Adsense

IIFA 2019 के Nominations हुए जारी, Andhadhun सहित ये बड़ी फ़िल्में हुई शामिल, देखिये पूरी लिस्ट


IIFA Awards 2019 Bollywood Nominations Complete List दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कुछ समय पहले हुए नेशनल अवॉर्ड्स (National Awards 2019) में बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्म अंधाधुन (Andhadhun), बधाई हो (Badhaai Ho) और राज़ी (Raazi) जैसी फिल्मों ने बाजी मारी थी. 
bollywood iifa awards 2019 mumbai
IIFA Awards 2019 Bollywood Nominations Complete List
लेकिन अब 20वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA) के नॉमिनेशन भी जारी हो गए हैं. इस लिस्ट में भी अंधाधुन (Andhadhun) का दबदबा कायम है.

बता दें, IIFA नॉमिनेशन की लिस्ट में अंधाधुन(Andhadhun) को सबसे ज्यादा 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा राजी (Raazi) और पद्मावत (Padmaavat) भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें अंधाधुन (Andhadhun) के बाद सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट किया गया है. 

इस लिस्ट में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर संजू (Sanju) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म बधाई हो (Badhaai Ho) भी शामिल है. 

बता दें कि इस बार आइफा अवॉर्ड (IIFA Awards 2019) का आयोजन मुंबई (Mumbai) में सितंबर महीने में किया जायेगा. आइये IIFA अवॉर्ड 2019 के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखते हैं.
IIFA Awards 2019 Bollywood Nominations Complete List
1. बेस्ट फिल्म : अंधाधुन, बधाई हो, पद्मावत, राजी और संजू.

2. बेस्ट डायरेक्शन : श्रीराम राघवन (अंधाधुन), अमित रविंद्रनाथ शर्मा (बधाई हो), मेघना गुलजार (राजी), और राजकुमार हिरानी (संजू).



3. बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) : आलिया भट्ट (राजी), दीपिका पादुकोण (पद्मावत), नीना गुप्ता (बधाई हो), रानी मुखर्जी (हिचकी) और तब्बू (अंधाधुन).

4. बेस्ट लीडिंग रोल (मेल) : आयुष्मान खुराना (अंधाधुन), राजकुमार राव (स्त्री), रणबीर कपूर (संजू), रणवीर सिंह (पद्मावत) और विक्की कौशल (राजी).

5. वेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) : अदिति राव हैदरी (पद्मावत), नीना गुप्ता (मुल्क), राधिका आप्टे (अंधाधुन), सुरेखा सिकरी (बधाई हो) और स्वरा भास्कर (वीरे दी वेडिंग).

6. बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) : अनिल कपूर (रेस 3), जिम सरभ (पद्मावत), मनोज पाहवा (मुल्क), पंकज त्रिपाठी (स्त्री) और विक्की कौशल (संजू).

7. म्यूजिक डायरेक्शन : अमाल मलिक गुरु रंधावा, रोचक कोहली, सौरभ वैभव, हनी सिंह, जैक नाइट (सोनू के टीटू की स्वीटी), अमित त्रिवेदी (मनमर्जियां), अमित त्रिवेदी (अंधाधुन), संजय लीला भंसाली (पद्मावत) और शंकर एहसान लॉय (राजी).

8. बेस्ट स्टोरी : अरिजीत बिस्वास, हेमंत राव, पूजा लढा सुर्ती, श्रीराम राघवन, योगेश चंदेकर (अंधाधुन), अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी (संजू), अक्षत घिल्डियाल, शांतनु श्रीवास्तव (बधाई हो), हरिंदर एस सिक्का (राजी) और आर बाल्की, ट्विंकल खन्ना (पैडमैन).

9. बेस्ट लिरिक्स : अमिताभ भट्टाचार्य: धड़क (धड़क), गुलजार ए वतन :मेल (राजी), इरशाद कामिल : मेरे नाम तू (जीरो), जयदीप साहनी: नैना द क्या कसूर (अंधाधुन) और शेली: डरया (मनमर्जियां).

10. बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) : अभय जोधपुरकर: मेरे नाम तू (जीरो), अमित त्रिवेदी: नैना द क्या कसूर (अंधाधुन), अरिजीत सिंह: ऐ वतन (राजी), अरिजीत सिंह: तेरा यार हूं मैं (सोनू के टीटू की स्वीटी) और सुखविंदर सिंह : कर हर मैदान फतेह (संजू).

11. बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) : हर्षदीप कौर: विभा सराफ (राजी), श्रेया घोषाल : घूमर (पद्मावत), सुनिधि चौहान : ऐ वतन (राजी), सुनिधि चौहान: मैं बढ़िया तू भी बढ़िया (संजू) और तुलसी कुमार : पानियों सा (सत्यमेव जयते).

दोस्तों, आपके हिसाब से इनमे से कौन-कौन सी फ़िल्में और सितारे, अवॉर्ड के हकदार हैं? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ