Adsense

Paatal Lok वेब सीरीज की हो रही है Sacred Games से तुलना, जानिए कौन है सबसे बेहतर?


Paatal Lok vs Sacred Games - Review


Paataal Lok Web Series: हाल ही में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की वेब सीरीज 'पाताल लोक' (Paatal Lok) की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हुई है. यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. आपको बता दें, पूरे भारत में अभी भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है, जिसकी वजह से OTT प्लेटफ़ॉर्म को भरपूर फायदा मिल रहा है.

paatal lok web series review in hindi
Paataal Lok vs Sacred Games Review

आपको बता दें, पाताल लोक की तुलना नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) से की जा रही है. बीते गुरुवार से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच दोनों ही सीरीज को लेकर कमेंट किये जा रहे हैं. 

वैसे देखा जाए तो ये दोनों ही सीरीज लगभग एक टॉपिक पर बनाई गईं हैं लेकिन फिर भी इन दोनों में काफी अंतर है. आइये देखते हैं कि कौन सी वेब सीरीज सबसे बेहतर है?

Carry Minati का ‘YouTube vs TikTok’ वीडियो हुआ डिलीट तो फैंस ने यूट्यूब के खिलाफ छेड़ी जंग, ट्रेंड हुआ #justiceforcarry

पाताल लोक (Paatal Lok)

Ø  यदि हालिया रिलीज़ पाताल लोक की बात करें तो यह वेब सीरीज दिल्ली एनसीआर की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस वेब सीरीज को सुदीप शर्मा ने बनाया है. साथ में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इसे प्रोड्यूस किया है. 



Ø इस सीरीज में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), नीरज काबी (Neeraj Kabi), स्वास्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee), अभिषेक बैनर्जी (Abhishek Banerjee), गुल पनाग (Gul Panag) जैसे कई सितारे शामिल हैं.

Ø  इस पूरी सीरीज में कुछ क्रूर हत्यारों की कहानी को दर्शाया गया है. पुलिस कैसे उन्हें काबू करती है और कहानी में क्या-क्या नए ट्विस्ट आते हैं, इसके लिए आपको ये सीरीज देखनी पड़ेगी. आइये इस सीरीज के बारे में कुछ और डिटेल में चर्चा करते हैं.

Ø  ‘पाताल लोक’ की कहानी कहीं ना कहीं आज की कहानी से मिलती जुलती है. यदि आप इस सीरीज को देखेंगे तो आपको ये एहसास होगा कि ठीक ऐसी ही घटनाएं अक्सर हमारे बीच भी घटती रहती हैं. इसलिए इसे एक काल्पनिक कहानी नहीं कह सकते. 

Hundred Review Hotstar: जानिए कैसी है Lara Dutta और Rinku Rajguru की ये Web Series?

Ø  इस सीरीज की स्क्रीप्ट की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम है. स्क्रिप्ट को बेहद ही सोच समझकर लिखा गया है. शुरुआत में कहानी थोड़ी धीमी जरूर लगती है लेकिन फिर धीरे-धीरे यह दर्शकों को बांधने लगती है.

Ø  सीरीज को देखते हुए आपको यह भी एहसास होगा कि इस कहानी में क्राइम की दुनिया के कुछ ऐसे चेहरे दिखाए गए हैं जो पाताल लोक के कीड़ों की नजर आते हैं.



Ø  इस कहानी में कई ऐसे सामाजिक मुद्दों को भी उठाया गया है जिन्हें हम अक्सर देखकर अनदेखा कर देते हैं. समाज में जात-पात और धर्म को लेकर जो हिंसा बढ़ रही है, उसका आगे चलकर बड़ा नुकसान हो सकता है. इस सीरीज में आपको यह भी देखने को मिलेगा.

Ø  इस सीरीज में आपको यह भी देखने को मिलेगा कि किस तरह उच्च वर्ग के लोग खुद को बचाने के लिए कानून और न्याय को अपने हिसाब से मोड़ लेते हैं जबकि निम्न वर्ग के लोग कुछ नहीं कर पाते.



Ø  कहा जाता है कि हर अपराधी के पीछे एक कहानी होती है. इस टॉपिक पर अभी तक कई बॉलीवुड फ़िल्में भी बन चुकी हैं. लेकिन सीरीज में यह दिखाया गया है कि इन सब से उस अपराधी का अपराध कम नही होता.

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)

Ø  सेक्रेड गेम्स साल 2018 में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर प्रसारित हुई थी. दर्शकों ने भी इसे खूब प्यार दिया था. बता दें, यह वेब सीरीज भारत की अभी तक की सबसे ज्यादा सफल सीरीज में से एक रही है. 



Ø बता दें, इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), नीरज काबी (Neeraj Kabi), जतिन सरना (Jatin Sarna) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) जैसे कई सितारे नजर आये थे.

Ø  सेक्रेड गेम्स की कहानी एक बुक पर आधारित थी जो कभी-कभी आपको रियल लगती है तो कभी काल्पनिक लगती है.

PM Modi पर इस बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज, कहा- क्या हमने कोरोना का इलाज ढूंढ लिया है?

Ø  इस वेब सीरीज में सस्पेंस का ओवरडोज था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया. इतना ही नहीं सस्पेंस की वजह से ही यह सीरीज आखिर तक दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही थी.

Ø  सेक्रेड गेम्स में गालियां, क्राइम और बहुत ज्यादा न्यूडिटी दिखाई गई थी, जो अधिकांश लोगों को पसंद नहीं आई. जबकि पाताल लोक में सब कुछ लिमिट के हिसाब से नजर आती है.



Ø  सेक्रेड गेम्स में एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी को दिखाहाया गया था जो दुनिया को बचाने की कोशिश करते हुए नजर आता है. इसी दौरान उसे क्राइम, नशा और करप्शन जैसी कई परेशानियों से भी जूझना पड़ता है.

निष्कर्ष: पाताल लोक और सेक्रेड गेम्स को देखकर यह तो साफ़ जाहिर है कि पाताल लोक को उतनी लोकप्रियत मिलनी तो मुश्किल है जितनी सेक्रेड गेम्स को मिली थी. लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि यह दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब जरूर हुई है.

दोस्तों, आपको सेक्रेड गेम्स और पाताल लोक में कौन सी वेब सीरीज सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट जरूर करें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ