Adsense

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies

 

दोस्तों, Bollywood फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमे अक्सर लीड हीरो का रोल करने वाले एक्टर्स ने नेगेटिव रोल प्ले किये हैं. इनमे से कई एक्टर तो अपने इन्ही रोल्स से लाइमलाइट में आये और काई बार तो दूसरे लीड एक्टर भी भारी पड़े


Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains For Movies

आज की इस पोस्ट में हम Bollywood के उन्ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जो वैसे तो लीड हीरो के रोल्स के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन्होने बड़े पर्दे पर कई बार नेगेटिव रोल प्ले करने के बाद ऑडियंस को Surprised कर दिया.


देखिये विडियो :


1. Akshay Kumar

 

सबसे पहले बात करते हैं Akshay Kumar के बारे में जिन्होंने अभी तक अपने करियर में कई नेगेटिव किरदार निभाये हैं और लगभग सभी किरदारों में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सुलझे हुए कलाकारों में से एक है. उनके पास हमेशा एक के बाद एक फिल्म होती है

 

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

यहाँ तक कि वे उन 2 में से एक बॉलीवुड स्टार हैं, जिन्होंने फोर्ब्स की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में जगह बनाई. इनके नेगेटिव रोल्स के बारे में बात करें तो अक्षय को विलेन के रोल में पहली बार 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म Aftlatoon में देखा गया था


इस फिल्म में ये डबल रोल में नजर आये थे. इसके बाद इन्हें Khiladi 420, Ajnabee, Blue, Once Upon a Time in Mumbai Dobaara! और Tamil फिल्म 2.0 में विलेन के रोल में देखा जा चुका है


Once Upon a Time in Mumbai Dobaara Unknown Facts In Hindi


साथ ही हालिया रिलीज़ Bachchan Pandey में अक्षय को एक गैंगस्टर के किरदार में भी देखा गया था. इनमे से फिल्म अजनबी के लिए अक्षय को Filmfare की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था. कमेंट में बताइये इनमे से किस फिल्म में अक्षय की परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई.


Jigarthanda Movie & It’s All Remake – Gaddalakonda Ganesh, Bachchan Pandey | Siddharth, Varun Tej, Akshay Kumar


2. Shahrukh Khan

 

दोस्तों, अब बात करेंगे Shahrukh Khan के बारे में, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है. शाहरुख अक्सर अपने पॉजिटिव रोल्स के लिए ही जाने जाते हैं. लेकिन शाहरुख ने अपने करियर में कुछ ऐसी फिल्मों में भी काम किया जिनमें वो जबरदस्त खलनायक की भूमिका में नजर आये

 

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

इन चुनिंदा फिल्मों में उन्होंने नेगेटिव रोल में भी लीड पॉजिटिव रोल के एक्टर से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं थी. इनमे से Darr, Anjaam, Duplicate और Don जैसी फिल्में शामिल हैं


Did you know? These Movies Of Shahrukh Khan Were Remade From Hollywood & Bollywood Film Industry


वैसे तो इन सभी फिल्मों में शाहरुख़ ने जबरदस्त एक्टिंग की थी लेकिन फिल्म अंजाम के लिए उन्हें Filmfare की तरफ से नेगेटिव रोल के लिए Best Actor का अवॉर्ड दिया गया था. आपको नेगेटिव रोल में शाहरुख़ की कौन सी परफॉरमेंस सबसे ज्यादा पसंद आई, कमेंट जरूर करें.

 

3. Sanjay Dutt

 

लिस्ट में अगला नाम आता है Sanjay Dutt का जिन्हें विलेन के रोल में फैंस ने खूब पसंद क्या है. अगर इनके नेगेटिव रोल्स के बारे में बात करें तो इन्हें 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म Khalnayak में नेगेटिव किरदार में देखा गया था

 

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

फिल्म में इन्होने बल्लू का किरदार निभाया था जो उस टाइम काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद ये 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म Vaastav में रघु भाई नाम से एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आये थे


फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और ये संजय दत्त के करियर की बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक रही. बल्कि इसके लिए संजय दत्त को Filmfare की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था


Musafir Movie Unknown Facts In Hindi


इसके अलावा संजय दत्त को Musafir, Agneepath और Panipat में भी नेगेटिव किरदार में देखा जा चुका है. इन सब के अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई Kannada सुपरस्टार Yash की फिल्म K.G.F: Chapter 2 में संजय दत्त ने Adheera नाम से एक खतरनाक विलेन की भूमिका निभाई है जो ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है


साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. इनमें से आपको संजय दत्त का कौन सा किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया, कमेंट जरूर करें.

 

4. Ajay Devgn

 

अब बात करेंगे Bollywood के Singham कहे जाने वाले Ajay Devgn के बारे में. इन्होने भी अपने करियर में कई नेगेटिव किरदार निभाये हैं. शुरुआत में इन्हें फिल्म Hindustan Ki Kasam में देखा गया था

 

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

दरअसल इस फिल्म में ये डबल रोल में नजर आये थे जिसमे से एक में इन्होने टेररिस्ट का रोल प्ले किया था जबकि दुसरे में ये लीड हीरो नजर आये थे. इसके बाद इन्हें Deewangee और Khakee में विलेन के रोल में देखा जा चुका है


Hindustan Ki Kasam Unknown Facts In Hindi


इनमे से दीवानगी फिल्म में उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए अजय देवगन को Filmfare Award, Star Screen Award और Zee Cine Award की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था


Khakee Unknown Facts In Hindi


इन सब के अलावा अजय देवगन Once Upon a Time in Mumbaai में अंडरवर्ल्ड डॉन Sultan Mirza के किरदार में नजर आये थे और ये करैक्टर भी ऑडियंस को काफी पसंद आया था. इनमे से आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा है? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

 

5. Mithun Chakraborty

 

लिस्ट में अब नाम आता है बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार Mithun Chakraborty का जो अपने करियर में कई बड़ी फिल्में कर चुके हैं और मैक्सिमम फिल्मों में इन्हें लीड हीरो के तौर पर ही देखा गया है. अगर इनके विलेन वाले रोल्स की बात करें तो इनमे 2 फिल्मों का नाम सबसे ऊपर है

 

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

एक 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म Jallad थी जिसमे इन्होने डबल रोल प्ले किया था. इस फिल्म में इनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare और Screen Award की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी मिला था


OMG – Oh My God! Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List


इन सब के अलावा 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म OMG – Oh My God! में भी इन्हें विलेन के रोल में देखा गया था और इस करैक्टर को भी काफी तारीफ मिली थी. कमेंट में बताइये इनमे से किस फिल्म में मिथुन सर की परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई.

 

6. Saif Ali Khan

 

दोस्तों, इस लिस्ट में एक नाम Saif Ali Khan का भी है जिन्होंने नेगेटिव रोल्स काफी कम किये हैं लेकिन इन चुनिंदा नेगेटिव रोल्स से ही इन्होने खूब तारीफ लूटी है. अक्सर फिल्मों में लीड रोल में नजर आने वाले सैफ को साल 2006 में रिलीज़ हुई Ajay Devgn स्टारर Omkara में विलेन के रोल में देखा गया था

 

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

इस फिल्म में इनके द्वारा निभाया गया Langda Tyagi वाला किरदार ऑडियंस को खूब पसंद आया और इसके लिए उन्हें Filmfare की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था


Bollywood की 10 Superhit जोड़ियां जो हर किसी की फेवरेट हैं


इसके अलावा 2020 में रिलीज़ हुई Ajay Devgn की ही फिल्म Tanhaji में भी सैफ को नेगेटिव रोल में देखा गया था. इस फिल्म में सैफ ने Udaybhan Singh Rathod नाम से एक किरदार निभाया था और अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare की तरफ से Best Supporting Actor का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे थे. आपको नेगेटिव रोल में सैफ अली खान की कौन सी परफॉरमेंस सबसे ज्यादा पसंद आई, कमेंट जरूर करें.

 

7. Amitabh Bachchan

 

लिस्ट में अगला नाम है Bollywood के शहंशाह और सदी के महानायक Amitabh Bachchan का जो पिछले 5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. बिग बी अपने करियर में केवल पोजिटिव रोल से ही नहीं बल्कि नेगेटिव किरदार से भी सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं

 

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

सबसे पहले इन्हें साल 1971 में रिलीज़ हुई फिल्म Parwana में नेगेटिव रोल में देखा गया था. इसके बाद ये Faraar, Don, Aankhein और Ram Gopal Varma Ki Aag में नेगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं


Sooryavansham Unknown Facts In Hindi


दोस्तों, इनमे से फिल्म डॉन सबसे ज्यादा सक्सेसफुल रही थी जिसमें इन्होंने डबल रोल प्ले किया था और अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए चलते इन्हें उस साल Filmfare की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड भी मिला था. कमेंट बॉक्स में बताइये इनमे आपका फेवरेट रोल कौन सा है?

 

8. Akshaye Khanna

 

अब बात करेंगे बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक Akshaye Khanna के बारे में, जिन्होंने अपने करियर में कई लीड हीरो वाली फिल्में की लेकिन इन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई. इसी दौरान इन्होने कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार भी निभाये जिन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला

 

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

बात करें इनके नेगेटिव किरदारों की तो इन्हें 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म Humraaz में विलेन के रोल में सबसे पहले देखा गया था. इस फिल्म में अक्षय के अलावा Bobby Deol और Amisha Patel भी नजर आये थे


Humraaz Unknown Facts In Hindi


फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी और अक्षय खन्ना को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए IIFA Awards की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था


इसके बाद अक्षय को Race और Dishoom में नेगेटिव किरदारों में देखा जा चुका है. बल्कि फिल्म रेस के लिए भी अक्षय को Screen Awards की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड मिला था. विलेन के तौर पर अक्षय खन्ना की कौन सी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट जरूर करें.

 

9. Suniel Shetty

 

लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के एक और बेहतरीन एक्टर Suniel Shetty साहब का जिन्होंने बतौर लीड एक्टर कई सारी फिल्मों में काम किया है. लीड हीरो के अलावा कई फिल्मो में इन्हें विलेन बनते भी देखा जा चुका है और ऑडियंस को इनकी लगभग सभी परफॉरमेंस खूब पसंद आई हैं

 

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

दोस्तों, 2000 में फिल्म Dhadkan रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Akshay Kumar और Shilpa Shetty नजर आये थे जबकि Suniel Shetty को नेगेटिव रोल में देखा गया था


Border Movie Unknown Facts In Hindi


फिल्म में सुनील शेट्टी की परफॉरमेंस फैंस को खूब पसंद आई थी बल्कि इसके लिए उन्हें Filmfare और Screen Awards की तरफ से नेगेटिव रोल के लिए Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था


सिर्फ धड़कन ही नहीं बल्कि सुनील शेट्टी को Baaz, Rudraksh, Main Hoon Na और Tamil फिल्म Darbar में भी नेगेटिव किरदारों में देखा जा चुका है. लगभग सभी किरदारों में इन्होने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. इनमे से आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा है? आप चाहें तो कमेंट कर सकते हैं.

 

10. John Abraham

 

दोस्तों, लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है टेलेंटेड और हैंडसम एक्टर John Abraham का जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. लीड हीरो के साथ-साथ ये कई फिल्मों में विलेन भी बने हैं

 

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

इनके विलेन वाले रोल्स की बात करें तो इन्हें पहली बार 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म Dhoom में नेगेटिव किरदार में देखा गया था. इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी


फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही और जॉन अब्राहम को उस साल Zee Cine Awards की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके बाद जॉन को Race 2 में बतौर विलेन देखा गया था जबकि इस फिल्म में लीड हीरो Saif Ali Khan थे


लेकिन जॉन की परफोर्मेंस भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. इन सब के अलावा Shootout at Wadala और Mumbai Saga में जॉन ने अंडरवर्ल्ड डॉन का रोल प्ले किया था.

 

दोस्तों, नेगेटिव रोल में आपका फेवरेट करैक्टर कौन है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ