Social18 पर आप सभी का फिर से स्वागत है. हम आपके लिए हर रोज देश और दुनिया से जुडी रोचक ख़बरें, एंटरटेनमेंट और सेलेबस सम्बंधित मजेदार जानकारी, घर बैठे पैसे कैसे कमायें, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, टेक्निकल टिप्स और ट्रिक्स तथा सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जरूरी जानकारी लेकर आते रहते हैं. आज के नए टॉपिक के साथ हम फिर से हाजिर हैं.
![]() |
EXCLUSIVE: Hrithik Roshan, Tiger Shroff’s Next Finally Gets A Title; Poster Details REVEALED |
दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले
साल से ही बॉलीवुड के 2 बड़े एक्शन हीरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक एक्शन फिल्म
का सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ख़बरों के अनुसार इस फिल्म को सिद्धार्थ
आनंद डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले बैंग बैंग, बचना ऐ हसीनो, सलमान नमस्ते जैसी फ़िल्में बना चुके हैं.
अभी तक इस फिल्म का टाइटल फाइनल
नहीं किया गया था लेकिन हाल ही में DNA में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का
नाम फाइनल कर दिया गया है. बता दें, इस फिल्म का नाम होगा ‘फाइटर्स’. जी हाँ,
फिल्म का नाम सुनते ही आप इसे ब्लॉकबस्टर कह सकते हैं. क्योंकि जिस फिल्म में ऋतिक
और टाइगर जैसे जबरदस्त एक्शन हीरो हो तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक
सकता.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म
‘फाइटर्स’ का
फर्स्ट लुक पोस्टर भी फाइनल कर लिया गया है. जो जल्दी ही रिलीज़ किया जा सकता है. इस
फिल्म को यशराज बैनर के तहत बनाया जा रहा है. फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में ऋतिक
रोशन और टाइगर श्रॉफ धमाकेदार एक्शन अवतार में नज़र आएंगे.
आपको बता दें ‘फाइटर्स’ से पहले ऋतिक
रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ 12 जुलाई 2019
को रिलीज़ होगी. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया था. इनके
अलावा टाइगर श्रॉफ के पास इस साल रिलीज़ होने वाली कोई फिल्म नहीं है. वैसे फिल्म ‘फाइटर्स’
में इन दोनों बड़े सितारों को एक साथ देखना काफी रोचक होगा.
दोस्तों,
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘फाइटर्स’ से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट कर
अपनी राय देना ना भूलें.
कृपया, पोस्ट (EXCLUSIVE: Hrithik Roshan, Tiger Shroff’s Next Finally Gets A Title; Poster Details REVEALED) को लाइक और शेयर करें. रोजाना ऐसी ही मजेदार और रोचक पोस्ट पढने के लिए हमें फॉलो करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद. अगले नए टॉपिक को लेकर हम आपके सामने जल्द ही हाजिर होंगे, तब तक के लिए हँसते रहिये और मुस्कुराते रहिये और देखते रहिये Social18.
2 टिप्पणियाँ
11F36B0B3A
जवाब देंहटाएंkiralık hacker
hacker arıyorum
kiralık hacker
hacker arıyorum
belek
48DB7BBD75
जवाब देंहटाएंTakipçi Satın Al
M3u Listesi
Google Yorum Satın Al
Razer Gold Promosyon Kodu
Roblox Şarkı Kodları