Adsense

Jio vs Vodafone vs Airtel: किसका पोस्टपेड प्लान है सबसे बेस्ट?



दोस्तों, भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल ने हाल ही में अपने पोस्टपेड प्लान्स में कुछ बदलाव किये हैं. वर्तमान में तीनों कंपनियों का कम्पटीशन जोरों पर है. तीनों ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में लगे हुए हैं. लेकिन ग्राहकों के ज्यादा लाभ की बात की जाए तो जियो बाकी दोनों कंपनियों से आगे है. आइये इन तीनों कंपनियों के 500 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट प्लान्स के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

रिलायंस जियो 199 रुपये
Jio vs Vodafone vs Airtel: Here Is The List Of Their Best Postpaid Plans
Jio vs Vodafone vs Airtel: Here Are Their Best Postpaid Plans
वोडाफोन और एयरटेल के मुकाबले जियो के पास सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है. जियो ने अपने ग्राहकों को 199 रुपये महीने वाला प्लान ऑफर किया है जिसमे आपको हर महीने 25GB डेटा मिलेगा. इसके साथ आपको हर महीने अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का भी फायदा होगा. यदि एक महीने में आपका यह 25GB डेटा ख़त्म हो जाता है तो कंपनी आपको 20GB डेटा अलग से देगी.

वोडाफोन 399 रुपये
Jio vs Vodafone vs Airtel: Here Is The List Of Their Best Postpaid Plans
Jio vs Vodafone vs Airtel: Here Are Their Best Postpaid Plans
वोडाफोन के 399 वाले पोस्टपेड वाले प्लान में कम्पनी हर महीने 40GB डेटा दे रही है. इसके साथ ही इस डेटा में 200GB डेटा रोलओवर की फैसिलिटी भी मिलती है. इस प्लान में हर महीने 100 फ्री SMS भी दिए जाते हैं. साथ ही  अनलिमिटेड लोकल कॉलिंग, STD और रोमिंग कॉल भी दी जाती हैं.



बता दें, वोडाफोन के 399 वाले प्लान के साथ ग्राहकों को वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन, Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए ऐमेजॉन प्राइम का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इतना ही नहीं इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 999 रुपये का मोबाइल इंश्योरेंस भी दिया जाता है.

एयरटेल 499 रुपये
Jio vs Vodafone vs Airtel: Here Is The List Of Their Best Postpaid Plans
Jio vs Vodafone vs Airtel: Here Are Their Best Postpaid Plans
यदि एयरटेल की बात करें तो इसके 499 रुपये वाले प्लान में आपको हर महीने 75GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में डेटा रोलओवर का भी लाभ मिलता है. इस प्लान में आको 3 महीने के लिए फ्री नेटफ्लिक्स, एक साल के लिए फ्री ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन और साथ में फ्री एयरटेल टीवी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. यदि कॉल की बात करें तो आपको फ्री लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स दी जाती हैं.

कृपयापोस्ट (Jio vs Vodafone vs Airtel: Here Is The List Of Their Best Postpaid Plans) को लाइक और शेयर करें. रोजाना ऐसी ही मजेदार और रोचक पोस्ट पढने के लिए हमें फॉलो करना बिलकुल ना भूलेंधन्यवाद. अगले नए टॉपिक को लेकर हम आपके सामने जल्द ही हाजिर होंगे, तब तक के लिए हँसते रहिये और मुस्कुराते रहिये और देखते रहिये Social18.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ