![]() |
Divya Khosla Kumar |
दिया
खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. इन्होने
करीब 16 साल पहले अक्षय
कुमार (Akshay
Kumar) के
साथ साल 2004 में रिलीज़
हुई फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो (Ab Tumhare Hawale Watan Saathiyo) में काम किया
था. इस फिल्म से दिव्या काफी पॉपुलर हो गई थी.
इस फिल्म की रिलीज़ के बाद उनकी कोई फिल्म नहीं आई लेकिन अगले ही साल दिव्या ने टी-सीरीज (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) से शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कह दिया. हालांकि बीच-बीच में ये कई म्यूजिक एल्बम में नजर आई थी. लेकिन किसी फिल्म में अभिनय नहीं किया.
हाल ही में दियवा को पूल में डॉल्फिन के साथ मस्ती करते देखा गया था. उस दौरान की तस्वीरें दिव्या ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
ये तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं और इन्टरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
दिव्या के फैंस के लिए खुशखबरी है कि ये इसी साल रिलीज़ होने वाली फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2) से वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम (Johan Braham) लीड रोल में हैं.
यह एक एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन मिलाप जवेरी (Milap Zaveri) कर रहे हैं. यह फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
1 टिप्पणियाँ
66C1E5E3FB
जवाब देंहटाएंkiralık hacker
hacker bulma
tütün dünyası
hacker bul
hacker kirala