दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हाल ही में नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019 (66th National Film
Awards 2019) के
विनर्स की लिस्ट सामने आई थी जिसमे साल 2019 में रिलीज़
हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (URI: The Surgical Strike) को भी अवॉर्ड दिए गए हैं. बता दें, ये सभी अवॉर्ड्स
साल 2018 में
रिलीज़ हुई फिल्मों के नाम थे. यानी जो फ़िल्में 1 जनवरी 2018 से
लेकर 31
दिसम्बर 2018 के
बीच रिलीज़ हुई थी उन्ही फिल्मों को इस लिस्ट में शामिल किया गया था.
Questions Raised On After Vicky Kaushal Starrer URI The Surgical
Strike Gets National Award
सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाये जा रहे हैं कि विक्की
कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (URI: The Surgical Strike) इस साल 14 जनवरी को
रिलीज़ हुई थी तो फिर इस फिल्म को साल 2018 की फिल्मों के बीच क्यों चुना गया. इस बात को
लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ी हुई है. इतना ही नहीं फिल्म को नेशनल अवॉर्ड
दिए जाने पर भी लोगों ने आपत्ति जताई है.
आइये देखते हैं ट्विटर पर लोगों ने
क्या-क्या कहा?
![]() |
Uri: The Surgical Strike Won Four Awards At The National Film Awards 2018 But How? |
1. एक यूजर ने कहा कि “जब यह फिल्म साल 2019 में
रिलीज़ हुई तो इसे साल 2018 के नेशनल
अवॉर्ड (66th National Film Awards 2019) लिस्ट में कैसे शामिल किया गया? यह गलत है.”
2. दूसरे यूजर ने फिल्म को अवॉर्ड दिए जाने पर
ही सवाल उठाये और कहा कि “यह सच है कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक बेहतरीन अभिनेता हैं लेकिन
इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड देना जरूरी नहीं. यदि पिछले साल सबसे बेहतरीन
परफॉरमेंस की बात की जाए तो रणवीर सिंह ने ‘पद्मावत’ में बेहतरीन किरदार निभाया
था.”
3. किसे ने ट्वीट कर यह भी कह दिया कि “जब इस
साल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को नेशनल अवॉर्ड मिला है तो अगले साल विवेक ओबेरॉय को भी फिल्म ‘पीएम
नरेंद्र मोदी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड (66th National Film Awards 2019) दे देना. यह सिर्फ और सिर्फ राजनीति की वजह से
हो रहा है.”
4. एक ने लिखा कि “जूरी ने ज्यादा हाई जोश दिखा
दिया, इसलिए साल 2019 की
फिल्म को पिछले साल के नेशनल अवॉर्ड दिए जा रहे हैं.”
5. इनके अलावा कुछ लोगों ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को ये
अवॉर्ड जीतने पर बधाई भी दी है.
जब हम इस मामले की तह तक पहुंचे तो पता चला कि
इस साल रिलीज़ हुई ‘उरी’ (URI: The Surgical Strike) को पिछले साल के अवॉर्ड के लिए क्यों सम्मानित किया गया.
तो आपको बता दें, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की गाइडलाइंस के
मुताबिक, यदि किसी
भी फिल्म को 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच सर्टिफिकेट दे देता है तो वह फिल्म उसी
साल के अंतर्गत रिलीज़ हुई मानी जाती है. इसलिए इस फिल्म को साल 2018 के
अवॉर्ड के लिए शामिल किया गया है.
![]() |
Vicky Kaushal Starrer URI The Surgical Strike censor board certificate |
दोस्तों, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट
कर अपनी राय देना ना भूलें.
0 टिप्पणियाँ