Adsense

अजब गजब: अलमारी गिरने से हुई 2 साल के बच्चे की मौत, अब कंपनी पर हुआ 331 करोड़ रूपये का जुर्माना


Ikea to pay 46 Million Dollar to the family of toddler crushed by dresser

ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि सिर्फ अलमारी गिरने से किसी व्यक्ति की मौत हो जाये. लेकिन ऐसा सच में हुआ है जब एक अलमारी के गिरने मात्र से ही एक 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. इतना ही नहीं अलमारी कंपनी पर मुकदमा किया गया, जिसके बाद कंपनी 331 करोड़ रुपये का मुआवजा देगी.
Ikea to pay 46 Million Dollar to family of toddler crushed by dresser
Ikea to pay 46 Million Dollar to family of toddler crushed by dresser

दरअसल यह मामला अमेरिका का है, जहां पर मई 2017 में जोसेफ डडेक नाम के दो साल के बच्चे के ऊपर कपड़े की अलमारी गिर गई थी. इसके तुरंत बाद बच्चे की मौत हो गई. 

ख़बरों के मुताबिक, अलमारी बनाने वाली कंपनी का नाम आइकिया (Ikea) की है जिसने बच्चे के परिवार वालों के साथ ये समझौता किया है.


जोसेफ के माता-पिता का नाम जोलिन और क्रेग डडेक है. उन्होंने कहा, “हमने कभी सोचा नहीं था कि महज 30 इंच के ड्रेसर के गिरने से हमारे बच्चे का दम घुट जाएगा. 
Ikea to pay 46 Million Dollar to family of toddler crushed by dresser
IKEA - USA
हमें इस बारे में बाद में पता चला कि अलमारी डिजाइन से ही अस्थिर थी. वह सुरक्षा मानकों को भी पूरा नहीं करती थी. ऐसा हादसा पहले भी कई बच्चों के साथ हो चुका था.”


जोसेफ के पिता का कहना है कि वो ये केस इसलिए लड़ रहे थे, ताकि दुनियाभर के लोगों को इस घटना के बारे में पता चले और वो आगे से सतर्क रहें. क्योंकि ऐसा हादसा किसी के साथ भी हो सकता है. 

बताया जा रहा है कि इसी कंपनी की अलमारियों की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. साल 2016 में भी इसी कंपनी ने 3 परिवारों को 360 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया था.


बताया जा रहा है कि इतने बड़े जुर्माने के बाद आइकिया (Ikea) कंपनी ने अपनी ऐसी लाखों अलमारियों को रिकॉल किया है. यह कंपनी के इतिहास में पहला ऐसा मामला है, जिसने इतनी बड़ी मात्रा में किसी उत्पाद को वापस मंगाया है. 

वैसे आइकिया कंपनी काफी पुरानी है. इसकी स्थापना साल 1943 में फिडोर इंगवार कैम्प्रेड ने की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कंपनी पिछले साल 3.25 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ