Adsense

Jofra Archer की आलोचना करने पर Yuvraj Singh ने Shoaib Akhtar को दिया मजेदार जवाब, देखें



Yuvraj Singh takes a dig at Shoaib Akhtar as latter criticises Jofra Archer's behaviour : दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एशेज 2019 (Ashes 2019) में लॉर्ड्स (Lord's Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (Test Match) में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की बाउंसर पर स्टीव स्मिथ चोटिल (Steve Smith) हो गए थे, जिसके चलते वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए. 

इस पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ट्वीट कर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archerको भला बुरा कहा था. इसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtarको करारा जवाब दिया है.

दरअसल इस हादसे के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtarने अपने ट्वीट में लिखा था - 

“बाउंसर खेल का हिस्सा होती है, लेकिन जब एक गेंदबाज की गेंद बल्लेबाज के सिर पर लगती है और वो जमीन पर गिर जाता है, तो ऐसे में गेंदबाज को चाहिए होता है कि वो बल्लेबाज के पास जाए और उससे पूछे कि क्या वो सही है? जोफ्रा आर्चर (Jofra Archerने ये अच्छा नहीं किया कि जब उनकी गेंद स्टीव स्मिथ (Steve Smithकी गर्दन पर लगी तो वो वहां से चले गए, जबकि स्मिथ (Steve Smithदर्द में थे. मैं हमेशा सबसे पहले बल्लेबाज के पास जाता था और उनका हालचाल पूछता था.”

Yuvraj Singh Hilariously Trolls Shoaib Akhtar For Jofra Archer Comments

अख्तर के इस ट्वीट पर अब युवराज सिंह (Yuvraj Singhने अपना जवाब दिया है और उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा - 
Yuvraj Singh Hilariously Trolls Shoaib Akhtar For Jofra Archer Comments
Yuvraj Singh takes a dig at Shoaib Akhtar as latter criticises Jofra Archer's behaviour
“हां आप ऐसा करते थे? लेकिन आपके असल में ये शब्द होते थे कि क्या आप सही हैं क्योंकि ऐसी कुछ और गेंदें आने वाली हैं.”

बता दें, युवराज सिंह (Yuvraj Singhके बाद क्रिकेट समर्थक युवराज सिंह (Yuvraj Singhकी बात से सहमत हैं क्योंकि क्रिकेट ग्राउंड पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtarको कई बार लड़ाई करते हुए देखा गया था और वैसे भी ये बाउंसर मारने में माहिर थे. इनकी गेंदबाजी के कारण कई बल्लेबाज छोटी हुए थे.

दोस्तों, शोएब अख्तर (Shoaib Akhtarऔर युवराज सिंह (Yuvraj Singhमें से आप किसकी बात से सहमत हैं? इस पूरे मामले पर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ