Padmaavat Movie Trivia & Interesting Facts in Hindi: आज की पोस्ट में हम बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावत’ से जुड़ी 20 ऐसी अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.
Padmaavat Movie Star Cast
Deepika Padukone as Padmavati
Shahid Kapoor as Ratan Singh
Ranveer Singh as Alauddin Khalji
Aditi Rao Hydari as Mehrunisa
Jim Sarbh as Malik Kafur
Raza Murad as Jalal-ud-din Khalji
Based on Padmavat
Directed by Sanjay Leela
Bhansali
Produced by Sanjay Leela
Bhansali, Sudhanshu Vats & Ajit Andhare
Music by Sanjay Leela Bhansali
Padmaavat Movie Unknown Facts In Hindi, Budget, Box Office Collection
Interesting Trivia, Review, Revisit, Cast & Verdict, 2018 Bollywood Film
1. ‘पद्मावत’ हिंदी लैंग्वेज
में बनी एक पीरियड-ड्रामा फिल्म थी जो 25 जनवरी 2018 में रिपब्लिक
डे के मौके पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर
सिंह लीड रोल में नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में अदिति राव हैदरी, जिम सर्भ और
रजा मुराद जैसे कई बड़े एक्टर्स भी नजर आये थे.
2. इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था जो अपने करियर में कई बड़ी फिल्में बना चुके हैं. ‘पद्मावत’ से पहले इन्होने सलमान खान और अजय देवगन के साथ हम दिल दे चुके सनम, शाहरुख़ खान के साथ देवदास, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ गोलियों की रासलीला राम-लीला और बाजीराव मस्तानी जैसे कई फिल्में बनाई हैं.
इसके अलावा ‘पद्मावत’ फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो इस फिल्म को संजय लीला भंसाली, सुधांशु वत्स और अजित अंधारे ने मिलकर प्रोड्यूस किया था.
Mission Mangal Movie Unknown Facts In Hindi: मिशन मंगल फिल्म से जुड़ी 18 अनसुनी और रोचक बातें
3. इस फिल्म का म्यूजिक खुद संजय लीला भंसाली ने ही कंपोज़ किया था. फिल्म में 6 गाने थे और सभी गाने उस साल सुपरहिट हुए थे. खासकर फिल्म का गाना ‘घूमर’ उस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था जो करीब 27 हफ़्तों तक टॉप 20 गानों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा था.
बता दें, एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि ये गाना उनके करियर का सबसे डिफिकल्ट गाना था, जिसे शूट करने में पूरे 4 दिन लग गए थे. आपको बता दें, फिल्म के बेहतरीन म्यूजिक के लिए संजय लीला भंसाली को उस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और नेशनल अवॉर्ड्स की तरफ से बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था.
इनके अलावा फिल्म के गाने ‘घूमर’ के लिए
श्रेया घोषाल को फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड और अरिजीत
सिंह को ‘बिंटे दिल’ गाने के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
4. ‘पद्मावत’ की रियल स्टोरी सबसे पहले सूफी पोएट मलिक मुहम्मद जायसी के द्वारा 1540 ईस्वी में लिखी गई थी. ये पोएम अवधी लैंग्वेज में लिखी गई थी जिसे संजय लीला भंसाली ने हिंदी भाषा में बड़े पर्दे पर उतारा.
इसके बाद भी वो रानी पद्मावती को पाने में असफल रहता है. क्योंकि रतन सिंह के मारे जाने के बाद रानी पद्मावती के साथ राज्य की सभी महिलाएं जौहर कर लेती हैं और अपनी जान दे देती हैं. पद्मावती की कहानी इससे पहले काफी लोगों ने जरूर पढ़ी थी लेकिन बड़े पर्दे पर इस पर बनाई गई फिल्म लोगों को काफी पसंद आई.
Super 30 Movie Unknown Facts In Hindi: सुपर 30 फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
5. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 10 में से 7 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है. हालांकि फिल्म की रिलीज़ के टाइम कई कंट्रोवर्सी हुई थीं जिनके चलते देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे.
इसी वजह से ये फिल्म कई जगह
रिलीज़ ही नही हो पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म देश के करीब
70% सिनेमाघरों में ही रिलीज़ हो पाई थी जिसकी वजह से मेकर्स को काफी लोस हुआ था. इन
सबके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस
कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:
Padmaavat Movie Budget : 190 करोड़ रूपये
Padmaavat Movie Office Collection (India) : 302 करोड़ रूपये
Padmaavat Movie Box Office Collection (Worldwide) : 585 करोड़ रूपये
इनमे से रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, जिम सर्भ को नेगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जैसे अवॉर्ड्स शामिल हैं.
Singham Movie Unknown Facts In Hindi: सिंघम फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
7. ‘पद्मावत’ के बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स की बात करें तो ये उस समय की सबसे ज्यादा महंगी बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. इतना ही नहीं ये इंडिया के पहली ऐसी फिल्म भी थी जो आईमैक्स 3डी फॉर्मेट में रिलीज़ की गई थी.
इसके अलावा ये फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ थी जिसने दुनियाभर में 587 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Golmaal Again Movie Unknown Facts In Hindi: गोलमाल अगेन फिल्म से जुड़ी 18 अनसुनी और रोचक बातें
इसके अलावा ‘पद्मावत’ अभी तक ऑलटाइम 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने बॉलीवुड फिल्म भी है. बता दें, ऑलटाइम सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर आमिर खान स्टारर दंगल, दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान, तीसरे नंबर पर आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार, चौथे नंबर पर आमिर खान की फिल्म पीके, सलमान खान की फिल्म सुल्तान पांचवें नंबर पर है और छठे नंबर पर रणबीर कपूर स्टारर संजू है.
8. सबसे पहले इस फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ फाइनल हुआ था और इस फिल्म की रिलीज़ डेट 1 दिसंबर 2017 फाइनल की गई थी. लेकिन करणी सेना के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में फिल्म को लेकर काफी सारे विरोध प्रदर्शन हुए थे जिसके चलते इस फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ानी पड़ी.
इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान भंसाली और दीपिका को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. एक बार देर रात कोल्हापुर फोर्ट में फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो कुछ लोगों ने आकर वहाँ तोड़ फोड़ मचाई और सेट पर रखे काफी सारे कॉस्टयूम भी जला दिए थे.
इसी वजह से कई एनिमल्स को चोट पहुंची थी. इन सब के अलावा कुछ मुस्लिम लीडर्स ने भी फिल्म का विरोध किया था, जिनका कहना था कि मेकर्स ने जनता के सामने अलाउद्दीन खिलजी को गलत तरीके से पेश किया है.
Good Newwz Movie Unknown Facts In Hindi: गुड न्यूज फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
बता दें, ये सभी प्रदर्शनकारी फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद जब मेकर्स ने सभी प्रदर्शनकारियों से बात की तो वो इस बात पर राजी हुए कि भंसाली को उनकी फिल्म ‘पद्मावती’ का नाम बदलना पड़ेगा.
इसके बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम ‘पद्मावत’ रखने का फैसला लिया और कई सीन्स में बदलाव भी किये. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों से होने वाले नुकसान से बचने के लिए मेकर्स ने 160 करोड़ रूपये का बीमा भी करवाया था. ताकी फ्यूचर में होने वाले नुकसान को कवर किया जा सके.
Housefull 4 Movie Unknown Facts In Hindi: हाउसफुल 4 फिल्म से जुड़ी 25 अनसुनी और रोचक बातें
इन सब के बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट 25 जनवरी 2018 फाइनल की थी. हालांकि इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी की रिलीज़ डेट पहले से ही फिक्स थी. ‘पद्मावत’ की रिलीज़ डेट फिक्स होने के तुरंत बाद ही ‘अय्यारी’ के मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाकर 16 फरवरी 2018 कर दी.
इसके बाद संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार से मुलाक़ात की और उनसे उनकी फिल्म पैडमैन की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की. इस पर अक्षय कुमार मान गए और उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाकर 9 फरवरी 2018 कर दी.
इसके बाद देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते सेंसर बोर्ड को फिल्म में से कई सीन काटने पड़े, जिसके बाद ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो पाई थी.
Titanic Movie Unknown Facts In Hindi: टाइटैनिक फिल्म से जुड़ी 35 अनसुनी और रोचक बातें
9. बता दें, ‘पद्मावत’ संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसे वो काफी पहले बनना चाहते थे. इन्होने साल 1988 में श्याम बेनेगल के साथ टीवी सीरीज ‘भारत एक खोज’ में बतौर असिस्टेंट एडिटर काम किया था.
इस सीरीज में एक एपिसोड ‘पद्मावत’ भी दिखाया गया था जिसमे
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई थी. इसके
बाद से उन्होंने ठान ली थी कि वो फिल्म ‘पद्मावत’ बनायेंगे.
10. इसके बाद जब संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया तो उन्होंने फैसला लिया कि वो सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेकर ‘पद्मावत’ बनायेंगे. इस बारे उन्होंने दोनों से बात भी की थी.
ऐश्वर्या फिल्म में सिर्फ एक शर्त पर काम करने को तैयार थी कि अगर भंसाली फिल्म में सलमान खान को ही लेना चाहते हैं तो उन्हें अलाउद्दीन खिलजी का रोल दे दें. क्योंकि वो सलमान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहती थीं.
इसके बाद जब भंसाली ने सलमान से इस बारे में बात की तो उन्होंने खिलजी का रोल करने से मना कर दिया. वैसे भी सलमान फिल्मों में नेगेटिव रोल हमेशा ही ठुकराते आ रहे हैं. इसी वजह से ये फिल्म उस टाइम पर नहीं बन पाई.
Kick Movie Unknown Facts In Hindi: किक फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
11. इसके काफी टाइम बाद संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ साल 2013 में फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ और साल 2015 में ‘बाजीराव मस्तानी’ बनाई. ये दोनों ही फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट रही.
इसी के चलते साल 2016 में भंसाली ने रणवीर सिंह को अलाउद्दीन खिलजी का रोल और दीपिका पादुकोण को रानी पद्मावती का रोल ऑफर किया.
दोनों ही ये रोल करने के लिए मान गए हालांकि फिल्म में दोनों का साथ में एक भी सीन नहीं दिखाया गया है. रणवीर और दीपिका के बाद रावल रतन सिंह के रोल के लिए भंसाली ने शाहिद कपूर को चुना.
Chhichhore Movie Unknown Facts In Hindi: छिछोरे फिल्म से जुड़ी 13 अनसुनी और रोचक बातें
12. संजय लीला भंसाली ने स्टारकास्ट फाइनल होने से पहले रावल रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी वाले रोल के लिए शाहरुख़ खान से बात की थी लेकिन उन्होंने दोनों ही रोल के लिए मना कर दिया था.
इनके अलावा शाहिद कपूर को
फाइनल करने से पहले रावल रतन सिंह के रोल के लिए ऋतिक रोशन और फवाद खान से भी बात
की गई थी. लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से भंसाली और इन दोनों के बीच बात नहीं बन
पाई. बाद में ये रोल शाहिद कपूर के पास चला गया.
13. फिल्म ‘पद्मावत’ में अपने रोल के लिए शाहिद कपूर ने कई इंटरव्यू में बताया था कि ये उनके करियर का सबसे चैलेंजिंग रोल था. इस रोल के लिए उन्होंने करीब 40 दिनों तक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी.
Bajrangi Bhaijaan Unknown Facts In Hindi: बजरंगी भाईजान से जुड़ी 23 अनसुनी और रोचक बातें
इसके साथ
ही उन्होंने कई दिनों तक तलवार चलाने की ट्रेनिंग भी ली थी. इसके अलावा आपकी
जानकारी के लिए ये भी बता दें कि फिल्म ‘पद्मावत’ में संजय लीला भंसाली के साथ
शाहिद कपूर ने पहली बार काम किया था. इसके अलावा शाहिद कपूर रणवीर सिंह और दीपिका
पादुकोण के साथ भी पहली बार ही एक साथ दिखे थे.
14. शाहिद कपूर के अलावा अलाउद्दीन खिलजी के रूप में ये रणवीर सिंह के करियर का पहला नेगेटिव रोल था, जिसे उहोने बखूबी निभाया. फिल्म की शूटिंग से पहले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह को कुछ डार्क फिल्मों की डीवीडी और कुछ बुक्स भी पढ़ने के लिए दीं थीं.
इन बुक्स में हिटलर जैसे इतिहास के कई क्रूर शासकों की किताबें थीं. इतना ही नहीं अपने किरदार में आने के लिए रणवीर सिंह ने खुद को 21 दिनों तक के लिए अपने अपार्टमेंट में बंद कर लिया था.
Race Gurram Unknown Facts In Hindi: रेस गुर्रम फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें
इससे उन्हें शूटिंग में तो काफी मदद मिली लेकिन कई बार वो अपने किरदार में इतना खो जाते थे कि डॉक्टर्स की मदद लेनी पड़ती थी. यहाँ तक कि फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में रणवीर सिंह को काफी चोट आई थी लेकिन वो शूटिंग में इतना खो गए कि उन्हें ये भी पता नहीं चला कि उनका खून निकल रहा है.
भंसाली को जैसे ही पता चला तो उन्होंने तुरंत
शूटिंग रोकी और रणवीर को हॉस्पिटल पहुंचाया. बताया जाता है फिल्म की कम्पलीट
शूटिंग खत्म होने के बाद रणवीर सिंह को पूरी तरह से ठीक होने में काफी टाइम लग गया
था.
15. बता दें, फिल्म में रणवीर सिंह का अलाउद्दीन खिलजी वाला लुक हॉलीवुड फिल्म ‘द हॉबिट’ सीरीज के करैक्टर थोरिन ओकेंशील्ड से काफी मिलता जुलता था. इसी वजह से फिल्म की रिलीज़ के टाइम सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह पर बनाए गए काफी सारे जोक्स और मीम्स खूब वायरल हुए थे.
16. फिल्म में अदिति राव हैदरी ने अलाउद्दीन खिलजी की पहली पत्नी मेहरुनिसा का रोल प्ले किया था. बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने संजय लीला भंसाली को अदिति का नाम सजेस्ट किया था जिसके बाद भंसाली ने जया बच्चन की बात मान ली और उन्हें फिल्म में ले लिया.
इसके आलावा आपकी जानकारी
के लिए भी बता दें, कि अदिति राव हैदरी फिल्म की एकलौती ऐसी मेंबर थीं जो रियल
लाइफ में भी रॉयल फैमिली से बेलोंग करती हैं.
17. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के समय रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि दीपिका पादुकोण ने पद्मावती के रोल के लिए करीब 12 करोड़ रूपये की फीस ली थी. इसके बाद दीपिका बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं. वैसे भी दीपिका इस फिल्म में लीड रोल में थीं, इसलिए उनका ज्यादा फीस लेना लाज़मी था.
iSmart Shankar Movie Unknown Facts In Hindi: स्मार्ट शंकर फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें
19. फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि अलाउद्दीन खिलजी धोखे से महाराजा रतन सिंह को बंदी बनाकर दिल्ली ले जाता है. इसके बाद रानी पद्मावती रतन सिंह के 2 ईमानदार सैनिक गोरा और बादल को अपने साथ दिल्ली लेकर जाती है और रतन सिंह को छुड़वाकर अपने साथ वापिस ले आती है.
लेकिन मलिक मुहम्मद
जायसी की पोएम में ये बताया गया है कि रावल रतन को छुड़वाने के लिए पद्मावती नहीं
बल्कि गोरा और बादल अपने कुछ सैनिको के साथ दिल्ली गए थे.
20. फिल्म में पद्मावती को सिंघल के राजा की
बेटी के रूप में दिखाया गया है जबकि मलिक मुहम्मद जायसी की पोएम में पद्मावती सिंघल
के राजा की बहन होती है. इतना ही नहीं पोएम में ये भी दिखाया गया है कि रावल रतन
सिंह और सिंघल के राजा के बीच चैस का गेम होता है जिसमे सिंघल के राजा हार जाते
हैं.
बोनस जानकारी : दोस्तों, यूं तो फिल्म में सभी ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी लेकिन फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में संजय लीला भंसाली दीपिका पादुकोण की परफॉरमेंस से बेहद खुश हुए थे.
इसलिए सीन कम्पलीट होने के तुरंत बाद उन्होंने खुश होकर दीपिका को सेट पर ही 500 रूपये का एक नोट दिया था. इस बारे में भंसाली ने खुद एक इंटरव्यू में भी बताया था.
देखिये वीडियो :
0 टिप्पणियाँ