Adsense

Did you know? These movies of Govinda were remade from Hollywood & South Film Industry

Did you know? EP01 : हॉलीवुड और साउथ की रीमेक हैं गोविंदा की ये सुपरहिट फिल्में

 

दोस्तों, Bollywood Film Industry पर अक्सर South Film Industry या Hollywood की फिल्मों को कॉपी करने के आरोप लगाए जाते हैं जो काफी हद तक सही भी है. क्योंकि बॉलीवुड में अभी तक ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनकी वजह से बॉलीवुड स्टार्स का करियर ट्रैक पर आया और आगे चलकर बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार बने. इनमे Salman Khan की फिल्म Wanted, Akshay Kumar की फिल्म Hera Pheri, Aamir Khan की फिल्म Ghajini, John Abraham की फिल्म Force, Tiger Shroff की फिल्म Heropanti जैसी कई फिल्में शामिल हैं



हालांकि ऐसा नहीं है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री बाहर की फिल्मों की कॉपी नहीं करती है. बल्कि साउथ और हॉलीवुड वालों ने भी अभी तक बॉलीवुड की कई फिल्मों को कॉपी कर काफी रीमेक बनाए हैं. लेकिन अगर इसके रेश्यो की बात करें तो रीमेक के मामले में बॉलीवुड, साउथ से काफी आगे है. साउथ में आज भी ओरिजिनल और यूनिक कंटेंट को बढ़ावा दिया जाता है जबकि बॉलीवुड में अभी भी कई ऐसे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं जो साउथ के रीमेक हैं


आज की पोस्ट में हम बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके Govinda की कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो वास्तव में हॉलीवुड और साउथ फिल्मों की रीमेक हैं और इनके बारे में आप में से काफी कम लोग ही जानते होंगे. वैसे इनमे से मैक्सिमम फिल्में डेविड धवन ने ही डायरेक्ट की हैं. आइये जानते हैं.

 

Govinda's Superhit Films, which were remade from Hollywood Film Industry

 

1. Deewana Mastana (1997)

 

दोस्तों, साल 1997 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म Deewana Mastana रिलीज़ हुई थी, जिसका डायरेक्शन भी David Dhawan ने ही किया था. बता दें, ये फिल्म साल 1991 में रिलीज़ हुई अमेरिकन कॉमेडी फिल्म What about Bob? से काफी इंस्पायर्ड थी. बता दें, इस फिल्म में Anil Kapoor और Juhi Chawla भी लीड कास्ट में थे. साथ ही फिल्म में Salman Khan ने भी एक छोटा सा कैमियो किया था


Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya Unknown Facts In Hindi: आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें


इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2012 में Nuvva Nena नाम से Telugu फिल्म इंडस्ट्री में दीवाना मस्ताना फिल्म का रीमेक भी बनाया जा चुका है.

 

2. Bade Miyan Chhote Miyan (1998)

 

1998 में Govinda और Amitabh Bachchan स्टारर बड़े मियां छोटे मियां रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी David Dhawan ने ही किया था. ये फिल्म Shahrukh Khan की फिल्म Kuch Kuch Hota Hai के साथ रिलीज़ हुई थी


इसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिज़नेस किया था और साल 1998 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी. आपको बता दें, इस फिल्म के काफी सारे सीन Will Smith की एक्शन फिल्म Bad Boys से कॉपी किये गए थे.


Drishyam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Mohanlal 2013 Malyalam


3. Kyo Kii... Main Jhuth Nahin Bolta (2001)

 

David Dhawan के डायरेक्शन में बनी Kyo Kii... Main Jhuth Nahin Bolta साल 2001 में रिलीज़ हुई थी. हालांकि बाकि फिल्मों की तरह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी बड़ी हिट नहीं हुई लेकिन आपको बता दें, इस फिल्म का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था. क्योंकि इस फिल्म का पूरा प्लाट साल 1997 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म Liar Liar से इंस्पायर्ड था.

 

4. Partner (2007)

 

Did you know? These movies of Govinda were remade from Hollywood & South Film Industry

साल 2007 में David Dhawan ने Govinda और Salman Khan को लेकर फिल्म Partner बनाई थी. ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2007 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी


लेकिन आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म की स्टोरीलाइन पूरी तरह साल 2005 में रिलीज़ हुई Hollywood सुपरस्टार Will Smith की फिल्म Hitch से कॉपी की गई थी. हालांकि इस मामले को लेकर उस टाइम पर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी.


Suhaag Unknown Facts In Hindi: सुहाग से जुड़ी 13 अनसुनी और रोचक बातें


5. Hero No. 1 (1997)

 

इन सब के अलावा साल 1997 में रिलीज़ हुई David Dhawan के डायरेक्शन में बनी Comedy-Drama फिल्म Hero No. 1 का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था. बल्कि ये पूरी फिल्म साल 1972 में रिलीज़ हुई Bollywood सुपरस्टार Rajesh Khanna सर की फिल्म Bawarchi का Revised वर्जन था. बल्कि आप इसे मॉडर्न जमाने की बावर्ची भी कह सकते हैं


Hero No. 1 ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. Hero No. 1 की जबरदस्त सक्सेस के बाद इस फिल्म का रीमेक Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. साल 2000 में ये फिल्म Goppinti Alludu नाम से रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में तेलुगू सुपरस्टार Nandamuri Balakrishna नजर आये थे.


Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil


दोस्तों, ये तो गोविंदा की कुछ ऐसी चुनिंदा और सुपरहिट फिल्में थीं जो हॉलीवुड या बाकि फिल्मों की रीमेक थीं. इनके अलावा भी गोविंदा की कई ऐसी फिल्में हैं जो हॉलीवुड के अलावा साउथ इंडियन फिल्मों से कॉपी की गई थीं. आइये अब इनके बारे में जानते हैं.

 

Govinda's Superhit Films, which were remade from South Film Industry

 

1. Aankhen (1993)

 

साल 1993 में Govinda और Chunky Pandey स्टारर फिल्म Ankhen रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में गोविंदा डबल रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन भी David Dhawan ने ही किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 


इतना ही नहीं ये 1993 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का पूरा प्लाट साल 1977 में रिलीज़ हुई Kannada फिल्म Kittu Puttu से इंस्पायर्ड था. इस बारे में आपमें से काफी लोग नहीं जानते होंगे


Total Dhamaal Movie Unknown Facts In Hindi: टोटल धमाल फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें


आंखें फिल्म की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए साल 1995 में Telugu लैंग्वेज में Pokiri Raja नाम से इस फिल्म का रीमेक भी बनाया गया. इस फिल्म में Telugu सुपरस्टार Venkatesh नजर आये थे.

 

2. Raja Babu (1994)

 

दोस्तों, 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म Raja Babu का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था. बता दें, Govinda और Karishma Kapoor स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन भी David Dhawan ने ही किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. लेकिन ये फिल्म भी साउथ की रीमेक निकली. जी हां, ये फिल्म साल 1992 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म Raasukutti की रीमेक थी.


Chinna Mapillai Movie & It’s All Remake Movies List – Chinna Alludu, Coolie Raja & Coolie No. 1


3. Coolie No. 1 (1995)

 

Did you know? These movies of Govinda were remade from Hollywood & South Film Industry

साल 1995 में Govinda और Karishma Kapoor स्टारर Coolie No. 1 रिलीज़ हुई थी जिसे David Dhawan ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म में स्टारकास्ट की दमदार एक्टिंग और शानदार म्यूजिक के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इतना ही नहीं धीरे-धीरे इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि बाद में इस फिल्म को बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों के बीच जगह मिली


इतना ही नहीं अब इस फिल्म का नाम बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों के बीच भी लिया जाता है. बता दें, गोविंदा को फिल्म में उनकी बेतरीन परफॉरमेंस के लिए Star Screen Awards की तरफ से ‘Performer of the Decade’ का अवॉर्ड भी दिया गया था. बता दें, ये फिल्म 1993 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Chinna Mapillai की रीमेक थी


Yevadu Unknown Facts In Hindi: येवडु से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें


बता दें, कुली नंबर 1 की सक्सेस को देखते हुए डेविड धवन ने अपने बेटे Varun Dhawan को लेकर Coolie No. 1 नाम से इस फिल्म का एक और रीमेक बनाया था लेकिन ये फ़िल्म ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई.

 

4. Saajan Chale Sasural (1996)

 

David Dhawan ने Govinda, Karishma Kapoor और Tabu को लेकर फिल्म Saajan Chale Sasural भी बनाई थी. ये फिल्म 1996 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही और उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. आप में से काफी लोगों को ये बात मालूम होगी कि ये फिल्म 1992 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Allari Mogudu की रीमेक थी.


Bhagam Bhag Unknown Facts In Hindi: भागम भाग फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


5. Bhagam Bhag (2006)

 

दोस्तों, गोविंदा की इन सभी सुपरहिट फिल्मों में Bhagam Bhag इकलौती ऐसी फिल्म है जिसका डायरेक्शन डेविड धवन ने नहीं बल्कि Priyadarshan ने किया था. इस फिल्म में Govinda के साथ Akshay Kumar भी नजर आये थे. साल 2006 में रिलीज़ हुई ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी


आपको बता दें, इस फिल्म की स्टोरी भी ओरिजिनल नहीं थी बल्कि इस फिल्म का पूरा प्लाट 1995 में रिलीज़ हुई Malayalam Comedy फिल्म Mannar Mathai Speaking से पूरी तरह इंस्पायर्ड था. इतना ही नहीं इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन 1963 में रिलीज़ हुई American Comedy फिल्म It's a Mad, Mad, Mad, Mad World से कॉपी किया गया था. 


दोस्तों, भागम भाग की सक्सेस के बाद 2008 में इस फिल्म का रीमेक Telugu लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Brahmanandam Drama Company नाम से रिलीज़ हुई थी जो पूरी तरह भागम भाग से ही इंस्पायर्ड थी.


देखिये वीडियो :


इनमे से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ