Adsense

10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2021-2022 Complete List

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Bollywood और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच रीमेक का सिलसिला काफी पुराना है. लेकिन रीमेक के मामले में Bollywood आज भी सबसे आगे है जबकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आज भी यूनिक कंटेंट को बढ़ावा दिया जाता है. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की आने वाली उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो साउथ फिल्मों की रीमेक हैं.

 

10 South Indian Movies Getting a Bollywood Remake in 2021-2022

10 South Indian Movies Getting a Bollywood Remake in 2021-2022

 

1. Jersey (2021)

 

दोस्तों, सबसे पहले बात करते हैं Shahid Kapoor की आने वाली फिल्म Jersey के बारे में जो Nani की Telugu फिल्म Jersey की ही रीमेक है. Telugu फिल्म जर्सी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. इसके साथ ही इस फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गए थे

 

10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2021-2022 Complete List

ये फिल्म Hindi में पहले ही डब हो चुकी है बावजूद इसके इसका रीमेक Bollywood में बनाया जा रहा है. शाहिद कपूर स्टारर जर्सी का डायरेक्शन ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Gowtam Tinnanuri ने ही किया है. फिल्म में Shahid Kapoor के अलावा Mrunal Thakur और Pankaj Kapoor भी नजर आयेंगे


Jersey Movie Unknown & Interesting Facts In Hindi: जर्सी फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें


ये फिल्म 5 नवंबर 2021 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जाएगी. इससे पहले शाहिद कपूर ब्लॉकबस्टर फिल्म Kabir Singh में नजर आये थे जो Vijay Deverakonda की Telugu फिल्म Arjun Reddy की रीमेक थी. अब देखना ये है कि क्या कबीर सिंह की तरह जर्सी में भी शाहिद कपूर अपना वही मैजिक दिखा पाएंगे या नहीं?

 

2. Tadap (2021)

 

इस लिस्ट में अगला नाम है Bollywood फिल्म Tadap का, जिससे Suniel Shetty के बेटे Ahan Shetty अपना Bollywood डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म में अहान के साथ Tara Sutaria भी नजर आयेंगी. इस फिल्म की रिलीज़ डेट 24 सितंबर 2021 फाइनल की गई है

 

10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2021-2022 Complete List

ये फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म RX 100 की ऑफिसियल रीमेक है. फिल्म RX 100 की बात करें तो इसमें Kartikeya Gummakonda और Payal Rajput लीड रोल में नजर आये थे


10 Indian Actors Who've Acted In Remake Of Their Own Movies


फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. बहरहाल अहान शेट्टी और तारा सुतारिया मेकर्स की उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा.

 

3. Kaithi Remake

 

इनके अलावा अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में से एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जोकि साल 2019 में रिलीज़ हुई Karthi की Tamil फिल्म Kaithi की रीमेक होगी. Kaithi को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster डिक्लेअर की गई थी. 

 

10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2021-2022 Complete List

हालांकि ये फिल्म Hindi में भी डब हो चुकी है. इसके बावजूद इस फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स रिलायंस एंटरटेनमेंट ने खरीदे हुए हैं. कुछ टाइम पहले अजय देवगन ने इस बारे में ऑफिसियल अनाउंसमेंट की थी कि वो इस फिल्म के रीमेक में काम कर रहे हैं और ये फिल्म 12 फरवरी 2021 में रिलीज़ होगी


Kaithi Movie Unknown Facts In Hindi: कैथी फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


लेकिन कोरोना वायरस की प्रॉब्लम की वजह से इस फिल्म पर काम नहीं हो पाया है. इसलिए अब ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जा सकती है.

 

4. Vikram Vedha Remake

 

दोस्तों, साल 2017 में रिलीज़ हुई Madhavan और Vijay Sethupati स्टारर Tamil फिल्म Vikram Vedha आप सभी ने जरूर देखी होगी. ये फिल्म Hindi लैंग्वेज में भी डब हो चुकी है. फिल्म सभी को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster भी हुई थीइतना ही नहीं इस फिल्म ने उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते थे

 

10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2021-2022 Complete List

इस फिल्म का रीमेक भी Bollywood में बनाया जा रहा है. इस फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Pushkar और Gayatri ही करेंगे. विक्रम वेधा के Hindi रीमेक में Madhavan वाले रोल के लिए Saif Ali Khan को सलेक्ट कर लिया गया हैजबकि Vijay Sethupati की जगह Hrithik Roshan नजर आने वाले हैं


Vikram Vedha Movie Unknown Facts In Hindi: विक्रम वेधा फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें


ये फिल्म भी अगले साल रिलीज़ की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सेतुपति के रोल के लिए सबसे पहले Aamir Khan से बात की गई थी और उन्होंने इसके लिए हां भी कर दी थी लेकिन एंड मूमेंट पर स्क्रिप्ट में चेंज करने की वजह से आमिर इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए.

 

5. F2 - Fun and Frustration

 

Telugu सुपरस्टार Venkatesh और Varun Tej की कॉमेडी फिल्म F2 - Fun and Frustration आपने जरूर देखी होगी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. ये फिल्म Hindi में भी डब हो चुकी है बावजूद इसके इस फिल्म का रीमेक Bollywood में बनाया जा रहा है

 

10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2021-2022 Complete List

इस फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स Bony Kapoor ने खरीदे हुए हैं. फिल्म का डायरेक्शन Anees Bazmee करेंगे और लीड रोल में Arjun Kapoor नजर आएंगे. ये फिल्म भी अगले साल रिलीज़ हो सकती है.


Kick Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Ravi Teja 2009 Telugu


6. Anniyan Remake

 

दोस्तों, साल 2005 में रिलीज़ हुई Tamil सुपरस्टार Vikram की Psychological Action Thriller फिल्म Anniyan आप सभी ने जरूर देखी होगी. Hindi वर्जन में ये फिल्म Aparichit नाम से रिलीज़ हुई थी और इसके साथ ये फिल्म साउथ इंडिया की सभी भाषाओँ में भी रिलीज़ की गई थी

 

10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2021-2022 Complete List

इंडिया के अलावा ये फिल्म विदेशो में भी खूब पसंद की गई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे


कुछ टाइम पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म के Hindi रीमेक को लेकर अनाउंसमेंट की थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फिल्म को ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर S. Shankar ही डायरेक्ट करेंगे और लीड रोल में Ranveer Singh को देखा जायेगा. रणवीर के साथ इस फिल्म में Kiara Advani भी नजर सकती हैं.

 

7. Thadam Remake

 

2019 में रिलीज़ हुई Tamil Action-Thriller फिल्म Thadam आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म में Arun Vijay डबल रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. Hindi लैंग्वेज में डब होने के बावजूद Bollywood में इस फिल्म का रीमेक बनाया जा रहा है

 

10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2021-2022 Complete List

कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इस फिल्म में लीड रोल में Sidharth Malhotra नजर आएंगे. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Sidharth इस फिल्म से बाहर हो गए हैं और अब मेकर्स ने Aditya Roy Kapoor को साइन कर लिया है. अब देखना ये है कि इन दोनों में से कौन सा एक्टर अरुण विजय वाले किरदार में बेहतर साबित होता है?


Vettai Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies – Arya & Madhavan 2012 Tamil


8. Dear Comrade Remake

 

Vijay Deverakonda की Romantic-Action फिल्म Dear Comrade साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. विजय की पिछली फिल्म Arjun Reddy के बाद इनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. इसी वजह से इस फिल्म से भी सभी को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया था

 

10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2021-2022 Complete List 

हालांकि इस फिल्म को भी Hindi में डब किया जा चुका है और इसके Hindi रीमेक के राइट्स Karan Johar ने खरीदे हुए हैं. पहले ये रिपोर्ट्स आई थीं कि डिअर कॉमरेड के Hindi रीमेक के लिए खुद विजय देवरकोंडा से बात की गई है लेकिन वो इस फिल्म में काम नही करना चाहते. अब मेकर्स को इस फिल्म के लिए नए एक्टर्स की तलाश है.


9. Ayyappanum Koshiyum Remake

 

अपकमिंग रीमेक फिल्मों की इस लिस्ट में एक नाम Johan Abraham की फिल्म का भी है. 2020 में Prithviraj Sukumaran स्टारर Malayalam फिल्म Ayyappanum Koshiyum रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster हुई थी

 

10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2021-2022 Complete List

John Abraham ने इस फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स खरीदे हुए हैं लेकिन इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में अभी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में जॉन के साथ Abhishek Bachchan नजर सकते हैं. Hopefully ये फिल्म भी अगले साल रिलीज़ की जा सकती है.


Kanchana Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Raghava 2011 Tamil


10. Sanki

 

लिस्ट में अगली फिल्म है Sanki जिसमे लीड रोल में Varun Dhawan और Parineeti Chopra नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म Dhuruvangal Pathinaaru की ऑफिसियल रीमेक होगी. ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी

 

10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2021-2022 Complete List

इस फिल्म के Hindi रीमेक Sanki में वरुण धवन पहली बार एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2022 में रिलीज़ की जा सकती है.


देखिये वीडियो :

 


इनमे से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? साथ ही Hindi रीमेक के लिए चुनी गई स्टारकास्ट को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ