Anil Kapoor & Sunita Kapoor Wedding Anniversary Special
Wedding Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज
अभिनेता और सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और उनकी पत्नी सुनीता (Sunita) ने बीते मंगलवार अपनी शादी की 36वीं सालगिरह मनाई. इस
खुशी के मौके पर अनिल कपूर ने अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा सभी के साथ शेयर किया.
दरअसल अनिल
कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. साथ में
अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर करते हुए अपनी शादी के बारे में बताया कि कैसे
उनकी शादी कई बार टली थी. अनिल कपूर ने लिखा है -
कैसे 19 मई मेरी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बन गया. मैंने सुनीता
को प्रपोज किया और उनसे पत्नी बनने के लिए पूछा. हमारी शादी कई बार टली क्योंकि
मैं चाहता था कि उनकी अच्छी तरह से केयर कर सकूं जैसा कि वो डिजर्व करती है. कम से
कम मैं ये जरूर चाहता था कि उसके लिए एक घर खरीद सकूं और साथ में एक कुक भी रख
सकूं.
कई परेशानियों
के बाद हम दोनों ने 19 मई को शादी कर ली. मुझे आज भी याद है
जब मैं पहली बार उनके घर गया और उन्हें दुल्हन के रूप में देखा तो वो हंस रही थीं.
जबकि मेरी आंखों में आंसू थे, खुशी और नर्वसनेस के आंसू. हमारी शादी महज एक दिन की
तैयारी में हुई थी. इसलिए यह शादी बड़ी नहीं थी और ना ही हम हनीमून पर गए थे.
हालांकि इसके लिए वो मुझे आज भी चिढ़ाती रहती हैं, लेकिन यह मेरी जिंदगी की सबसे
बेस्ट पल था.
काफी लोगों ने
मुझसे यह भी कहा था और भविष्यवाणी भी की थी कि जल्दी शादी करना मेरे करियर के लिए खतरा
हो सकता है, लेकिन मैं अपनी जिंदगी का एक भी दिन तुम्हारे बिना रहकर बर्बाद नहीं
करना चाहता था और चाहता था कि वो हमेशा मेरे साथ रहे. हम दोनों के लिए कभी भी ये
करियर या प्यार नहीं था. हमारे लिए ये प्यार और करियर था.
आपको बता दें,
अनिल कपूर और सुनीता की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोगों ने
इन दोनों को शादी की सालगिरह की बधाइयां दी हैं. आपको दोनों की जोड़ी 36 साल भी बाद
भी काफी खूबसूरत लगती है.
2 टिप्पणियाँ
B85CE903FE
जवाब देंहटाएंhacker bulma
hacker kirala
tütün dünyası
-
-
A52D2F3A62
जवाब देंहटाएंTakipçi Satın Al
M3u Listesi
Erasmus
Zula Hediye Kodu
Township Promosyon Kodu