Adsense

Bollywood की 10 Superhit जोड़ियां जो हर किसी की फेवरेट हैं | 10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली 10 सुपरहिट जोड़ियां

 

दोस्तों, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसे कई मेल एक्टर्स की ऑन-स्क्रीन जोड़ियां बनी हैं जो ऑडियंस को बेहद पसंद आई हैं. इन जोड़ियों ने साथ में मिलकर कई बड़ी फिल्में की और बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया. हालांकि फिलहाल इनमे से कुछ ही एक्टर्स ऐसे हैं जो साथ में काम करते हैं जबकि कुछ एक्टर्स इस दुनिया में नहीं हैं और कुछ दोबारा एक साथ नजर नहीं आये

 

10 Male Actors Superhit pairs in Bollywood

जबकि ऑडियंस इनमे से कई जोड़ियों को दोबारा बड़े पर्दे पर देखना चाहती है और अगर ऐसा होता है तो ये जोड़ियां बॉक्स ऑफिस पर फिर से कई रिकार्ड्स कायम कर सकती हैं. आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड की उन्ही टॉप 10 मेल एक्टर्स की ऑन-स्क्रीन जोड़ियों के बारे में बात करेंगे जो लगभग सभी की फेवेरेट रही हैं.


देखिये विडियो :



Top 10 Male Actors On-Screen Pairs In Bollywood

 

1. Amitabh Bachchan – Shashi Kapoor

 

बॉलीवुड की बेस्ट मेल जोड़ी के बारे में बात करें तो अमिताभ बच्चन और शशि कपूर साहब का नाम सबसे पहले सामने आता है. इन दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर ऑल टाईम फेवरेट जोड़ी है

 

Top 10 Male Actors On-Screen Pairs In Bollywood

इन दोनों दिग्गजों ने साथ में मिलकर कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और हमें उम्मीद है ये जोड़ी आपकी फेवरेट जोड़ी जरूर होगी. इन दोनों को बड़े पर्दे पर पहली बार साल 1974 में रिलीज़ हुई फिल्म Roti Kapada Aur Makaan में एक साथ देखा गया था


Kabhi Khushi Kabhie Gham Unknown Facts In Hindi: कभी खुशी कभी गम से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें


फिल्म में इन दोनों के अलवा Manoj Kumar साहब भी नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन मनोज कुमार जी ने ही किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और आज भी इस फिल्म को बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में जगह दी गई है


इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन और शशि कपूर को Deewar, Suhaag, Shaan, Kabhi Kabhie, Trishul और Namak Halal जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में देखा गया था. फिलहाल शशि कपूर साहब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अमिताभ बच्चन अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं.

 

2. Amitabh Bachchan – Vinod Khanna

 

Amitabh Bachchan और Shashi Kapoor के अलावा Big B की जोड़ी Vinod Khanna साहब के साथ भी Superhit रही थी. दोनों ने लगभग एक ही साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. 70s में सही मायने में अगर अमिताभ बच्चन के सामने खड़े होकर जबरदस्त डायलॉग कोई बोलता था तो वो विनोद खन्ना ही थे

 

Top 10 Male Actors On-Screen Pairs In Bollywood

इस जोड़ी को पहली बार Reshma Aur Shera में देखा गया था. इस फिल्म में लीड हीरो Sunil Dutt थे इसलिए अमिताभ और विनोद खन्ना साहब को फिल्म में कुछ खास इम्पोर्टेंस नहीं दी गई थी


Sooryavansham Unknown Facts In Hindi: सूर्यवंशम से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


इसके बाद इन दोनों को Zameer, Hera Pheri, Parvarish, Amar Akbar Anthony, Khoon Pasina और Muqaddar Ka Sikandar जैसी कई फिल्मों में भी देखा गया था और सभी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. दोस्तों, Vinod Khanna साहब भी इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं.

 

3. Amitabh Bachchan - Dharmendra

 

बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों की बात हो रही हो और हमारे Jai और Veeru का नाम ना ऐसा तो हो नहीं सकता. हालांकि Amitabh Bachchan और Dharmendra ने साथ में मिलकर ज्यादा फिल्में नहीं की लेकिन कुछ ही फिल्मों से ये जोड़ी बॉलीवुड की ऑलटाइम सुपरहिट जोड़ियों में जगह बनाये हुए है

 

Top 10 Male Actors On-Screen Pairs In Bollywood

इन दोनों की जोड़ी सबसे पहले बॉलीवुड की एवरग्रीन और एपिक फिल्म Sholay में नजर आई थी. ये जोड़ी लोगों की फेवरेट बनी और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े मुकाम हासिल किये थे


Khakee Unknown Facts In Hindi: खाकी फिल्म से जुड़ी 21 अनसुनी और रोचक बातें


इसके बाद इन दोनों को Chupke Chupke और Ram Balram में भी देखा गया था. आज भी ये दोनों अगर साथ में कोई फिल्म करते हैं तो इन्हें निश्चित तौर पर ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पोंस मिलेगा.

 

4. Anil Kapoor – Jackie Shroff

 

दोस्तों, जहां 70s और 80s में Big B ने कई सुपरस्टार्स के साथ जोड़ियां बनाई और इंडस्ट्री पर राज किया, वहीं 90s के शुरू होते ही Anil Kapoor और Jackie Shroff का बोलबाला शुरू हो गया. अमिताभ और शशि कपूर के बाद इन दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड की बेस्ट भाइयों की जोड़ी भी माना जाता था

 

Top 10 Male Actors On-Screen Pairs In Bollywood

इन दोनों की जोड़ी भी सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट रही जिन्होंने साथ में कई फिल्में की. इन्हें पहली बार 1984 में रिलीज़ हुई फिल्म Andar Baahar में एक साथ देखा गया था


Ram Lakhan Unknown Facts in Hindi: राम लखन से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


इसके बाद ये दोनों Yudh, Karma, Parinda, Ram Lakhan और 1942: A Love Story जैसी कई बड़ी हिट फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

 

5. Akshay Kumar – Suniel Shetty

 

Anil Kapoor और Jackie Shroff के अलावा 90s में एक और जोड़ी ने इंडस्ट्री में कदम रखा और वो थी Akshay Kumar और Suniel Shetty की जोड़ी. इन दोनों ने साथ में मिलकर बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था

 

Top 10 Male Actors On-Screen Pairs In Bollywood

इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को इतना पसंद आई कि ये दोनों काफी टाइम तक साथ में काम करते रहे बल्कि अभी भी साथ में काम करने को हमेशा तैयार रहते हैं. इन दोनों को पहली बार 1993 में रिलीज़ हुई Romantic-Action फिल्म Waqt Hamara Hai में एक साथ देखा गया था


Awara Paagal Deewana Movie Unknown Facts In Hindi: आवारा पागल दीवाना फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें


दोनों की जोड़ी ऑडियंस को खूब पसंद आई जिसके बाद इन्होने लगातार कई फिल्मों में एक साथ काम किया. इन दोनों ने Hum Hain Bemisaal, Mohra, Sapoot, Hera Pheri, Dhadkan, Awara Paagal Deewana, Phir Hera Pheri और De Dana Dan जैसी कई फिल्मों में साथ में काम किया है और सभी फिल्मों में इनकी जोड़ी खूब पसंद की गई है.

 

6. Akshay Kumar – Saif Ali Khan

 

Suniel Shetty के अलावा Akshay Kumar की जोड़ी Saif Ali Khan के साथ भी काफी अच्छी रही थी. इन दोनों को भी बड़े पर्दे पर एक साथ काफी पसंद किया गया था. इन दोनों की जोड़ी सबसे पहले साल 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म Ye Dillagi में नजर आई थी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी

 

Top 10 Male Actors On-Screen Pairs In Bollywood

इसके बाद इन दोनों को Main Khiladi Tu Anari, Tu Chor Main Sipahi, Keemat और Aarzoo में भी एक साथ देखा जा चुका है. ये दोनों आखिरी बार साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म Tashan में एक साथ नजर आये थे लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई थी. इसके बाद अभी तक इन्हें किसी भी फिल्म में एक साथ नही देखा गया है.


De Dana Dan Movie Unknown Facts In Hindi: दे दना दन फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


7. Sanjay Dutt - Govinda

 

इन सब के अलावा 90s में Sanjay Dutt और Govinda की जोड़ी को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. चाहे एक्शन फिल्म हो या फिर कॉमेडी दोनों में इन दोनों की जोड़ी कमाल की रही है

 

Top 10 Male Actors On-Screen Pairs In Bollywood

इन दोनों की जोड़ी सबसे पहले साल 1987 में रिलीज़ हुई फिल्म Jeete Hain Shaan Se में देखी गई थी. ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल Golden Jubilee का स्टेटस भी दिया गया था


Khalnayak Unknown Facts In Hindi: खलनायक फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें


इसके अलावा ये दोनों Do Qaidi, Taaqatwar और Andolan में एक साथ नजर आये थे. कई एक्शन फिल्मों में काम करने के बाद, दोनों ने Comedy फिल्मों में हाथ आजमाया और इसमें भी दोनों की जोड़ी सक्सेसफुल रही


ये दोनों Haseena Maan Jaayegi, Jodi No. 1 और Ek Aur Ek Gyarah से भी ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर चुके हैं. आज भी इन दोनों को बड़े पर्दे पर साथ में देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा.

 

8. Sunny Deol – Bobby Deol

 

दोस्तों, बॉलीवुड की बेस्ट मेल जोड़ियों की बात हो रही है तो इस लिस्ट में रियल लाइफ ब्रदर Sunny Deol और Bobby Deol का नाम भी जरूर आना चाहिए. 90s में दोनों भाइयों ने मिलकर ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है

 

Top 10 Male Actors On-Screen Pairs In Bollywood

इसके अलावा कई फिल्मों में ये दोनों एक साथ भी नजर आये हैं. इन दोनों की जोड़ी पहली बार साल 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म Dillagi में एक साथ नजर आई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन खुद Sunny Deol ने किया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई


Jeet Movie Unknown Facts In Hindi: जीत फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें


इसके बाद इन दोनों को 23rd March 1931: Shaheed, Apne और Yamla Pagla Deewana Series में भी एक साथ देखा गया था. इन दोनों को बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म Poster Boys में देखा गया था.

 

9. Salman Khan – Shahrukh Khan

 

लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के दो बड़े खान सुपरस्टार Salman Khan और Shahrukh Khan का. हालांकि इन दोनों ने साथ में काफी कम फिल्में की हैं लेकिन इन दोनों की जोड़ी हमेशा से ही ऑडियंस को खूब पसंद आई है और आज भी सिल्वर स्क्रीन पर ऑडियंस को इस जोड़ी का बेसब्री से इंतजार है

 

Top 10 Male Actors On-Screen Pairs In Bollywood

इन दोनों की जोड़ी हमें पहली बार साल 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म Karan Arjun में नजर आई थी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही थी. इसके बाद इन दोनों को Dushman Duniya Ka और Kuch Kuch Hota Hai में भी एक साथ देखा गया था


Bajrangi Bhaijaan Unknown Facts In Hindi: बजरंगी भाईजान से जुड़ी 23 अनसुनी और रोचक बातें


करण अर्जुन के अलावा कुछ कुछ होता है बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. जबकि बाकी फिल्में उतना अच्छा बिज़नेस नहीं कर पाईं. हालांकि कुछ कुछ होता है में Salman का रोल काफी छोटा था. कम्पलीट रोल में सलमान और शाहरुख को आखिरी बार साल 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म Hum Tumhare Hain Sanam में एक साथ देखा गया था


इसके बाद सलमान खान को शाहरुख़ खान की फिल्म Om Shanti Om और Zero में जबकि शाहरुख़ खान को सलमान खान की फिल्म Tubelight में कैमियो करते जरूर देखा गया था.

 

10. Ajay Devgn – Sanjay Dutt

 

बॉलीवुड की बेहतरीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियों की बात हो रही है तो लिस्ट में Ajay Devgn और Sanjay Dutt का नाम आना लाज़मी है. ये दोनों ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं

 

Top 10 Male Actors On-Screen Pairs In Bollywood

अगर इन दोनों की साथ में की गई फिल्मों की बात करें सबसे पहले इन्हें साल 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म Hum Kisise Kam Nahin में देखा गया था. फिल्म में इन दोनों के अलावा Amitabh Bachchan और Aishwarya Rai भी नजर आई थीं


Hindustan Ki Kasam Unknown Facts In Hindi: हिंदुस्तान की कसम से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


हालांकि बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop रही. लेकिन फ्यूचर के लिए इन दोनों की जोड़ी हमेशा के लिए बन गई. इसके बाद इन दोनों ने साथ में कई फिल्में की


इनमे से All The Best, Rascals और Son of Sardaar जैसी फिल्में शामिल हैं. सभी में इन दोनों की कैमिस्ट्री ऑडियंस को खूब पसंद आई थी. इन दोनों को हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म Bhuj: The Pride of India में देखा गया है.

 

दोस्तों, इनमे से आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही किस जोड़ी को आप फिर से बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे? उस बारे में भी आप अपनी राय दे सकते हैं. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ