आखिर किन कारणों से इन फिल्मों के नाम बदलने पड़े
दोस्तों, आज
की इस पोस्ट में हम Bollywood की उन 10 फिल्मों
के बारे में बात करने वाले हैं जिनके कुछ Controversies या फिर Another Reasons की वजह से मेकर्स को उनके
टाइटल बदलने पड़े. इनमे
से कुछ फिल्मों के बारे में आप जरूर जानते होंगे लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनके
बारे में जानकार आप सब हैरान रह जायेंगे.
10 Bollywood Movies Whose Title Had To Be Changed Due To Controversy
देखिये विडियो
1. Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela (2013)
2013 में Sanjay Leela Bhansali के डायरेक्शन में बनी फिल्म Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Ranveer Singh और Deepika Padukone नजर आये थे. ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
लेकिन आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि सबसे पहले इस फिल्म का टाइटल Ram-Leela फाइनल किया गया था. इस टाइटल पर काफी टाइम तक विवाद रहा था. भंसाली पर हिंदू भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया गया था.
10 Worst Bollywood Remakes of South Indian Blockbuster Movies
यहां तक कि लोग फिल्म की रिलीज़ पर रोक
लगाने की डिमांड करने लगे. इन
सब के बाद मेकर्स को झुकना पड़ा और फिल्म का नाम बदलकर Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela कर दिया.
2. Veer-Zaara (2004)
2004 में रिलीज़ हुई Superhit फिल्म Veer-Zaara आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म में लीड रोल में Shahrukh Khan और Priety Zinta नजर आये थे जबकि Rani Mukerji को सपोर्टिंग किरदार में देखा गया था.
उस साल ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. हालांकि इस फिल्म के टाइटल को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई थी लेकिन आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि शुरुआत में इस फिल्म का टाइटल वीर-जारा नहीं बल्कि Ye Kahan Aa Gaye Hum था.
Veer-Zaara Unknown Facts In Hindi: वीर जारा से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
जैसे जैसे फिल्म की शूटिंग
कम्पलीट हुई, Yash Chopra साहब ने टाइटल बदलने का प्लान बनाया और फाइनली कई सुझावों के बाद Veer-Zaara नाम फाइनल किया गया. वैसे यश साहब का फैसला एकदम
सही था क्योंकि वीर-जारा
फिल्म की स्टोरी पर सबसे ज्यादा सूट करता है.
3. Jai Ho (2014)
दोस्तों, 2014 में Salman Khan स्टारर Jai Ho रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म Megastar Chiranjeevi की फिल्म Stalin की ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिला था साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
ये तो रही फिल्म की बात अब बात करते हैं इस फिल्म के टाइटल के बारे में. फिल्म के शुरुआती स्टेज में इसका टाइटल Mental रखा गया था. लेकिन जैसे जैसे फिल्म कम्पलीट हुई वैसे वैसे इसके टाइटल को लेकर लोगों ने ऑब्जेक्शन उठाना शुरुआत कर दिया.
Did you know? These movies of Salman Khan were remade from South Film Industry
फिल्म
की रिलीज़ से कुछ टाइम पहले ही सलमान के फादर Salim Khan साहब ने उन्हें Jai Ho नाम सुझाया. इसके बाद सलमान ने फिल्म
का टाइटल बदलकर Jai Ho ही फाइनल कर दिया.
4. Laxmii (2020)
इस लिस्ट में अगला नाम है Horror-Comedy फिल्म Laxmii का जो कोरोना की वजह से थियेटरों में रिलीज़ नहीं हो पाई. बाद में इसे OTT पर रिलीज़ किया गया था. Jai Ho की तरह इस फिल्म का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था.
ये फिल्म Raghava Lawrence की Tamil फिल्म Kanchana की ऑफिसियल रीमेक थी. Laxmii को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से ही मैक्सिमम नेगेटिव रिस्पोंस मिला था. खैर, बात करें इसके टाइटल की तो रिलीज़ से पहले मेकर्स ने इसका टाइटल Laxmmi Bomb रखा था.
फिल्म के पोस्टर रिलीज़ के बाद कुछ लोगों ने इसके टाइटल पर ऑब्जेक्शन किया. राजनेताओं और एक्टर मुकेश खन्ना के अलावा कई बड़े लोगों ने बॉम्ब के साथ देवी का नाम लक्ष्मी इस्तेमाल करने पर मेकर्स की कड़ी निंदा की.
Kanchana Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List
इतना ही नहीं जब फिल्म के डायरेक्टर राघव सेंसर बोर्ड से इसका सर्टिफिकेट के लिए गये तो लक्ष्मी बॉम्ब नाम से उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिला.
इन सब के बाद मेकर्स को फिल्म के टाइटल
में से बॉम्ब हटाना पड़ा और Laxmii फाइनल करना पड़ा. तब
जाकर फिल्म को सर्टिफिकेट मिला और इस तरह फिल्म रिलीज़ हो पाई.
5. Padmaavat (2018)
Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela की तरह Sanjay Leela Bhansali की फिल्म Padmaavat पर भी काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. यहां तक कि एक टाइम तो ऐसा लग रहा था कि ये फिल्म रिलीज़ ही नहीं हो पाएगी.
दरअसल रिलीज़ से पहले मेकर्स ने इसका टाइटल Padmavati फाइनल किया था जिस पर Rajput Karni Sena ने विरोध किया और फिल्म का टाइटल बदलने की डिमांड रखी. यहां तक कि करनी सेना की तरफ से एक डिमांड ये भी थी कि पहले वो पूरी फिल्म देखेंगे इसके बाद फैसला लेंगे कि ये फिल्म रिलीज़ होगी या नहीं.
Padmaavat Movie Unknown Facts In Hindi: पद्मावत फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
ये मामला काफी लंबा चला था जबकि कई जगह फिल्म के विरोध में प्रदर्शन भी किये गए थे. आख़िरकार मेकर्स को करणी सेना के आगे झुकना पड़ा और फिल्म का टाइटल बदलकर Padmaavat रख दिया.
इतना ही नहीं करनी सेना के कहने पर
फिल्म के कई सीन्स में बदलाव भी किये गए थे. वैसे इस फिल्म में Ranveer Singh,
Deepika Padukon और
Shahid Kapoor मेन रोल्स में नजर आये थे.
6. Billu (2009)
2009 में Shahrukh Khan ने एक फिल्म प्रोड्यूस की थी. फिल्म थी Billu और इस फिल्म में शाहरुख़ एक्टिंग करते भी नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में Irrfan Khan और Lara Dutta भी मेन लीड में थे.
ये फिल्म साल 2007 में रिलीज़ हुई Malayalam सुपरस्टार Mammootty की फिल्म Katha Parayumpol की ऑफिसियल रीमेक थी. ओरिजिनल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी Blockbuster रही थी जबकि Billu ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी फेल रही.
Did you know? These Movies Of Shahrukh Khan Were Remade From Hollywood & Bollywood Film Industry
फिल्म के शुरुआती स्टेज पर इस फिल्म
का टाइटल
Billu Barber था. लेकिन बांद्रा के सैलून
और ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन ने "Barber" शब्द को अपमानजनक बताकर ऑब्जेक्शन उठाया. जब मामला शांत नहीं हुआ तो मेकर्स ने
फिल्म के टाइटल में से बार्बर शब्द हटाकर सिर्फ बिल्लू ही रहने दिया.
7. R. Rajkumar (2013)
दोस्तों, 2013 में R. Rajkumar नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Shahid Kapoor और Sonakshi Sinha लीड रोल में नजर आये थे. जबकि Sonu Sood को नेगेटिव रोल में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि पहले इस फिल्म का टाइटल Rambo Rajkumar फाइनल किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक Hollywood फिल्म Rambo का इस नाम पर कॉपीराइट है और इसे इस्तेमाल करने पर मेकर्स लीगल विवादों में फंस सकते थे.
10 Bollywood Movies That Were Shelved or Never Released
यही मेन वजह थी कि टीम ने
फिल्म के फर्स्ट नेम में से कुछ वर्ड्स हटा दिए और फिल्म का टाइटल आर.. राजकुमार कर लिया. इतना ही नहीं मेकर्स को
फिल्म में शाहिद कपूर के किरदार का नाम भी बदलना पड़ा था.
8. Loveyatri (2018)
दोस्तों, 2018 में Salman Khan ने अपने जीजा Aayush Sharma और एक्ट्रेस Warina Hussain को लेकर Love Yatri नाम से एक फिल्म बनाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की काफी स्टोरी 2006 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Devadasu से इंस्पायर्ड थी.
लव यात्री फिल्म की बात करें तो ऑडियंस ने इसे पूरी तरह नकार दिया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Flop हो गई. फिल्म के शुरुआती स्टेज में इसका टाइटल Loveratri रखा गया था.
लेकिन Vishva Hindu Parishad के लोगों ने मेकर्स के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया कि फिल्म का टाइटल उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. इन सब के अलावा सलमान खान के खिलाफ FIR भी करवाई गई थी.
Top 10 Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films
इन
सब मामलों के चलते 18 सितंबर 2018 को, सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम
अकाउंट से अनाउंसमेंट की जिसमे उन्होंने बताया कि फिल्म का टाइटल Loveratri से Loveyatri कर दिया गया है.
9. Haseena Parkar (2017)
अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim की बहन Haseena की लाइफ स्टोरी पर बेस्ड Haseena Parkar साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में Shraddha Kapoor लीड रोल में नजर आई थीं, जिसका दमदार लुक रिलीज होते ही फिल्म लाइमलाइट में आ गई थी.
आप में से काफी कम लोग ये बात जानते होंगे कि इस फिल्म का नाम पहले The Queen of Mumbai: Haseena रखा गया था. लेकिन मुंबई के अलावा पूरे देश के लोगों तक पहुंचने के लिए मेकर्स ने फिल्म के नाम से मुंबई का नाम हटाते हुए सीधे Haseena Parkar कर दिया.
जिस फिल्म को Akshay और Salman कर चुके थे रिजेक्ट, उसी ने बना दिया Shahrukh का करियर
हालांकि
नाम में बदलाव फिल्म के लिए कोई फायदे का सौदा नहीं रहा क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म
अपना बजट भी नही निकाल पाई और बुरी तरह Flop रही.
10. Roohi (2021)
दोस्तों, इस लिस्ट में 10वां और आखीरी नाम है Horror-Comedy फिल्म Roohi का, जिसका एक बार नहीं बल्कि 3-3 बार टाइटल चेंज हुआ था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले इस फिल्म का नाम Rooh Afza था लेकिन इंडियन मार्किट में एक कमर्शियल प्रोडक्ट के कॉपीराइट मुद्दों के चलते इसका नाम बदलकर Roohi Afza कर दिया गया.
लेकिन धीरे-धीरे मेकर्स को ये नाम भी चेंज करना पड़ा और फिर Roohi Afzana कर दिया. फिल्म रिलीज़ से कुछ टाइम पहले ही मेकर्स ने अनाउंसमेंट की थी कि अब ये फिल्म Roohi नाम से रिलीज़ होगी.
हालांकि नाम बदलने से फिल्म चलने की कोई गारंटी नहीं है और इस फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले और साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई.
बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म
भी
Flop रही. वैसे इस फिल्म में Rajkummar Rao, Varun
Sharma और Janhvi Kapoor लीड रोल में नजर आये थे.
इनमे से आपको कौन फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो
पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ