जैसा कि आप सभी जानते हैं की जम्मू-कश्मीर
में धारा 370 (Article) हेट हुए
करीब 6 महीने बीत चुके हैं. उस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों और विरोधी
पार्टियों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया था.
Zaira Wasim on Jammu-Kashmir Article 370 |
लेकिन अब करीब 6 महीने बाद बॉलीवुड
एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने धारा 370 (Article
370) हटाये जाने पर अपना बयान दिया है जिसके बाद वह सुर्खियों में आ
गईं हैं.
जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने कश्मीर मामले पर अपने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बड़ा ही लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमे उन्होंने
लिखा है,
कश्मीरी पिछले काफी समय से लगातार उम्मीद और कुंठा के बीच जूझ रहे हैं. हर जगह निराशा और दुख की जगह शांति का झूठ फैलाया जा रहा है. कश्मीरियों की आजादी पर कोई भी पाबंदी लगा सकता है. हमें ऐसे हालातों में क्यों रखा जा रहा है जहां हम पर अनेकों पाबंदियां हैं.
जायरा ने आगे लिखा,
आखिर हमारी आवाज को दबा देना इतना आसान क्यों हो गया है? हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाना सभी के लिए इतना आसान क्यों है? हमें अपने विचार रखने की आजादी क्यों नहीं है? हम बिना किसी डर और चिंता के आम लोगों की तरह इस समाज में क्यों नहीं जी सकते हैं? ऐसे हजारों सवाल हमारे जहन में उठते रहते हैं. सरकार इन सवालों का जवाब देना तो दूर की बात है इन्हें सुनना भी पसंद नहीं करती.
जायरा सरकार के साथ-साथ मीडिया पर भी सवाल उठाये और कहा,
मीडिया ने यहां के हालात के बारे एक धुंधली तस्वीर साझा की है, उस पर बिलकुल भी यकीन ना करें, सरकार से सवाल पूछें. हमारी आवाज को चुप करा दिया गया है.
आपको बता दें, जायरा बॉलीवुड की 3 बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इनमे आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर ‘दंगल’ (Dangal), दूसरी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (Secret Superstar) और तीसरी फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ (The Sky is Pink) में भी ये नजर आईं थी.
बता दें, पिछले साल ही जायरा ने फ़िल्मी दुनिया को
अलविदा कह दिया है. उनका कहना है कि उनका फिल्मी करियर उनके धर्म से उन्हें दूर कर
रहा है.
1 टिप्पणियाँ
C69AF7795A
जवाब देंहटाएंkiralık hacker
hacker arıyorum
belek
kadriye
serik