Adsense

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains – Part 2

देखिये क्या हुआ जब हीरो बने विलेन – पार्ट 2

 

दोस्तों, Bollywood फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमे अक्सर लीड हीरो का रोल करने वाले एक्टर्स ने नेगेटिव रोल प्ले किये हैं. इनमे से कई एक्टर तो अपने इन्ही रोल्स से लाइमलाइट में आये और काई बार तो दूसरे लीड एक्टर भी भारी पड़े

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2


आज की इस पोस्ट में हम Bollywood के उन्ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जो वैसे तो लीड हीरो के रोल्स के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन्होने बड़े पर्दे पर कई बार नेगेटिव रोल प्ले करने के बाद ऑडियंस को Surprise कर दिया.


देखिये विडियो :



दोस्तों, ये इस सीरीज का दूसरा पार्ट है. जिन लोगों ने इस सीरीज का पहला पार्ट अभी तक नहीं देखा है तो मैं आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की पहले आप इस सीरीज का पहला पार्ट जरूर देखें. इसका पहला पार्ट भी काफी रोचक है जिसे हमारे प्यारे सपोर्टर्स ने खूब प्यार दिया है. उम्मीद ये सेकंड पार्ट भी आपको उतना ही पसंद आएगा.


Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains


Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2

 

1. Aamir Khan

 

सबसे पहले बात करते हैं Aamir Khan के बारे में जिन्होंने अभी तक मैक्सिमम पॉजिटिव रोल ही किये हैं और अपने करियर में कई ऐसी फ़िल्में दीं हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम किये हैं. इसके साथ ही आमिर को नेगेटिव रोल के लिए भी जाना जाता है

 

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2

क्योंकि साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म Dhoom 3 में आमिर नेगेटिव रोल में नजर आये थे. इस फिल्म में इन्होने डबल रोल प्ले किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी All Time Blockbuster हुई थी


Vikram Vedha Movie Unknown Facts In Hindi


इसके अलावा Tamil ब्लॉकबस्टर फिल्म Vikram Vedha के Hindi रीमेक में भी आमिर खान काम करने वाले थे. इस फिल्म में आमिर को नेगेटिव किरदार में देखा जाता लेकिन एंड मौके पर आमिर इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए और इनकी जगह Hrithik Roshan को ले लिया गया.

 

2. Riteish Deshmukh

 

दोस्तों, अब बात करेंगे Riteish Deshmukh के बारे में, जो मैक्सिमम कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हालाँकि रितेश को बतौर लीड एक्टर ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई लेकिन फिर भी ये बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स में एक माने जाते हैं

 

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2

दोस्तों, लीड हीरो के अलावा इन्हें नेगेटिव रोल में भी देखा जा चुका है. साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म Ek Villain में रितेश को विलेन के रोल में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी


Ek Villain Unknown Facts In Hindi


इतना ही नहीं रितेश देशमुख की बेहतरीन परफॉरमेंस को देखते हुए उन्हें उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गए थे. एक विलेन के अलावा फिल्म Marjaavaan में भी रितेश ने नेगेटिव रोल प्ले किया था


Marjaavaan Movie Unknown Facts In Hindi


इस फिल्म में उन्होंने के एक बौने का किरदार निभाया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

 

3. Ranveer Singh

 

लिस्ट में अगला नाम आता है Ranveer Singh का जिन्होंने बेहद ही कम समय में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. वैसे तो इन्होने अभी तक लगभग सभी फिल्मों में लीड हीरो वाले रोल किये हैं लेकिन फिल्म Padmaavat में इन्हें नेगेटिव रोल में देखा गया था जो 2018 में रिलीज़ हुई थी

 

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2

इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले किया था. फिल्म में इनके अलावा Shahid Kapoor और Deepika Padukone भी नजर आये थे


Padmaavat Movie Unknown Facts In Hindi


ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster हुई थी. साथ ही रणवीर सिंह को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे.

 

4. Vivek Oberoi

 

अब बात करेंगे Bollywood के एक और टेलेंटेड एक्टर Vivek Oberoi के बारे में, जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन रोल किये हैं लेकिन इन्हें अपना टेलेंट दिखाने के लिए बड़े मौके बहुत ही कम मिल पाए हैं

 

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2

वैसे तो इन्होने अभी तक कॉमेडी, एक्शन और रोमांटिक फ़िल्में की हैं लेकिन कई फिल्मों में इन्हें नेगेटिव रोल में भी देखा जा चुका है. बल्कि सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं ये साउथ इंडिया की भी कई फिल्मों में नेगेटिव रोल कर चुके हैं


Top 10 South Indian Stars Who Failed To Create Their Magic In Bollywood


अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो ये साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म Shootout at Lokhandwala में नेगेटिव रोल में नजर आये थे. हालांकि इस फिल्म में और भी कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे लेकिन विवेक ओबेरॉय की परफॉरमेंस ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आई थी


इतना ही नहीं विवेक की जबरदस्त परफॉरमेंस के चलते उन्हें उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गए थे. Shootout at Lokhandwala के अलावा विवेक ओबेरॉय ऋतिक रोशन की फिल्म Krrish 3 में विलेन के रोल में देखा जा चुका है और इस फिल्म में विवेक की परफॉरमेंस को ऑडियंस की तरफ से काफी तारीफ मिली थी.

 

5. Nana Patekar

 

दोस्तों, अब बात करेंगे बॉलीवुड के एक और बेहतरीन और टेलेंटेड एक्टर Nana Patekar साहब के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में की और ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते. 

 

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2

बतौर लीड एक्टर तो इन्होने खूब वाहवाही लूटी ही थी लेकिन इसके साथ-साथ ये नेगेटिव रोल में भी ऑडियंस के बीच अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाब रहे. बॉलीवुड के अलावा इन्हें साउथ की भी कई फिल्मों में देखा जा चुका है. 


10 Bollywood Movies That Were Shelved or Never Released


बॉलीवुड में इनके कुछ चुनिन्दा नेगेटिव रोल के बारे में बात करें तो इन्हें Angaar, Agni Sakshi, Shakti और Apaharan जैसी फिल्मो में विलेन के तौर पर देखा जा चुका है. दोस्तों, वैसे तो नाना पाटेकर साहब ने सभी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है लेकिन बतौर विलेन इन्हें Angaar, Agni Sakshi और Apaharan के लिए कई सारे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. 


इन सब के अलावा नाना पाटेकर साहब को Tamil सुपरस्टार Rajinikanth सर के साथ फिल्म Kaala में भी नेगेटिव किरदार में देखा चुका है और इस फिल्म में भी नाना पाटेकर साहब की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें Ananda Vikatan Cinema Awards की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड दिया गया था.

 

6. Rishi Kapoor

 

लिस्ट में अब नाम आता है बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Rishi Kapoor साहब का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की और मैक्सिमम फिल्मों में इन्हें लीड हीरो के तौर पर ही देखा गया है

 

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2

अगर इनके विलेन वाले रोल्स की बात करें तो इन्हें 1974 में रिलीज़ हुई फिल्म Zehreela Insaan में नेगेटिव किरदार में देखा गया था. इसके बाद इन्हें Khoj, Agneepath और D-Day में भी विलेन रोल में देखा  जा चुका है


Nagina Unknown Facts In Hindi


हालांकि ऋषि कपूर साहब की परफॉरमेंस सभी फिल्मों में दमदार थी लेकिन फिल्म अग्निपथ में इनके द्वारा निभाया गया Rauf Lala वाला किरदार ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आया था. बल्कि ऋषि कपूर साहब को उनकी दमदार परफॉरमेंस के लिए उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गए थे.

 

7. Emraan Hashmi

 

दोस्तों, इस लिस्ट में एक नाम Emraan Hashmi का भी है जिन्होंने नेगेटिव रोल्स काफी कम किये हैं लेकिन इन चुनिंदा नेगेटिव रोल्स से ही इन्होने खूब तारीफ लूटी है

 

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2

अक्सर फिल्मों में लीड रोल में नजर आने वाले इमरान हाश्मी को साल 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म Gangster में नेगेटिव रोल में देखा गया था. इस फिल्म में इमरान हाश्मी के अलावा Kangana Ranaut और Shiney Ahuja भी नजर आये थे


Once Upon a Time in Mumbai Dobaara Unknown Facts In Hindi


इसके बाद इमरान हाश्मी को साल 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म Once Upon a Time in Mumbaai में भी नेगेटिव रोल में देखा गया था. इस फिल्म में लीड रोल में Ajay Devgn थे जबकि इमरान को विलेन के रोल में देखा गया थाहालांकि इमरान ने फिल्म में काफी दमदार किरदार निभाया था लेकिन इसके लिए उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं मिल पाया. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक Salman Khan की Much Awaited फिल्म Tiger 3 में इमरान को नेगेटिव रोल में देखा जायेगा. हालांकि इस बारे में अभी तक ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

 

8. Jackie Shroff

 

लिस्ट में अगला नाम है Bollywood के एक और टेलेंटेड एक्टर Jackie Shroff का जो बॉलीवुड के साथ-साथ कई साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. जहाँ इन्होने कई लीड हीरो वाले रोल किये हैं वहीँ कई फिल्मों में ये विलेन भी बन चुके हैं. 

 

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2

बॉलीवुड में इनके नेगेटिव रोल की बात करें तो इन्होने Mission Kashmir, Farz, Bhagam Bhag, Apna Sapna Money Money, Housefull 3 और Naksha जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाये हैं. 


Bhagam Bhag Unknown Facts In Hindi


नेगेटिव रोल में इन्हें आखिरी बार पिछले साल रिलीज़ हुई Akshay Kumar स्टारर Sooryavanshi में देखा गया था. फिल्म में इनके अलावा Ajay Devgn और Ranveer Singh भी नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. 


इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर Rohit Shetty ने मेन विलेन Omar Hafeez यानि जैकी श्रॉफ को बचा लिया है. उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग फिल्म Singham 3 में अजय देवगन और जैकी श्रॉफ के बीच भिंडत दिखाई जा सकती है.

 

दोस्तों, लीड हीरो के अलावा बॉलीवुड में ऐसी कई हेरोइन भी हैं जिन्होंने बड़े परदे पर विलेन के रोल प्ले किये हैं. आइये अब इनके बारे में भी बात कर लेते हैं.

 

9. Kajol

 

अगर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसस की बात करें जिन्होंने लीड हेरोइन के साथ-साथ विलेन के रोल भी प्ले किये हैं तो इनमे सबसे पहले नाम आता है Kajol का जिन्हें 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म Gupt में नेगेटिव रोल में देखा गया था. 

 

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2

हालाँकि फिल्म में लीड रोल में Bobby Deol और Manisha Koirala थे लेकिन काजोल ने अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस के चलते बाजी मार ली थी. 


Humraaz Unknown Facts In Hindi


इतना ही नहीं काजोल को उनके विलेन वाले रोल के लिए उस साल Filmfare की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था. बता दूं, आज भी इस फिल्म का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों के बीच लिया जाता है.

 

10. Priyanka Chopra

 

काजोल के बाद अब बात करते हैं Priyanka Chopra के बारे में जिन्होंने Bollywood के साथ-साथ Hollywood में भी खूब नाम कमाया है. वैसे तो बड़े परदे पर प्रियंका अक्सर बतौर लीड एक्ट्रेस ही नजर आती हैं लेकिन इन्हें विलेन के रोल में भी देखा जा चुका है. 

 

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies – Part 2

जी हां, 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म Aitraaz आप सभी ने जरूर देखी होगी. वैसे तो इस फिल्म में लीड रोल में Akhay Kumar और Kareena Kapoor नजर आये थे लेकिन Priyanka को फिल्म में नेगेटिव रोल में देखा गया था. 


Krrish Movie Unknown Facts In Hindi


फिल्म में इनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी और अपनी दमदार परफॉरमेंस के चलते उन्हें उस साल कई सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे. 


ऐतराज के अलावा प्रियंका को 7 Khoon Maaf में भी नेगेटिव रोल में देखा जा चुका है. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नहीं हो पाई थी लेकिन इस फिल्म के लिए भी प्रियंका ने कई अवॉर्ड जीते थे.

 

दोस्तों, इनमे से नेगेटिव रोल में आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ