Industry

इसके अलावा इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 65 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 17 अवॉर्ड अपने नाम किये थे. आप में से काफी कम लोग ये बात जानते होंगे कि ये फिल्म Siddique के खुद के डायरेक्शन में बनी Malayalam फिल्म Bodyguard की ही ऑफिसियल रीमेक थी.


Bodyguard Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Dileep 2010 Malayalam


9. Jai Ho (2014)

 

Salman Khan के भाई Sohail Khan के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म Jai Ho साल 2014 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन खुद सोहेल खान ने ही किया था. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि ये फिल्म साल 2006 में रिलीज़ हुई साउथ के Megastar Chiranjeevi की फिल्म Stalin की रीमेक थी


Salman Khan's Top 10 Popular Films, which were remade from South Film Industry

स्टॅलिन बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी जबकि जय हो ज्यादा ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई. ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिलने के बावजूद जय हो अपना बजट निकालने में कामयाब रही जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi-Hit डिक्लेअर किया गया था


Master Movie Unknown & Interesting Facts In Hindi: मास्टर फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें


इन सब के अलावा जय हो साल 2014 में रिलीज़ हुई छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

 

10. Kick (2014)

 

Jai Ho के बाद साल 2014 में ही सलमान खान की फिल्म Kick भी रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज़ किया गया था. फिल्म में Salman Khan के अलावा Jacqueline Fernandez, Randeep Hooda, Nawazuddin Siddiqui और Mithun Chakraborty भी नजर आये थे


फिल्म के डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम Sajid Nadiadwala ने किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही. इतना ही नहीं ये सलमान खान के करियर की पहली ऐसी फिल्म भी बनी थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था


Salman Khan's Top 10 Popular Films, which were remade from South Film Industry

इतना ही नहीं Amir Khan की फिल्म PK के बाद Kick साल 2014 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. आपको बता दें, सलमान खान स्टारर किक की कहानी भी ओरिजिनल नहीं थी बल्कि ये फिल्म पूरी तरह साल 2009 में रिलीज़ हुई तेलुगु सुपरस्टार Ravi Teja की फिल्म Kick से कॉपी की गई थी


आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें, पिछले कई सालों से सलमान खान स्टारर किक के सीक्वल को लेकर भी न्यूज़ आती रहती है. साजिद नाडियाडवाला ने भी इसके सीक्वल Kick 2 को लेकर कई बार खुलासा किया है कि इस फिल्म का सीक्वल जरूर आएगा


Kick Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Ravi Teja 2009 Telugu


रिपोर्ट्स के मुताबिक किक 2 साल 2023 में ईद के मौके पर रिलीज़ की जा सकती है और फिल्म की लीड कास्ट में सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस ही नजर आएंगे.

 

बोनस जानकारी : दोस्तों, इन सब के अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म Radhe का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 2017 में रिलीज़ हुई कोरियन फिल्म The Outlaws की रीमेक है


राधे 13 मई 2021 में ईद के मौके पर थियेटर और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म दोनों पर एक ही साथ रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो सलमान के अलावा फिल्म  में Disha Patani, Randeep Hooda और Jackie Shroff भी नजर आने वाले हैंफिल्म का डायरेक्शन Pravhu Deva ने किया है जो इससे पहले सलमान खान के लिए फिल्म Wanted और Dabangg 3 भी बना चुके हैं.


देखिये वीडियो :


इनमे से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही सलमान की आने वाली फिल्म राधे को लेकर आपकी क्या राय है? उस बारे में भी आप कमेंट कर सकते हैं. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ