Adsense

20 August 2022 Current Affairs in Hindi | General Knowledge Questions and Answers in Hindi | Daily Current Affairs | Latest GK Questions

Daily Current Affairs - 20 August 2022


दोस्तों, आज हम आप सभी रीडर्स के लिए Daily Current Affairs में से 20 August 2022 से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब (Latest General Knowledge Questions & Answers in Hindi) लेकर आये हैं. 


Latest General Knowledge Questions & Answers - August 2022 (In Hindi)

इन सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करें.


Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE


Latest General Knowledge Questions & Answers - August 2022 (In Hindi)


Q. हाल ही में जेम्स मारेपकिस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?

ANS. पापुआ न्यू गिनी

 

Q. हाल ही में किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को नेपाल क्रिकेट टीमका मुख्य कोच नियुक्त किया गया है ?

ANS. मनोज प्रभाकर

 

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने रेडियो जयघोष का शुभारम्भ किया है ?

ANS. उत्तर प्रदेश


CSC VLE Insurance & RAP Exam Question Answer Key


Q. हाल ही में असम और किस राज्य ने सीमा विवाद के समाधान पर संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किये हैं ?

ANS. मिजोरम

 

Q. हाल ही में ICC महिला T20I खिलाड़ी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रही हैं?

ANS. बेथ मूनी

 

Q. हाल ही में किसने मुंबई के रवींद्र नाट्य मंदिर में 22वें भारत रंग महोत्सवका शुभारम्भ किया है ?

ANS. भगत सिंह कोश्यारी

 

Q. हाल ही में रूडी कर्टजन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

ANS. अंपायर


CSC TEC Exam Question Answer Key 2021


Q. हाल ही में कैबिनेट ने भारत और किस देश के बीच ऑडियो विजुअल सह प्रोडक्शन संधि को मंजूरी दी है ?

ANS. ऑस्ट्रेलिया

 

Q. हाल ही में किसने वर्चुअल एशियाई क्षेत्रीय फोरमकी बैठक की मेजबानी की है ?

ANS. चुनाव आयोग

 

Q. हाल ही में 44वें शतरंज ओलंपियाड 2022 में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने कौनसा पदक जीता है ?

ANS. कांस्य

 

Q. हाल ही में किस देश के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर इस्सी मियाकेका निधन हुआ है ?

ANS. जापान


CSC IIBF Exam Question Answer Key 2021


Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बनकरों के लिए नेथन्ना बीमा योजना शुरू की है ?

ANS. तेलंगाना

 

Q. हाल ही किस भारतीय सेना ने ड्रोन आधारित समाधानों के विकास के लिए हिम ड्रोनएथॉनकार्यक्रम शुरू किया है ?

ANS. थल सेना

 

Q. हाल ही में रस्टी स्काईज एंड गोल्डन विंड्सनामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?

ANS. डॉ जितेन्द्र सिंह

 

उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में इन सवालों को पढ़कर आपको काफी मदद मिल सकती है. इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करें. धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ