Adsense

अजब गजब: यहां के लोगों को चलते-चलते आ जाती है नींद, सोते हुए कई लोगों की हो चुकी है मौत



Social18 पर आप सभी का फिर से स्वागत है. हम आपके लिए हर रोज देश और दुनिया से जुडी रोचक ख़बरें, एंटरटेनमेंट और सेलेबस सम्बंधित मजेदार जानकारी, घर बैठे पैसे कैसे कमायें, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, टेक्निकल टिप्स और ट्रिक्स तथा सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जरूरी जानकारी लेकर आते रहते हैं. आज के नए टॉपिक के साथ हम फिर से हाजिर हैं.

दोस्तों, विज्ञानिकों के अनुसार एक आम इंसान को कम से कम 6 घंटे नींद लेना बहुत जरूरी है. सभी लोग रात में अपने घर पर ही सोते हैं लेकिन कभी आपने यह सुना है कि रास्ते में चलते-चलते ही नींद आ जाये और लोग सड़क पर ही सो जायें. जी हाँ, आपने सही सुना, आइये इस बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

यहां के लोगों को चलते-चलते आ जाती है नींद, सोते हुए कई लोगों की हो चुकी है मौत
The Village That Fell Asleep, Mystery Illness Perplexes Kazakh Scientists In Hindi
जी हाँ, अपने सही सुना, आज की पोस्ट में हम एक ऐसे जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर लोग सड़क पर चलते-चलते ही सो जाते हैं. इस जगह पर लोगों को अक्सर मैदान या ऑफिस में भी सोते हुए देखा गया है.

हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वह कजाकिस्तान में हैं. यहाँ एक गांव कलाची है, जहां पर लोग पिछले कई सालों से ऐसी ही जिंदगी जी रहे हैं. ख़बरों के अनुसार इस गांव के लोग एक गंभीर बीमारी का शिकार हैं. जिसकी वजह से इनके साथ ऐसा होता आ रहा है.

यहां के लोगों को चलते-चलते आ जाती है नींद, सोते हुए कई लोगों की हो चुकी है मौत
The Village That Fell Asleep, Mystery Illness Perplexes Kazakh Scientists In Hindi
इस बीमारी की वजह से यहाँ के लोगों को यह भी पता नहीं होता कि कब नींद आ जाये और सोने के बाद ये कब जागेंगे. इस गाँव में कुल 810 लोग ही रहते हैं, जिनमे से 200 से ज्यादा लोग इस बीमारी का शिकार हैं. कई बार ऐसा भी हुआ है जब सड़क पर अचानक सोने की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है.



वैज्ञानिकों के अनुसार इस गाँव के क्षेत्र में कार्बन मोनो ऑक्साइड और हाइड्रो कार्बन की मात्रा काफी उच्च स्तर पर है जिसकी वजह से वहां के लोगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. यही वजह है कि उन बीमारी ग्रस्त लोगों के साथ ऐसा होता है.

यहां के लोगों को चलते-चलते आ जाती है नींद, सोते हुए कई लोगों की हो चुकी है मौत
The Village That Fell Asleep, Mystery Illness Perplexes Kazakh Scientists In Hindi
लेकिन यदि वैज्ञानिकों की इस बात पर भी गौर किया जाए तो यह बात गलत साबित होती है क्योंकि यदि ऐसा होता तो गाँव के सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता. इसलिए उनके इस दावे को ख़ारिज कर दिया गया था. काफी समय से डॉक्टर्स इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन इसका हल अभी तक नहीं मिल पाया है.

कृपया, पोस्ट (The Village That Fell Asleep, Mystery Illness Perplexes Kazakh Scientists In Hindi) को लाइक और शेयर करें. रोजाना ऐसी ही मजेदार और रोचक पोस्ट पढने के लिए हमें फॉलो करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद. अगले नए टॉपिक को लेकर हम आपके सामने जल्द ही हाजिर होंगे, तब तक के लिए हँसते रहिये और मुस्कुराते रहिये और देखते रहिये Social18.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ