Adsense

How To Remove “Showing Posts With Label” In New Blogger Templates 2020 - [New Code Added]


दोस्तों, दुनियाभर में ऐसे बहुत से Bloggers हैं, जो सिर्फ और सिर्फ BlogSpot पर ही काम करना पसंद करते हैं. जाहिर सी बात है कि WordPress पर काम करने के लिए Hosting भी लेनी पड़ती है और नए लोगों के लिए यहां शुरुआत में काफी मुश्किलें भी आती हैं.
how to hide showing posts with label in new templates 2020
Remove Showing Posts With Label In New Blogger Templates 2020
इतना ही नहीं Beginners के लिए Blogger पर काम करना काफी आसान भी होता है. इसलिए अधिकांश तौर पर लोग Blogger से ही शुरुआत करते हैं. ऐसे में Blogger पर बनाई गई Website को WordPress की तरह Professional दिखाने के लिए लोग कई तरीके भी अपनाते हैं.

आज की इस पोस्ट हम ऐसे ही एक तरीके के बारे में Detail में बात करेंगे. जी हां, आप में से काफी लोगों को मालूम होगा कि जब शुरुआत में हम Blogger पर Website बनाते हैं तो Label को लेकर एक परेशानी देखती पड़ती है.

दरअसल जैसे ही Website में किसी Label पर क्लिक करते हैं तो उस Label की सभी पोस्ट Show होने लग जाती हैं लेकिन इसके साथ ही उन सभी Posts से ठीक पहले एक मैसेज भी Show होता है, जो दिखने में बिलकुल ही ख़राब लगता है.

hide showing posts with label in new way

“Showing Posts with label xxxxx. Show all postsके नाम से ये मैसेज लोगों को काफी परेशान करता है. इसमें xxxxxकी जगह आपकी Website का कोई भी Label हो सकता है. इन्टरनेट पर इस मैसेज को हटाने के लिए अभी कई तरीके सुझाए गए हैं. लेकिन साल 2020 में मार्किट में ऐसी कई Templates आई हैं, जिनमे ये तरीके काम नहीं करते.

आज की पोस्ट में हम 3 मुख्य तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनकी मदद से आप अपनी Website में से “Showing Posts with label xxxxx. Show all postsइस मैसेज को हमेशा के लिए Remove कर सकते हैं.

इनमे से 2 तरीके पुराने भी हैं, हो सकता है ये भी आपकी नई Theme में काम कर जाए लेकिन यदि ये दोनों तरीके काम नहीं करते हैं तो आप तीसरा तरीका भी अपना सकते हैं.

How To Hide “Showing Post With Label” In New Blogger Templates 2020


Solution 1. Hide by replacing the code

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Blogger की Theme में जाना है. इसके बाद Edit HTML में जाने के बाद HTML Box में कही भी क्लिक कर दें. अब अपने कीबोर्ड से [CTRL+F] प्रेस करें.

how to hide Showing Posts With Label In New Blogger Templates 2020

Step 2: अब इसमें नीचे दिए गए Code को Copy करें और Paste करने के बाद Enter प्रेस करें.


Step 3: अब नीचे दिखाए गए Screenshot की तरह इसे Expand करें.
Hide Showing Posts With Label In New Blogger Templates 2020
यह कोड पूरा खुल जायेगा और कुछ इस तरह दिखाई देगा.
Hide Showing Posts With Label In New Blogger Templates 2020

Step 4: अब पूरे Mark किये गए Code की जगह आपको नीचे दिया गया Code रिप्लेस करना है.


अब Save कर दें.

उम्मीद है यह Process आपके जरूर काम आयेगा. अगर इससे भी मदद नहीं मिलती है तो दूसरा तरीका भी है.

Solution 2. Hide by using CSS Code



Step 1: सबसे पहले आपको अपने Blogger की Theme में जाना है. इसके बाद Edit HTML में जाने के बाद HTML Box में कही भी क्लिक कर दें. अब अपने कीबोर्ड से [CTRL+F] प्रेस करें.

Hide Showing Posts With Label In New Blogger Templates 2020

Step 2: अब इसमें ]]></b:skin> लिखें और Enter प्रेस करें.

Hide Showing Posts With Label In New Blogger Templates 2020

Step 3: अब ]]></b:skin> इसके ठीक ऊपर की तरफ आपको नीचे दिए गए दोनों Codes में से एक को Paste करना है. यदि पहला काम नहीं करता है तो दूसरा Try करें. ध्यान रहे एक बार में एक ही Code डालना है.


इसके बाद Save कर दें.

उम्मीद है ये दोनों Codes आपको “Showing Post With Label” को Remove करने में जरूर मदद करेंगे. लेकिन यदि यह तरीका भी कारगार नहीं होता है तो आप ये तीसरा तरीका भी अपना सकते हैं.

Solution 3. Hide by using CSS Code – 2nd Way

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Blogger की Theme में जाना है. इसके बाद Customize पर क्लिक करें.

Hide Showing Posts With Label In New Blogger Templates 2020

Step 2: इसके बाद Advanced में जायें और Add CSS पर क्लिक करें.

How to Hide Showing Posts With Label In New Blogger Templates 2020

Step 3: इस CSS Box में नीचे दिए गए Codes एक-एक कर Paste करें. यदि पहला Code काम नहीं करता है तो ही दूसरा Try करें. ध्यान रहे एक बार में एक ही Code डालना है. 





इसके बाद Apply to Blog पर क्लिक करना है.

उम्मीद है इससे आपकी समस्या जरूर हल हो जाएगी.

दोस्तों, इनमे से आपको किस तरीके से सबसे ज्यादा मदद मिली, कमेंट जरूर करें. साथ ही पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सकें, धन्यवाद.
देखें वीडियो:

एक टिप्पणी भेजें

11 टिप्पणियाँ

  1. I am Pakistani is work for my blogger 2nd Wala thank you so much sir aap ka shuktia

    जवाब देंहटाएं