How to Recover a Disabled Facebook
Account 2020: आप सभी को ये जानकर
बड़ा आश्चर्य होगा कि फेसबुक (Facebook) पर काफी फेक/फ्रौड
अकाउंट हैं. इनमे से सबसे ज्यादा लड़कियों की प्रोफाइल के रूप में हैं. कुछ लोग इन
फेक प्रोफाइल का गलत इस्तेमाल करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज कल
फेसबुक ने ऐसे अकाउंट को ब्लॉक/डिसेबल (Disable) करना शुरू
कर दिया है.
दोस्तों कोई भी गलती ना करें
क्योंकि सबसे बड़ा नुकसान उनको होता है जिन लोगों ने अपने प्रोफाइल (Facebook Profile) से कोई पेज या ग्रुप (Facebook
Page or Facebook Group) चलाया हुआ होता है और इनमे काफी मेम्बर
जुड़े हुए होते हैं और हो सकता है इसमें उसके कई दिन, कई
महीने या फिर कई साल कि मेहनत हो. तो हमेशा सतर्क रहें.
आज हम आपको फेसबुक अकाउंट के
ब्लॉक/डिसेबल (Facebook Account Got Disabled) होने से सम्बंधित कुछ कारण, बचाव और उपाय के बारे
में बात करेंगे. हो सकता है ये पोस्ट आप सभी के काफी काम आये, इसके लिए आप पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए.
कारण - Why My Facebook Account Disabled?
1. यदि आप अपना
वास्तविक नाम प्रयोग नहीं करते हैं ये Facebook कि गाइड लाइन
के खिलाफ है. जैसे कुछ लोग अपना Nick Name Use करते हैं. कुछ
लोग अपने नाम में @#*!~% आदि का प्रयोग करते हैं. फेसबुक ऐसे
एकाउंट् को जल्द ही Block कर देता है.
2. यदि आप एक दिन में
ज्यादा Users को Friend Request भेजते
हैं या फिर Accept करते हैं. तब भी आपका Account,
Disable हो सकता है.
3. अगर आप किसी की Wall
या ग्रुप में लगातार कोई भी मैसेज या लिंक पोस्ट करते रहते हैं तब
भी आपको प्रॉब्लम आ सकती है.
4. कही ना कही ये भी
सच है कि अगर आपको अधिकतर लोगों ने Poke किया है इस पर
फेसबुक आपका अकाउंट चैक करता है यदि कोई गलत प्रितिक्रिया पाई जाती है तब भी आपका Account,
Disable हो सकता है.
5. यदि आप किसी भी Page,
Group या Wall में अपमानजनक, एडल्ट या फिर Facebook की गाइड लाइन के खिलाफ जा कर
कोई भी पोस्ट डालते हैं तब भी आपका account ब्लाक हो सकता
है.
6. यदि आप एक दिन में
ज्यादा Page, Like करते हैं या फिर ज्यादा Group,
Join करते हैं तब भी आपका Account, Block हो
सकता है.
7. यदि आप एक ही जैसा
मैसेज अपने अधिकतम फ्रेंड्स को भेजतें हैं तब भी आपका Facebok Account,
Block कर दिया जायेगा.
8. यदि फेसबुक को जरा
सा भी एहसास होता है कि आप फेसबुक का प्रयोग अपने किसी व्यवसाय या मार्केटिंग के
तौर पे कर रहे हैं तब भी आपकी प्रोफाइल Disable कर दी जाएगी.
9. यदि आपके एक से
ज्यादा फेसबुक अकाउंट हैं तब भी आपको संभल जाना चाइये क्योंकि या तो आपका एक
अकाउंट परमानेंट Disable हो जायेगा या फिर दोनों भी Disable
हो सकते हैं. आपको ये बात भली भांति समझनी चाइये कि आज के दौर में
फेसबुक बहुत ही ज्यादा एडवांस हो गया है और आप इसको Manipulate नहीं कर सकते.
10. यदि आप अपनी किसी
भी पोस्ट में Copyright Stuff, use करते हैं और अगर आपको
अधिकतम लोगों ने Facebook को रिपोर्ट किया हो. ऐसे में आपका Account,
Disable/Block कर दिया हो.
उपाय - How To I Get My Facebook Account?
उपरोक्त बताई गई सभी कॉमन कारणों कि
वजह से आपका Account, Disable या Permanent
Disable भी हो सकता है इसलिए सचेत रहें और इन सब को ध्यान में रखते
हुए फेसबुक का उपयोग करें. यदि आपका Account, Permanent Disable हो गया है तो उसे कोई भी Unblock या Enable नहीं कर सकता. यदि आपका Account, सिर्फ Disable
हुआ तो उसको Unblock या Enable करने के कुछ उपाय हैं. इनमे से आप कोशिश कर सकते हैं.
1. आपको एक विकल्प
मिल सकता है अपने Account को फिर से पाने का वो है Tag
Varification का. यदि आपके Account में कोई
संदेहजनक गतिविधि हुई है तो आपको फेसबुक का Photo Tag Varification वाला भाग पूरा करना पड़ेगा. जिसमे आपको Photo दिखाए
जायेंगे और आपको पहचानने है कि टैग किये हुए व्यक्ति कौन है. किन्ही 7 में से 5 उत्तर सही होने चाइये तभी आपका अकाउंट फिर
से शुरू हो सकता है.
2.
यदि आपके Account में कोई संदेहजनक
गतिविधि हुई है तो आपको लॉग इन करने के बाद आपसे आपका फोटो माँगा जायेगा जो आपने
अब से पहले फेसबुक में पोस्ट ना किया हो. फोटो भेजने के बाद लगभग चार से सात दिनों
के भीतर आपका Account दोबारा Re-Activate हो जायेगा तथा इसकी सूचना आपको आपके ईमेल पर मिल जाएगी.
3. यदि आपके फोटो
भेजने के बाद भी आपका Account Re-Activate नहीं होता है और
आपको लगता है कि आपके Account में कोई भी संदेहजनक गतिविधि
नहीं हुई है तो आपको इस लिंक के थ्रू Facebook कि वेबसाइट पर
जाना है:
इसके बाद नेचे दी गई इमेज के हिसाब
से अपील करनी है:-
Facebook Appeal for Re-Activate the disabled account |
यदि आप ईमेल से लॉग इन करते हैं तो Email ID Enter करनी है यदि आप मोबाइल नंबर
के द्वारा लॉग इन करते हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है.
इसके बाद आपने अपना पूरा नाम लिखना
है याद रहे नाम वही होना चाइये जिस नाम से आपने प्रोफाइल बनी हुई है.
फिर अपना कोई भी Identity Proof अपलोड कर दीजिये. अगर आप
चाहें तो एक से ज्यादा ID भी अपलोड कर सकते हैं.
Additional info में
आप अपने Account से सम्बंधित पूरी जानकारी फेसबुक को दे सकते
हैं. इसके सात या दस दिन के भीतर आपको इसको सूचना आपके ईमेल पर मिल जाएगी.
याद रहे अगर आपके Disabled/Blocked Account में आपकी कोई भी
गलती नहीं है तभी शायद आपको Facebook कि तरफ से जवाब आयेगा
वरना शायद ना भी आये.
4. इन सबके बावजूद भी
यदि आपका Account फिर से Re-Activate/Unblock नहीं होता है और आपको पूरा यकीन है कि आपका Account by Mistake,
Disable हो गया है और इसमें आपको कोई गलती नहीं है तो एक रास्ता और
भी है. नीचे कुछ E-mail ID दिए हुए आप इन पर फिर से अपील कर
सकते हैं.
👉disabled@fb.com info@fb.com
👉appeals@fb.com
आपको अपनी पूरी जानकारी जैसे कि
पूरा नाम, डेट ऑफ़ बर्थ,
अपना मोबाइल नंबर आदि लिख कर ऊपर दिए गए ईमेल पर भेज दें. साथ में
अपना कोई भी फोटो पहचान पत्र ईमेल के साथ संलग्न कर के तभी भेजें. यदि आपकी किस्मत
ने आपका साथ दिया तो आपका Facebook Account फिर से एक्टिव हो
जायेगा.
सतर्कता - Essential Facebook Tips for Absolute Beginners 2020
1. सबसे पहले तो ऊपर
दिए गए जिन कारणों कि वजह से आपका Account Block/Dasable हो
सकता है उन्हें हमेशा ध्यान में रखें और कोई भी गलती ना करें.
2. दूसरा, अपनी Friend List को चैक करें और जो भी अनजान
व्यक्ति हो उसे तुरंत Unfriend/Remove कर दें. इसका फायदा
आपको जब मिलेगा, यदि आपका Account किसी
कारणवश Block हो जाता है और Facebook आपसे
Photo Tag Verification कम्पलीट करने को बोले, इसे आप तभी पूरा कर सकते हैं जब आप अपने सभी Friends को अच्छी तरह जानते हों.
3. तीसरा और सबसे
जरुरी तरीका ये है कि आप अपनी Security Settings में जाएँ
इसमें आपको Choose 3 to 5 friends to contact if you get locked out मिलेगा Edit में जा कर आप अपने किन्ही 3 से 5 Friends को अपने Trusted Friends लिस्ट में जोड़ दें. इसके बाद यदि आको कभी जरुरत पड़ती है तो फेसबुक अलग-अलग
कोड इन्ही Friends को भेजेगा आप इनसे वो कोड मांगकर अपने account
को फिर से पा सकते हैं. भविष्य में आपके द्वारा जोड़े गए ये 5
Friends को हटाया भी जा सकता है और इनकी जगह दूसरे Friends को जोड़ा भी जा सकता है.
4. आपको कुछ टिप्स दे
रहा हूं जो आपको भविष्य में बहुत काम आने वाली हैं.
(i) अपना मोबइल नंबर
(Mobile No.) हमेशा अपडेट रखें जो वर्तमान में चल रहा हो.
(ii) अपना ईमेल ID
(Email) भी हमेशा चैक करते रहें.
(iii) समय समय पर
अपने ईमेल (Email) तथा फेसबुक (Facebook) का पासवर्ड बदलते रहें.
(iv) आजकल इन्टरनेट
पर हैकर्स घात लगाये बैठे हुए रहते हैं. इसलिए हमेशा अपना काम ख़त्म होने के बाद
ईमेल (Email) और फेसबुक (Facebook) को
लॉगआउट (Logout) करना ना भूलें.
0 टिप्पणियाँ