दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अक्सर Bollywood फिल्म इंडस्ट्री पर Nepotism के आरोप लगाये जाते हैं जो काफी हद तक जायज भी हैं. लेकिन Bollywood में कुछ प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ऐसे भी हैं जो नए टैलेंट को बढ़ावा देते हैं. ठीक इसके अपोजिट अगर South फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो काफी लोगों को इस बारे में पता ही नहीं है कि Bollywood की तरह South में भी Nepotism चलता है.
लोगों के पास ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से ये लोग सिर्फ Bollywood पर ही ऊँगली उठाते हैं. आज की इस पोस्ट को पढ़कर शायद आप में से काफी लोग Bollywood के साथ-साथ South फिल्म इंडस्ट्री से भी नफरत करने लग जाओगे. आज हम South फिल्म इंडस्ट्री के उन टॉप प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जो मैक्सिमम फिल्में अपने फैमिली मेंबर्स के लिए ही बनाते आ रहे हैं.
देखिये वीडियो :
Why No One Talk About Nepotism In South Film Industry?
1. Allu Aravind
सबसे पहले बात करते हैं Telugu और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर Allu Aravind के बारे में. इनकी प्रोड्यूस की गई फिल्मों के बारे में बात करने से पहले इनकी फैमिली के उन मेंबर्स के बारे में बात कर लेते हैं जो फिल्मों में एक्टिव हैं.
दोस्तों, साल 1980 में मेगास्टार Chiranjeevi ने Allu Aravind की सिस्टर Surekha से शादी की थी जिसके बाद अल्लू अरविंद ने चिरंजीवी के लिए काफी सारी फिल्में बनाईं. साथ ही Ram Charan, Chiranjeevi के बेटे हैं. इनके अलावा Allu Aravind के 2 बेटे हैं Allu Arjun और Allu Sirish ये दोनों ही फिल्मों में एक्टिव हैं.
Magadheera Unknown Facts In Hindi: मगधीरा फिल्म से जुड़ी 16 अनसुनी और रोचक बातें
इन सब के अलावा Varun Tej, Chiranjeevi के भाई Nagendra Babu के बेटे हैं. साथ ही Sai Dharm Tej, Chiranjeevi की सिस्टर Vijaya Durga के बेटे हैं. इन सब के अलावा Pawan Kalyan भी Chiranjeevi के भाई हैं. तो Basically अल्लू अरविंद ने अपने पूरे करियर में 90% से ज्यादा फिल्में अपने इन्हीं फैमिली मेंबर्स के लिए बनाई हैं.
वैसे आप चाहें तो पूरा डाटा नेट पर भी चेक कर सकते हैं. लेकिन इनकी कुछ टॉप फिल्मों में Hero, Pasivadi
Pranam, Rowdy Alludu, Gangotri, Bunny, Jalsa, Magadheera, Badrinaath,
Sarrainodu, Srirastu Subhamastu, Dhruva, Prati Roju Pandage और Ala Vaikunthapurramullo जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं.
Sarrainodu Unknown Facts In Hindi: सराइनोडु फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
2. Nagarjuna
इस लिस्ट में अगला नाम आता है Telugu सुपरस्टार Nagarjuna का. इन्होने Telugu फिल्मों के अलावा Tamil और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा इन्होने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं. अल्लू अरविंद की तरह इन्होने भी जितनी फिल्में प्रोड्यूस की हैं उनमे से करीब 90% फिल्मों में इन्होने अपने फैमिली एक्टर्स को ही लिया है.
दोस्तों, Nagarjuna Telugu सिनेमा के दिग्गज एक्टर और सुपरस्टार Akkineni Nageswara Rao के बेटे हैं. इनके अलावा नागार्जुन के दो बेटे Naga Chaitanya और Akhil Akkineni हैं. ये दोनों ही फिल्मों में एक्टिव हैं. साथ ही Naga Chaitanya ने एक्ट्रेस Samantha से शादी की है. इनके अलावा Sumanth और Sushanth नागार्जुन की सिस्टर के बेटे हैं.
Vikramarkudu Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List - Ravi Teja 2006 Telugu
नागार्जुन की प्रोड्यूस की गई फिल्मों में या तो नागार्जुन खुद लीड एक्टर नजर आये हैं या फिर उनके बाकी फैमिली मेंबर्स को देखा गया है. इनकी कुछ टॉप फिल्मों में Pilla Zamindar,
Premabhishekam, Chandralekha, Prema Katha, Seetharama Raju, Manmadhudu, Satyam,
Mass, Manam, Oka Laila Kosam और Hello जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं.
3. Nagendra Babu
अब बात करेंगे Telugu सिनेमा के जाने माने प्रोड्यूसर Nagendra Babu के बारे में जो Chiranjeevi के भाई हैं. नागेन्द्र बाबू साल 1988 से फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं.
इनकी कुछ टॉप फिल्मों में Rudraveena, Trinetrudu,
Mugguru Monagallu, Gudumba Shankar, Stalin, Orange और Naa Peru Surya जैसी कई फिल्में इन्होने अपने फैमिली मेंबर्स के लिए ही प्रोड्यूस की हैं.
Indra: The Tiger Movie Unknown Facts In Hindi: इंद्र दि टाइगर फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें
4. Suriya
लिस्ट में अगला नाम है Tamil सुपरस्टार Suriya का जो साल 1997 से फिल्मों में एक्टिव हैं. इन्होने साल 2006 में South एक्ट्रेस Jyothika से शादी की थी. इनके अलावा एक्टर Karthi इनके छोटे भाई हैं. एक्टिंग के अलावा सूर्या फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं.
इन्होने भी सारी फिल्में या तो खुद के लिए या फिर अपनी वाइफ और भाई के लिए ही प्रोड्यूस की हैं. इनमें 36 Vayadhinile, Pasanga 2,
24, Magalir Mattum, Kadaikutty Singam, Jackpot, Ponmagal Vandhal और Soorarai Pottru
जैसी फिल्में शामिल हैं.
Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil
5. Ram Charan
अब बात करेंगे Ram Charan के बारे में. जैसा कि हमने शुरुआत में बताया था कि Telugu सुपरस्टार Ram Charan मेगास्टार Chiranjeevi के बेटे हैं. राम चरण Telugu सिनेमा के सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. साथ ही ये फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं.
इन्होने अभी तक टोटल 3 फिल्में प्रोड्यूस की हैं और तीनों फिल्मों में लीड रोल में Chiranjeevi ही नजर आये हैं. इन फिल्मों में Khaidi No. 150,
Sye Raa Narasimha Reddy और अपकमिंग फिल्म Acharya शमिल है.
Rangasthalam Movie Unknown Facts In Hindi: रंगस्थलम फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
6. Dhanush
इस लिस्ट में अगला नाम Dhanush का है जो अक्सर Tamil फिल्मों में ही नजर आते हैं. इन्होने कुछ हिंदी फिल्में भी की हैं. एक एक्टर के साथ-साथ ये फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. आप में से काफी लोग जानते होंगे लेकिन जो नहीं जानते हैं उन्हें बता देते हैं कि धनुष ने रियल लाइफ में सुपरस्टार Rajinikanth की बेटी Aishwarya से शादी की है.
धनुष के फादर Kasthuri Raja और इनके भाई Selvaraghavan दोनों ही फिल्म डायरेक्शन और स्क्रीनराइटिंग का काम करते हैं. इन दोनों ने मिलकर 90% से ज्यादा फिल्में धनुष के लिए ही बनाई हैं. साथ ही धनुष के द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्मों में मैक्सिमम धनुष खुद ही लीड एक्टर के तौर पर नजर आये हैं.
Ready Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Ram Pothineni 2008 Telugu
धनुष के फादर, भाई और इनकी खुद की प्रोड्यूस की गई कुछ टॉप फिल्मों में Thulluvdho
Ilamai, Kaadhal Kondein, Padhupettai, Mayakkam Enna, 3, VIP और VIP 2, Maari और Maari 2, Kaala और Vada Chennai जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
7. Daggubati Suresh Babu
अब बात करते हैं Daggubati Suresh Babu के बारे में, जो Telugu फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर हैं. ये Telugu सुपरस्टार Venkatesh के बड़े भाई हैं. इन दोनों के फादर D. Ramanaidu फिल्म इंडस्ट्री के काफी बड़े प्रोड्यूसर थे जिन्होंने Telugu, Tamil और हिंदी फिल्में भी प्रोड्यूस की थीं.
इन सब के अलावा Rana Daggubati भी D. Suresh Babu के ही बेटे हैं. दोस्तों, सुरेश बाबू ने अपने करियर में जितनी भी फिल्में बनाई हैं उनमे से 90% से ज्यादा फिल्मों में अपने भाई वेकटेश को ही लीड एक्टर लिया है.
इन फिल्मों में Bobbili Raja,
Coolie No. 1, Super Police, Tulasi, Masala, Drushyam, Gopala Gopala, Nene Raju
Nene Mantri, Venky Mama और अपकमिंग फिल्मों में Narappa और Drushyam 2 शामिल हैं.
8. Kamal Haasan
इस लिस्ट में अब नाम आता है Tamil सुपरस्टार Kamal Haasan का जिन्होंने अपने करियर में Tamil और Telugu के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा इन्होने कई फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है.
साथ ही करीब 20 फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं जिनमे मैक्सिमम फिल्मों में खुद कमल हासन ही नजर आये हैं. इन फिल्मों में Vikram, Raja
Paarvai, Chachi 420, Hey Ram, Mumbai Express, Uttama Villain, Thoongaa Vanam,
Vishwaroopam 1 & 2 और अपकमिंग फिल्म Vikram 2 शामिल है.
9. Mahesh Babu
दोस्तों, Telugu सुपरस्टार Mahesh Babu का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आप में से शायद कुछ ही लोग जानते होंगे कि महेश बाबू के फादर Krishna Telugu फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रह चुके हैं. महेश बाबू आज बेशक अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सुपरस्टार बने हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए इनके पिता कृष्णा ने इनकी काफी हेल्प की है.
महेश बाबू के करियर के शुरुआती दिनों में इनके पिता कृष्णा ने इनके लिए लगातार कई फिल्में बनाई थीं. इतना ही नहीं 90s में इन्होने अपनी लगभग हर फिल्म में महेश बाबू को लिया था.
Pokiri Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Mahesh Babu 2006 Telugu
इन फिल्मों में Poratam,
Sankharavam, Bazaar Rowdy, Mugguru Kodukulu, Gudachari 117, Koduku Didina
Kapuram, Anna Thammudu, Balachandrudu और Raja Kumarudu जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों के बाद महेश बाबू को धीरे-धीरे बाकी प्रोड्यूसर्स की तरफ से भी फिल्में मिलने लगीं और आज ये तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं.
10. Joseph Vijay
अब बात करते हैं Tamil सुपरस्टार Joseph Vijay के बारे में. आज विजय Tamil सिनेमा के इतने बड़े सुपरस्टार हैं कि इनके नाम से ही फिल्म Superhit हो जाती है. लेकिन इनकी कामयाबी के पीछे इनके फादर S.A. Chandrasekhar का बहुत बड़ा हाथ रहा है.
S.A. Chandrasekhar Tamil और हिंदी सिनेमा के जाने माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके हैं. यहां तक कि बतौर चाइल्ड एक्टर विजय ने अपने फादर की काफी सारी फिल्मों में काम किया है. इसके आलावा बतौर लीड एक्टर विजय की पहली फिल्म Naalaiya Theerpu का डायरेक्शन भी इनके फादर ने ही किया था.
Sarkar Movie Unknown Facts In Hindi: सरकार फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
इसके बाद इनके फादर ने विजय के लिए लगातार काफी सारी फिल्में बनाई. इन फिल्मों में Sendhoorapandi,
Rasigan, Deva, Vishnu, Once More और Nenjinile जैसी कई बड़ी फ़िल्में शामिल हैं.
Conclusion : वैसे तो इन सब के अलावा भी South फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स हो सकते हैं. लेकिन South के ये बड़े सुपरस्टार और प्रोड्यूसर अपने ही फैमिली मेंबर्स को लेकर फिल्में बनाते हुए आ रहे हैं और फिर भी लोग कहते हैं कि Nepotism सिर्फ Bollywood में ही है.
Top 10 South Indian Stars Who Failed To Create Their Magic In Bollywood
हालांकि इस पोस्ट को देखकर आप भी अच्छी तरह समझ गए होंगे कि ये Nepotism सिर्फ Bollywood में ही नहीं बल्कि South फिल्म इंडस्ट्री में भी मौजूद है. हालांकि दोनों फिल्म इंडस्ट्री का काम करने का तरीका अलग-अलग है और दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री अलग-अलग कंटेंट पर फिल्में बनाती हैं.
दोनों फिल्म इंडस्ट्री में फर्क ये भी है कि South में आज भी यूनिक कंटेंट को बढ़ावा दिया जाता है जबकि पिछले करीब दो दशकों से Bollywood में रीमेक फिल्में ज्यादा बन रही हैं.
South फिल्म इंडस्ट्री में Nepotism को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ