Adsense

IND vs WI: पहला वनडे हुआ रद्द, गेल हुए फेल फिर भी तोड़ डाला इस महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड


दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 8 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मैच था, जो बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया. यहां बारिश ने एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार खेल बिगाड़ा और आख़िरकार इस मैच को रद्द करना पड़ा.
Chris Gayle goes past Brian Lara’s record of most ODIs for West Indies
Chris Gayle breaks THIS record set by Brian Lara in Guyana ODI vs India

हालांकि मैच में भारत (India)ने टॉस जीता था जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके बाद वेस्टइंडीज (West Indies) की तरफ से 1 विकेट खोने के बाद उन्होंने 54 रन बनाए थे. इस दौरान क्रिस गेल (Chris Gayle) 31 गेंदों में मात्र 4 रन ही बना पाए. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया. आइये जानते हैं.

Chris Gayle goes past Brian Lara’s record of most ODIs for West Indies

बता दें, यह क्रिस गेल (Chris Gayle) के करियर की आखिरी वनडे सीरीज होगी. क्योंकि इसके बाद वह सन्यास ले लेंगे. लेकिन यह उनका 296वां वनडे मुकाबला था, जिसे खेलने बाद गेल ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 



जी हां, लारा, वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वन-डे मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी थे. इनके बाद तीसरे नंबर पर पर शिवनारायण चंद्रपॉल (Shiv Narayan Chanderpaul) (268), चौथे नंबर पर डेसमंड हेन्स (Desmond Hence) (238) और पांचवें पर कार्ल हूपर (Carl Hooper) (227) मौजूद हैं.
 
Chris Gayle goes past Brian Lara’s record of most ODIs for West Indies
India vs West Indies Chris Gayle surpasses Brian Lara’s record in called off game in Guyana
बता दें, भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच गुयाना में खेले जाने वाला वनडे सीरीज का यह पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होना था लेकिन बारिश की वजह से इसका समय आगे बढ़ाया गया. 

इसके बाद मैच को 50 ओवर की जगह 43 ओवर का किया गया. इसके बाद जब दूसरी बार बारिश ने परेशान किया तो मैच को 40 ओवर का कर दिया गया. इसके बाद तीसरी बार इसे 34 ओवर का किया गया था. लेकिन फिर भी यह मैच पूरा ना हो सका.

दोस्तों, आपके हिसाब से इस मैच में कौन सी टीम के जीतने की सबसे ज्यादा उम्मीद थी? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ