MOST SUCCESSFUL BOLLYWOOD REMAKES EVER
दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आये दिन Bollywood वाले South इंडियन फिल्मों की रीमेक करते रहते हैं. वैसे तो अभी तक काफी Bollywood रीमेक Flop हो चुकी हैं.
लेकिन कुछ फ़िल्में ऐसी भी रही जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ओरिजिनल फिल्मों से भी ज्यादा की कमाई कर कई सारे रिकार्ड्स कायम किये. बल्कि कुछ फ़िल्में ऐसी भी थीं जिन्होंने कम कमाई करते हुए भी ऑडियंस के बीच एक खास जगह बनाई.
इस लिस्ट में हमने उन रीमेक फिल्मों
को भी शामिल किया है जिन्होंने Bollywood के कई स्टार्स का करियर भी बचाया. दोस्तों, वैसे तो
इन सभी ओरिजिनल फिल्मों की बात ही कुछ अलग है लेकिन आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की
उन्ही 10 Bollywood रीमेक फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो
हिंदी ऑडियंस के बीच काफी पोपुलर हुई थीं.
Top 10 Bollywood Movies That Were Remade from South Indian Movies
1. Kabir Singh (2019)
सबसे पहले बात करेंगे 2019 में रिलीज़ हुई Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh के बारे में जोकि 2017 में रिलीज़ हुई विजय देवरकोंडा की Telugu फिल्म Arjun Reddy की रीमेक थी. फिल्म में शाहिद लीड रोल में नजर आये थे बल्कि Kiara Advani को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था.
इस फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म के
डायरेक्टर Sandeep
Reddy Vanga ने ही किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और
बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं
ये उस टाइम पर शाहिद कपूर के करियर की Highest Grossing Solo
Film भी बनी थी. इसके अलावा ये War और Saaho के बाद साल 2019
की तीसरी Highest Grossing Bollywood Film भी बनी थी.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें
तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 380 करोड़ रूपये के आस पास का
बिज़नेस किया था. हालांकि अर्जुन रेड्डी भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी लेकिन कलेक्शन के मामले में कबीर सिंह काफी आगे रही. क्योंकि Arjun
Reddy का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़
रूपये के आस पास हुआ था.
2. Rowdy Rathore (2012)
लिस्ट में अगली फिल्म है Rowdy Rathore जो 2012 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार थे जो डबल रोल में नजर आये थे. फिल्म में अक्षय के साथ Sonakshi Sinha भी नजर आई थीं.
इस
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था और बॉक्स
ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म
साल 2012 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood
फिल्म भी बनी थी.
आप में से काफी लोगों को मालूम होगा कि ये फिल्म 2006 में रिलीज़ हुई Ravi Teja स्टारिंग Telugu फिल्म Vikramarkudu की ऑफिसियल रीमेक थी. Vikramarkudu भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
Vikramarkudu Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List
वैसे तो ओरिजिनल फिल्म की बात
ही अलग होती है लेकिन कमाई के मामले में Rowdy Rathore आगे थी.
क्योंकि Rowdy
Rathore को ऑडियंस की तरफ से ज्यादा अच्छा रिस्पोंस मिला और इस
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 280 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई की थी.
3. Ghajini (2008)
अब बात करेंगे 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म Ghajini के बारे में जोकि 2005 में रिलीज़ हुई Tamil सुपरस्टार Suriya की फिल्म ‘Ghajini’ की ही रीमेक थी. फिल्म में Aamir Khan लीड रोल में नजर आये थे जबकि ओरिजिनल फिल्म में नजर आये Asin, Pradeep Rawat और Riyaz Khan इस फिल्म में उन्हीं किरदारों में देखे गए थे.
साथ ही फिल्म का डायरेक्शन भी Tamil फिल्म ‘गजनी’ के डायरेक्टर AR Murugadoss ने ही किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster रही.
इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2008 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood फिल्म भी बनी थी. इसके अलावा ये Bollywood की पहली ऐसी फिल्म भी बनी थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
Ghajini Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remakes
वैसे तो ओरिजिनल फिल्म गजनी भी काफी पॉपुलर हुई थी और आज भी ये तमिल सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में आमिर खान स्टारिंग गजनी काफी आगे रही.
जहाँ तमिल फिल्म गजनी
ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
वहीँ आमिर खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 232 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई की थी.
4. Tere Naam (2003)
दोस्तों, 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म Tere Naam आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में लीड रोल में Salman Khan नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन Satish Kaushik ने किया था. साथ ही बतौर लीड एक्ट्रेस Bhoomika Chawla ने इस फिल्म से ही Bollywood में डेब्यू किया था.
ये फिल्म 1999 में रिलीज़ हुई Tamil सुपरस्टार Vikram की फिल्म Sethu की ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे तो Sethu अभी तक हिंदी में डब नहीं हुई है लेकिन फिर ये फिल्म अपने टाइम पर काफी पॉपुलर हुई थी.
Sethu Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List
ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी शानदार रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के बाद विक्रम का नाम बड़े सुपरस्टार्स के बीच लिया जाने लगा था.
ऑडियंस की तरफ से मिले जबरदस्त रिस्पोंस को देखते हुए इस फिल्म को अभी तक 5 भाषाओँ में Remake किया जा चुका है. अगर बात करें फिल्म Tere Naam की तो इस फिल्म ने Salman Khan का स्टारडम फिर से ट्रैक पर लाने में उनकी काफी हेल्प की थी. क्योंकि तेरे नाम से पहले इनकी कई फ़िल्में लगातार फ्लॉप रही थीं.
तेरे नाम को भी ओरिजिनल फिल्म सेतु की तरह ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Semi Hit डिक्लेअर की गई थी. आपको बता दें, फिल्म में सलमान खान का हेयरस्टाइल उस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था.
Pokiri Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List
इतना ही नहीं इस फिल्म का म्यूजिक भी उस साल
काफी पॉपुलर हुआ था, जिसने उस साल कई रिकॉर्ड भी बनाए थे. आज भी इस फिल्म के गाने लोगों के फेवेरेट
गानों में से एक हैं और ये म्यूजिक एल्बम Bollywood की बेहतरीन म्यूजिक
एल्बम के बीच जगह बनाए हुए हैं.
इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की
बात करें तो Sethu ने वर्ल्डवाइड करीब 6 करोड़ रूपये का बिज़नस किया था वहीं Tere
Naam की कुल कमाई लगभग 25 करोड़ रूपये के आस पास हुई थी.
5. Singham (2011)
लिस्ट में अगली फिल्म है Singham जोकि साल 2011 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में लीड
रोल में Ajay
Devgn नजर आये थे.
साथ ही फिल्म का डायरेक्शन Rohit Shetty ने किया था.
इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इसके साथ ही ये फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर Superhit
हुई थी. इतना
ही नहीं ये फिल्म साल 2011 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood फिल्म भी बनी थी.
आप में से कई लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई Tamil सुपरस्टार Suriya की फिल्म Singam
की ही ऑफिसियल रीमेक थी. तमिल फिल्म सिंगम को ऑडियंस की तरफ से
जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster हुई थी.
Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List
वैसे तो ये दोनों ही फ़िल्में अपनी-अपनी जगह बेस्ट
हैं लेकिन Ajay Devgn स्टारिंग Singham बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में काफी आगे थी. क्योंकि जहाँ तमिल फिल्म
सिंगम ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 90 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था, वहीँ अजय देवगन की
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 157 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई की
थी.
6. Baaghi 2 (2018)
दोस्तों, 2018 में Tiger Shroff स्टारिंग Baaghi 2 रिलीज़ हुई थी. वैसे तो रिलीज़ के बाद इस फिल्म को मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यू मिले थे लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हो गई.
इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2018 की One
of the Highest Grossing Bollywood Film भी बनी थी. इसके अलावा ये
टाइगर श्रॉफ के करियर की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म भी है.
आप में से काफी लोग ये बात जानते होंगे कि Baaghi 2 2016 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Kshanam की ऑफिसियल रीमेक थी. Kshanam
को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था.
साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी.
वैसे तो ये दोनों ही फ़िल्में काफी पॉपुलर हुई थी लेकिन बजट और कलेक्शन के
मामले में दोनों के बीच जमीन-आसमान का अंतर था. Kshanam ने
वर्ल्डवाइड 12 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था वहीँ Baaghi 2 का कुल कलेक्शन 250 करोड़ रूपये से भी
ज्यादा का हुआ था.
7. Bhool Bhulaiyaa (2007)
साल 2007 में Psychological
Horror Comedy फिल्म Bhool
Bhulaiyaa रिलीज़ हुई थी.
इस फिल्म का डायरेक्शन Priyadarshan साहब ने किया था. ये फिल्म 1993 में रिलीज़ हुई Mohanlal सर की Malayalam फिल्म Manichitrathazhu
की ऑफिसियल
रीमेक थी.
भूल भुलैया फिल्म की बात करें तो इसमें Akshay Kumar के साथ-साथ Ameesha
Patel, Vidya Balan, Shiney Ahuja, Paresh Rawal, Asrani और Rajpal Yadav जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे.
इन दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था और दोनों ही
फ़िल्में अपने-अपने टाइम पर काफी पॉपुलर हुई थी. इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर
परफॉरमेंस की बात करें तो जहाँ Manichitrathazhu बॉक्स ऑफिस पर Industry Hit हुई थी वहीँ Bhool Bhulaiyaa को Superhit डिक्लेअर किया
गया था.
Manichitrathazhu Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List
हालांकि इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ में करीब 14
सालों का अंतर था लेकिन फिर भी इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो Manichitrathazhu ने वर्ल्डवाइड करीब 7 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था जबकि Bhool Bhulaiyaa ने 80 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का कारोबार किया था.
8. Simmba (2018)
दोस्तों, आप लोगों ने Telugu सुपरस्टार Junior NTR की फिल्म Temper जरूर देखी होगी. क्योंकि ये फिल्म Hindi में भी डब हुई थी. ये फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था.
साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म
Superhit रही थी. फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद अभी तक इसके Tamil और Hindi
लैंग्वेज में रीमेक भी बनाये जा चुके हैं.
2018 में Ranveer Singh को लेकर Hindi फिल्म Simmba
बनाई गई थी जोकि Temper की ही रीमेक थी. ओरिजिनल फिल्म की तरह Simmba को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इसके
अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी.
वैसे तो ओरिजिनल फिल्म Temper की बात ही अलग है
लेकिन इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी डिफरेंस है. जहाँ Temper
ने वर्ल्डवाइड 74 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था वहीँ Simmba का
वर्ल्डवाइड ग्रॉस बिज़नेस 400 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का
हुआ था.
9. Kick (2014)
दोस्तों, साल 2014 में Bollywood फिल्म Kick रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Salman Khan लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही. इतना ही नहीं ये सलमान खान के करियर की पहली ऐसी फिल्म भी बनी थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
Kick Movie Unknown Facts In Hindi
इतना ही नहीं Amir Khan की फिल्म PK के बाद Kick साल 2014 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood फिल्म भी बनी थी. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई Ravi Teja स्टारिंग Kick की ही ऑफिसियल रीमेक थी.
तेलुगु फिल्म किक को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. हलांकि तेलुगु और Bollywood दोनों फिल्मों की रिलीज़ में करीब 5 सालों का अंतर था.
Kick Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List
फिर भी इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो रवि तेजा स्टारिंग किक ने वर्ल्डवाइड करीब 30 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. वहीं सलमान खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था.
10. Son of Sardaar (2012)
दोस्तों, इस लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म Son of Sardaar का जिसमे Ajay
Devgn और Sanjay Dutt मेन रोल में नजर आये थे.
ये फिल्म Shahrukh Khan की फिल्म Jab Tak Hai Jaan के साथ
रिलीज़ हुई थी. इसके बावजूद फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही और बॉक्स ऑफिस
पर Superhit रही थी.
वैसे ये फिल्म 2010 में
रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Maryada Ramanna की ऑफिसियल रीमेक
थी. Maryada Ramanna को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से
हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Superhit रही थी.
इन दोनों की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें
तो Maryada Ramanna ने वर्ल्डवाइड करीब 30 करोड़ रूपये का ग्रॉस
बिज़नेस किया था. इसके अलावा Son of Sardaar ने वर्ल्डवाइड
बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का कारोबार किया
था.
इनमे से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये
जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ