Khakee Trivia In Hindi: आज की पोस्ट में हम साल 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘खाकी’ (Khakee) से जुड़ी 21 ऐसी
अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में आप बिलकुल भी नहीं
जानते होंगे.
Khakee (2004) Unknown Facts In Hindi |
Khakee (2004) Unknown Facts In Hindi
Amitabh | Ajay Devgn | Akshay | Aishwarya | Tusshar
Khakee Star Cast
Amitabh Bachchan as DCP Anant
Kumar Shrivastav
Ajay Devgn as Yeshwant Angre, the
main antagonist
Aishwarya Rai as Mahalakshmi
Akshay Kumar as Senior Inspector
Shekhar Verma
Tusshar Kapoor as Sub-Inspector
Ashwin Gupte
Prakash Raj as Additional
Commissioner of Police Shrikant Naidu
Directed by Rajkumar Santoshi
Produced by Keshu Ramsay
Music by Ram Sampath
Khaakee (2004) Release Date and Star Cast
1. ‘खाकी’
(Khakee) 23 जनवरी 2004 को रिलीज़ हुई थी.
फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay
Devgn), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), ऐश्वर्या
राय (Aishwarya Rai), तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) और प्रकाश राज (Prakash Raj) सहित कई बड़े सितारे
शामिल थे.
Khaakee (2004) Direction and Production
2. फिल्म का निर्देशन
राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने किया था. साथ ही
केशु रामसे (Keshu Ramsay) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था.
Khaakee (2004) Music Direction
3. इस फिल्म का
म्यूजिक उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म में कुल 6 गाने थे और सभी सुपरहिट हुए
थे. फिल्म का म्यूजिक राम संपत (Ram Sampath) ने दिया था.
Khakee (2004) Unknown Facts In Hindi |
Khaakee (2004) Budget and Box Office Collection
4. आइये इस फिल्म का कुल बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानते हैं.
Note: यह फिल्म साल 2004 में रिलीज़ हुई वीर-जारा (Veer-Zaara), मैं हूं ना (Main Hoon Naa), धूम (Dhoom) और मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi) के बाद पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी.
Khakee Movie Budget : 25 करोड़ रूपये
Khakee Movie Box Office Collection (India) : 36 करोड़ रूपये
Khakee Movie Box Office Collection (Worldwide) : 49 करोड़ रूपये
Note: यह फिल्म साल 2004 में रिलीज़ हुई वीर-जारा (Veer-Zaara), मैं हूं ना (Main Hoon Naa), धूम (Dhoom) और मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi) के बाद पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी.
Veer-Zaara, Main Hoon Na, Dhoom & Mujhse Shaadi Karogi |
5. ‘खाकी’
(Khakee) फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar
Santoshi) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983
में रिलीज़ हुई फिल्म अर्ध सत्य (Ardh Satya) से की थी. इस
फिल्म में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था.
इस फिल्म के बाद ही
उन्होंने फैसला किया था कि वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एक दिन एक कॉप फिल्म जरूर बनायेंगे और यह सपना उनका करीब 21 साल बाद पूरा हुआ.
6. इस फिल्म में अक्षय
कुमार (Akshay Kumar) से पहले परेश रावल (Paresh
Rawal) को साइन किया गया था लेकिन बाद में मेकर्स ने अपना फैसला बदल
दिया और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को साइन कर लिया.
7. फिल्म में जया
प्रदा (Jaya Prada) का रोल काफी अधिक था लेकिन शूटिंग के
दौरान उनके पति अचानक बीमार हो गए, जिसकी वजह से उनका रोल छोटा करना पड़ा. यही वजह
थी कि जया प्रदा (Jaya Prada) को फिल्म में गेस्ट अपीरियंस
के तौर पर दिखाया गया.
8. फिल्म के एक सीन
की शूटिंग से पहले रिहर्सल के दौरान जीप एक्सीडेंट की वजह से ऐश्वर्या राय (Aishwarya
Rai) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) को काफी
चोट लग गई थी.
दरअसल उस सीन में एक जीप उनसे कुछ ही दूरी पर आकर रुक जाती है लेकिन
रिहर्सल के दौरान जीप का ड्राईवर ब्रेक नहीं लगा पाया जिसकी वजह से ऐश्वर्या और
तुषार दोनों को काफी चोट आई थी.
9. फिल्म के म्यूजिक
डायरेक्टर राम संपत (Ram Sampath) के करियर की यह पहली हिंदी
फिल्म थी जिसमे उन्होंने म्यूजिक दिया था. इससे पहले इन्होने साल 2002 में रिलीज़ हुई इंलिश फिल्म लेट्स टॉक (Let’s Talk)
में म्यूजिक दिया था.
Khakee remake- Satyamev Jayate (2009) |
10. साल 2009 में ‘सत्यमेव जयते’ (Satyamev Jayate) नाम से इस
फिल्म का रीमेक तेलुगू भाषा में बनाया गया था. लेकिन तुषार कपूर (Tusshar
Kapoor) वाले किरदार को फीमेल किरदार में बदल दिया गया था.
11. अमिताभ बच्चन (Amitabh
Bachchan) पिछले कई सालों से अपनी सभी फिल्मों में फ्रेंच दाढ़ी में
नजर आये थे लेकिन फिल्म ‘खाकी’ (Khakee) के लिए उन्होंने यह दाढ़ी कटवा दी थी और सिर्फ मूंछे ही रखी थी. हालांकि
अभी भी वह अपनी फ्रेंच दाढ़ी के साथ नजर आते हैं.
Dharmendra - Amitabh Bachchan |
12. फिल्म ‘खाकी’ (Khakee) में डीसीपी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh
Bachchan) के रोल के लिए धर्मेन्द्र (Dharmendra) से भी बात की गई थी लेकिन यह बात आगे नहीं बढ़ पाई.
13. फिल्म में एक्टर
कमलेश सावंत (Kamlesh Sawant) के किरदार का नाम कमलेश सावंत
ही होता है जिन्होंने फिल्म में कांस्टेबल की भूमिका निभाई थी.
Kamlesh Sawant |
14. ‘खाकी’
(Khakee) फिल्म के प्रोड्यूसर रामसे ब्रदर्स (Ramsay Bros) के करियर की यह सबसे बड़ी फिल्म थी.
15. फिल्म में अजय
देवगन (Ajay Devgn) को सबसे पहले शेखर वर्मा यानी अक्षय
कुमार (Akshay Kumar) वाला किरदार ऑफर हुआ था लेकिन अजय
देवगन (Ajay Devgn) ने नेगेटिव किरदार यशवंत अंग्रे को चुना.
16. फिल्म की कास्टिंग के दौरान तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) वाला किरदार सबसे पहले अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को ऑफर हुआ था. लेकिन फिल्म के एक सीन में उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को थप्पड़ मारने के लिए मजबूर किया जाता है जो उन्हें काफी अपमान जनक लगा.
Akshaye Khanna & Tusshar Kapoor |
इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया. यदि अक्षय खन्ना (Akshaye
Khanna) इस फिल्म को साइन कर लेते तो फिल्म की स्टारकास्ट के
अधिकांश नाम ‘A’ लैटर से ही शुरू होते. जैसे- अमिताभ बच्चन (Amitabh
Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय
देवगन (Ajay Devgn), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), अक्षय खन्ना, अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni),
अश्विनी कालसेकर (Ashwini Kalsekar) और अबीर गोस्वामी
(Abir Goswami). है ना कमाल की बात!
17. फिल्म में लारा
दत्ता (Lara Dutta) ने ‘ऐसा जादू’ गाने पर आइटम नंबर किया था
जो उस साल बहुत बड़ा हिट रहा था. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि लारा से पहले
कोइना मित्रा (Koena Mitra) को इस गाने का ऑफर दिया गया था.
लेकिन कोइना ने इस आइटम नंबर के लिए मना कर दिया था.
Koena Mitra - Lara Dutta |
18. अमिताभ बच्चन (Amitabh
Bachchan) और एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) इस
फिल्म में करीब 22 साल बाद एक साथ नजर आये थे. इससे पहले ये
दोनों साल 1982 में रिलीज़ हुई फिल्म खुद्दार
(Khuddar) में एक साथ नजर आये थे.
19. आपको बता दें, ‘खाकी’ (Khakee) के अलावा अक्षय कुमार (Akshay
Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने साथ में
साल 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म सुहाग (Suhaag) और साल 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म इंसान (Insan)
में साथ में काम किया है.
Ranveer Singh, Akshay Kumar & Ajay Devgn |
ये दोनों रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी
(Sooryavanshi) में भी एक साथ नजर आने वाले हैं. लेकिन इस
फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) सिर्फ कैमियो करते नजर
आएंगे. अजय के साथ फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी नजर आने वाले हैं.
20. इस फिल्म में अजय
देवगन (Ajay Devgn) ने एक नेगेटिव किरदार निभाया था. लेकिन
इससे पहले भी अजय देवगन (Ajay Devgn) साल 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म दीवानगी (Deewangee) में भी
नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं.
21. इस फिल्म में
साउथ के सुपरस्टार प्रकाश राज (Prakash Raj) ने एडिशनल
कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीकांत नायडू का किरदार निभाया था. लेकिन बहुत कम लोग जानते
हैं फिल्म में इनकी आवाज को डब किया गया था.
देखें विडियो:
देखें विडियो:
0 टिप्पणियाँ