Akshay Kumar And Ajay Devgn Movies Together
Complete List With Box Office Report
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अक्षय
कुमार (Akshay Kumar) और
अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) के प्रोमोशन में बिजी
हैं.
इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कटरीना कैफ (Katrina
Kaif) शामिल हैं.
फिल्म रिलीज़ हो चुकी है
जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. बता दें, ‘सूर्यवंशी’ से पहले अक्षय और अजय को 4 बॉलीवुड फिल्मों में एक साथ देखा गया है. आइये विस्तार से चर्चा करते हैं.
Bhagam Bhag Unknown Facts In Hindi: भागम भाग फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
4. सुहाग – Suhaag (1994)
कुकू कोहली (Kuku Kohli) के निर्देशन में बनी इस फिल्म
में अक्षय कुमार और अजय देवगन के अलावा करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और नगमा (Nagma) लीड रोल में थे.
फिल्म दर्शकों को
काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
Suhaag Box Office Collection (India)
- 7 Crore
Suhaag Box Office Collection (Worldwide)
- 12 Crore
इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार
संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने
किया था. फिल्म में अक्षय और अजय के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan),
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और तुषार कपूर
(Tusshar Kapoor) भी शामिल थे.
इस फिल्म में अजय देवगन ने नेगेटिव
किरदार निभाया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज
रही थी.
Khakee Box Office Collection (India)
- 26 Crore
Khakee Box Office Collection (Worldwide)
- 46 Crore
2. इंसान - Insan (2005)
इस फिल्म में अक्षय और अजय के अलावा
तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), लारा
दत्ता (Lara Dutta) और ईशा देओल (Isha Deol) लीड रोल में थे.
फिल्म का निर्देशन के. सुभाष (K. Subhash) ने किया था. यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो
गई थी.
Insan Box Office Collection (India)
- 7 Crore
Insan Box Office Collection (Worldwide)
- 11 Crore
1. सिम्बा -Simmba (2018)
इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने किया था. फिल्म में रणवीर
सिंह (Ranveer Singh), सारा अली खान (Sara Ali Khan),
अजय देवगन और अक्षय कुमार शामिल थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर
रही थी.
Simmba Box Office Collection (India)
- 240 Crore
Simmba Box Office Collection (Worldwide)
- 400 Crore
देखिये वीडियो:
देखिये वीडियो:
1 टिप्पणियाँ
really good post
जवाब देंहटाएं