Daily Current Affairs - Latest GK Questions & Answers - 9 September 2022
दोस्तों, आज हम आप सभी रीडर्स के लिए Daily Current Affairs में से 9 September 2022 से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब (General Knowledge Questions & Answers) लेकर आये हैं.
सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करें.
Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE
Latest General Knowledge Questions & Answers - September 2022 (In Hindi)
Q. सुधारवादी
नेता ई.वी. रामासामी पेरियार की जयंती पर किस राज्य सरकार ने “सामाजिक न्याय दिवस” मनाने का फैसला किया है?
Ans. तमिलनाडु
Q. इनमे से
किस मंत्रालय ने कर्नाटक के जिलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार के लिए
कार्यबल का गठन किया है?
Ans. इलेक्ट्रॉनिक्स
और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Q. भारतीय स्टेट बैंक रिसर्च रिपोर्ट की मौजूदा विकास दर के अनुसार अब भारत
किस साल तक जर्मनी को पीछे छोड़ देगा?
Ans. 2027
Q. केंद्रीय
पर्यावरण मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में “प्राण” नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है?
Ans. भूपेंद्र
यादव
Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में रूरल बैकयार्ड पिगरी स्कीम की
शुरूआत की?
Ans. मेघालय
Q. किस राज्य सरकार ने ‘पुण्यकोटि दत्तू योजना’ के लिए अभिनेता किच्चा
सुदीप को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
Ans. कर्नाटक
Q. इनमे से
किस इंडियन डिजिटल पेमेंट कंपनी ने पल्स नामक एक इंटरैक्टिव वेबसाइट पेश की है?
Ans. फोनपे
Q. निम्न में
से किस सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने “बिजनेस ब्लास्टर्स” कार्यक्रम लांच किया है?
Ans. दिल्ली
सरकार
Q. तालिबान
ने किस देश में कार्यवाहक सरकार का ऐलान किया है?
Ans. अफगानिस्तान
Q. केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में दिल्ली के राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का
नाम बदलकर क्या करने का फैसला किया है?
Ans. कर्तव्य पथ
Q. नेपाल के राष्ट्रपति ने हाल ही में नेपाल सेना के जनरल के मानद पद से
किसे सम्मानित किया है?
Ans. जनरल मनोज पांडे
Q. किसने हाल ही में यूके स्थित स्मिथ्स डिटेक्शन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर
हस्ताक्षर किए हैं?
Ans. बेल – BEL
Q. किस राज्य ने हाल ही में ग्लोबल स्टार्टअप चैलेंज वेंचुराइज को लॉन्च किया
है?
Ans. कर्नाटक
Q. इसरो के
किस स्पेस मिशन ने चंद्रमा के चारों ओर अपनी 9,000 परिक्रमाएं पूरी कर ली है?
Ans. चंद्रयान-2
Q. निम्न में
से किस राज्य के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans. उत्तराखंड
Q. हैदराबाद मुक्ति दिवस कब आयोजित किया जाएगा ?
Ans. 17 सितंबर
उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में इन सवालों को पढ़कर आपको काफी मदद मिल सकती है. इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करें. धन्यवाद.
1 टिप्पणियाँ
A670C5F50D
जवाब देंहटाएंkiralık hacker
hacker arıyorum
belek
kadriye
serik