Telugu Producer Dil Raju gets married for the Second Time: See Pictures
इन दिनों देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में देश में होने वाले सभी प्रोग्राम, शादियां, फिल्मों और सीरियल की शूटिंग तक को आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि इसी बीच कम लोगों के बीच काफी लोगों ने शादी की हैं.
| Producer Dil Raju gets married for the second time |
दिल राजू ने की
दूसरी शादी
हाल ही मिली खबर के मुताबिक साउथ
फिल्मों के जाने माने प्रोड्यूसर दिल राजू (Dil
Raju) ने शादी कर ली है. बता दें, यह उनकी दूसरी शादी है.
इससे पहले
इन्होने अनीता (Anita) से शादी की थी. लेकिन साल 2017
में अनिता का हैदराबाद में कार्डिक अरेस्ट से निधन हो गया था.
20 साल छोटी लड़की से रचाई दूसरी शादी
बताया जा रहा है कि दिल राजू ने रविवार रात को निजामाबाद के
वेंकटेश्वर मंदिर में अपनी दूसरी शादी संपन्न की. दुल्हन के बार में ज्यादा
जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन उनका नाम तेजस्विनी (Tejaswini) बताया
जा रहा है, जो ब्राह्मण परिवार से संबंध रखती है.
आपको बता दें, तेजस्विनी की उम्र 29 साल है. जबकि दिल राजू
49 साल के हो चुके हैं. देखा जाए तो दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है. शादी के
दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल होना शुरू हो गईं हैं.
बेटी ने की पिता की दूसरी शादी की पूरी व्यवस्था
बताया जा रहा है दिल राजू और तेजस्विनी की इस शादी में
दोनों परिवार के बेहद ही करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे. इस शादी के बारे में यह भी
बताया जा रहा है कि दिल राजू की दूसरी शादी की पूरी व्यवस्था उनकी बेटी हंशिता
रेड्डी (Hanshita Reddy) की देखरेख में हुई है.
ब्लॉकबस्टर फिल्म Aarya ने पूरे किये 16 साल: Allu Arjun के फैंस ने ट्रेंड किया #16YearsForMagicalAARYA
प्रॉडक्शन हाउस ने किया खुलासा
प्रॉडक्शन हाउस ने किया खुलासा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल राजू के प्रॉडक्शन हाउस श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स की तरफ से इस शादी के बारे में खुलासा किया गया है. प्रॉडक्शन हाउस की तरफ से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं जो खूब वायरल की जा रही हैं.
ये है अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
दिल राजू ने अभी तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़ी
फिल्मों का निर्माण किया है. इन फिल्मों में दिल, आर्या, परुगु, येवडू, मिस्टर
परफेक्ट, नेनू लोकल, फिदा जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.
आपको बता दें, उन्हें फिल्म नेनू
लोकल और फिदा के लिए नैशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. यदि उनके अपकमिंग
प्रोजेक्ट्स की बात करें फिलहाल वह पवन कल्याण के साथ फिल्म 'वकील साब' पर
काम कर रहे हैं, जो बॉलीवुड फिल्म 'पिंक' की रीमेक है.
1 टिप्पणियाँ
735901B283
जवाब देंहटाएंBeğeni Satın Al
Para ile Takipçi
Tiktok Takipçi Atma