Adsense

इन बॉलीवुड फिल्मों के नाम पढ़कर आपका सिर घूम जाएगा, नंबर 4 ने तो हद ही पार कर दी


Social18 पर आप सभी का फिर से स्वागत है. हम आपके लिए हर रोज देश और दुनिया से जुडी रोचक ख़बरें, एंटरटेनमेंट और सेलेबस सम्बंधित मजेदार जानकारी, घर बैठे पैसे कैसे कमायें, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, टेक्निकल टिप्स और ट्रिक्स तथा सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जरूरी जानकारी लेकर आते रहते हैं. आज के नए टॉपिक के साथ हम फिर से हाजिर हैं.

दोस्तों, बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फ़िल्में बनी हैं, जिनके नाम बेहद ही अजीब हैं. कभी - कभी इन फिल्मों के नाम पढ़कर काफी अजीब लगता है. बता दें, भोजपुरी सिनेमा की फिल्मों के नाम तो बेहद ही फनी होते हैं, जिन्हें पढ़कर सभी को एक बार हंसी जरूर आ जाएगी. यदि बॉलीवुड फिल्मों के सभी नाम एक साथ मिलाये जाएँ तो कैसा रहेगा. यानी की दो या दो से अधिक फिल्मों के नामों की जुगलबंदी कैसी रहेगी? आज की पोस्ट में हम कुछ चुनिन्दा बॉलीवुड फिल्मों को लेकर आये हैं, जिनके नाम पढ़कर आप हंस-हंस कर लोट पोट हो जाओगे.

1. इस लिस्ट में सबसे पहले हम बात करते हैं बॉलीवुड की 2 फिल्मों की. वैसे इस दुनिया में जब सभी एक सामान हैं, तो औरत को छोड़कर आदमी ही क्यों खिलौना है. मतलब ‘औरत खिलौना नहीं’ लेकिन ‘आदमी खिलौना है’. वाह क्या इन्साफ है? उम्मीद है, इन दोनों फिल्मों के नाम की जुगलबंदी आपको जरूर पसंद आएगी.

2. सुनील दत्त और मीना कुमारी की साल 1962 में एक फिल्म रिलीज़ हुई थी, जिसका नाम था 'मैं चुप रहूंगी'. इसके बाद साल 1988 में आदित्य पंचोली की एक फिल्म आई ‘कब तक चुप रहूंगी’. कहानी यहाँ ख़त्म नहीं हुई, इसके बाद साल 1985 में राजेश खन्ना की फिल्म आई 'मैं चुप नहीं रहूंगी'. अब आप ही बताओ ऐसा कोई करता है क्या?



3. मिथुन, रेखा और रति अग्निहोत्री स्टारर साल 1983 में एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसका नाम था मुझे इन्साफ चाहिए’. इसके बाद साल 1984 में धर्मेन्द्र, रजनीकांत और जाया प्रदा अभिनीत फिल्म रिलीज़ हुई ‘इन्साफ कौन करेगा’. इसके जवाब में आखिर कार साल 1985 में राजेश खन्ना ने बोल ही दिया कि ‘इन्साफ मै करूंगा’



4. हालाँकि सलमान खान की डेब्यू फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' थी. लेकिन उनके लीड रोल में उनकी डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' थी. इसमें वो बोलते हैं कि ‘मैंने प्यार किया’. लेकिन इसके बाद पता नहीं क्या हुआ कि उन्हें ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में काम करना पड़ गया. क्या आप जानते हैं इसका कारण? सच में ये भी बहुत फनी है.



5. सबसे पहले कहते हैं कि ‘पति पत्नी और वो’, फिर पूछते हैं कि ‘वो कौन थी’. जवाब मिलता है ‘वो मै नहीं’ तो जवाब किसके पास है? आखिरकार मुमताज जी ने खुलासा किया कि ‘वो कोई और होगा’. यह जुगलबंदी आपको कैसी लगी? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें.

दोस्तों, फिल्मों के नाम की ये जुगलबंदी आपको कैसी लगी? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें.

कृपयापोस्ट को लाइक और शेयर करें. रोजाना ऐसी ही मजेदार और रोचक पोस्ट पढने के लिए हमें सब्सक्राइब करना बिलकुल ना भूलेंधन्यवाद. अगले नए टॉपिक को लेकर हम आपके सामने जल्द ही हाजिर होंगे, तब तक के लिए हँसते रहिये और मुस्कुराते रहिये और देखते रहिये Social18.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ