Adsense

25 September 2022 Current Affairs in Hindi | General Knowledge Questions and Answers in Hindi | Daily Current Affairs

Daily Current Affairs - Latest GK Questions & Answers - 25 September 2022

 

दोस्तों, आज हम आप सभी रीडर्स के लिए Daily Current Affairs में से 25 September 2022 से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब (General Knowledge Questions & Answers) लेकर आये हैं.

 

Latest General Knowledge Questions & Answers - September 2022 (In Hindi)

सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करें.

 

Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE

 

Latest General Knowledge Questions & Answers - September 2022 (In Hindi)

 

Q. किस देश में हाल ही में गेहूँ, राई, जौ, मक्का, बाजरा, जई समेत 19 अन्य अनाज निर्यात पर प्रतिबंध लगा?

Ans. बेलारूस

 

Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार 2.5 लाख जल दूत शामिल करेगी?

Ans. असम

 

Q. किस देश की लैब ने हाल ही में पहली बार आर्कटिक भेड़ियों की क्लोनिंग करके नया भेड़िया तैयार किया गया है?

Ans. चीन

 

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने हमर बेटी हमर मानअभियान शुरू किया है?

Ans. छतीसगढ़

 

Q. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के किस शहर में अरबपतियों की संख्या सबसे ज्यादा है?

Ans. मुंबई


24 September 2022 Current Affairs in Hindi | General Knowledge Questions and Answers in Hindi | Daily Current Affairs


Q. हाल ही में हॉकी इंडिया के नए अद्यक्ष कौन चुने गए है?

Ans. दिलीप टर्की

 

Q. 25 सितंबर को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है?

Ans. Antyodaya Diwas

 

Q. हाल ही में मेक इन इंडिया के तहत टाटा एडवांस डिफेंस सिस्टम द्वारा निर्मित किस सिस्टम का परीक्षण पोकरण फिल्ड फयरिंग रेंज में किया गया हैं?

Ans. एएलएस 50 ड्रोन सिस्टम

 

Q. हाल ही में AIIMS दिल्ली का नया निर्देशक किसे न्युक्त किया गया है?

Ans. डॉ एम श्रीनिवास

 

Q. हाल ही में हिलेरी म्न्तल का निधन हुवा है वो कौन थी?

Ans. लेखिका


23 September 2022 Current Affairs in Hindi | General Knowledge Questions and Answers in Hindi | Daily Current Affairs


Q. हाल ही में देश भर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवसकब मनाया गया है?

Ans. 23 सितम्बर

 

Q. हल ही में दो दिवसीय आभासी सम्मलेन सिम्फनीका शुभारम्भ किसने किया?

Ans. जी किशन रेड्डी

 

Q. आस्ट्रेलिया के सिडनी में किस एजेंसी ने हाल ही में दर्द निवारक दवा ट्रामाडोलके सेवन पर प्रतिबंध लगाया?

Ans. ट्रामाडोल

 

Q. किस क्रिकेट बल्लेबाज ने हाल ही में टी-20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बनने की उपलब्धि हासिल की?

Ans. रोहित शर्मा


22 September 2022 Current Affairs in Hindi | General Knowledge Questions and Answers in Hindi | Daily Current Affairs


Q. 1 अक्टूबर 2022 को भारत में 5G सेवाओं की शुरुआत कौन करेंगे?

Ans. नरेंद्र मोदी

 

Q. किस राज्य के अमृता अस्पताल में देह का पहला फुल आर्म ट्रांसप्लांट किया गया है?

Ans. केरल

 

Q. हाल ही में आर गाँधी को किस बैंक के अंशकालिक अद्यक्ष के रूप में न्युक्त किया गया है?

Ans. एस बैंक

 

Q. हाल ही में किस राज्य को भारत का पहला हिमस्खलन निगरानी रडारमिला है?

Ans. सिक्किम

 

उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में इन सवालों को पढ़कर आपको काफी मदद मिल सकती है. इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करें. धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ