Adsense

Arya Movie Facts & It’s All Remake – Pagala Premi, Kutty, Badha, Adaraye Namayen | Allu Arjun

-: Film Ek Remake Anek :-

 

फिल्म एक रीमेक अनेक : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Telugu फिल्म Arya की Box Office Performance, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहलेआर्या’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.

 


Arya (2004) Movie Budget, Box Office Collection & Awards

 

आर्या’ Telugu लैंग्वेज में बनी एक Romantic-Action फिल्म थी जो 7 May 2004 में रिलीज़ हुई थी. Telugu लैंग्वेज के साथ-साथ ये फिल्म Malayalam लैंग्वेज में आर्या नाम से ही डब भी की गई थी और दोनों लैंग्वेज में ये फिल्म एक ही साथ रिलीज़ हुई थी


इस फिल्म का डायरेक्शन Telugu फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Sukumar ने किया था जो आर्या के अलावा कई Telugu फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.


देखिये विडियो :


दोस्तों, Arya बतौर डायरेक्टर Sukumar के करियर की पहली फिल्म थी. इसके बाद सुकुमार ने 2009 में अल्लू अर्जुन के साथ इस फिल्म का सीक्वल Arya 2 भी बनाई थी. 


अब करीब 12 साल बाद सुकुमार, अल्लू अर्जुन को फिर से लेकर फिल्म Pushpa बना रहे हैं जो इसी साल 13 अगस्त में रिलीज़ होने वाली है. ‘आर्या’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Allu Arjun और Anu Mehta लीड रोल में नजर आये थे.


Allu Arjun Biography in Hindi, Family, Lifestyle, Filmography, Success Story, Movies, Awards 


आर्या को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 7.8/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.

 

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को लगभग 4 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.

 

Arya Movie & It’s All Remake – Pagala Premi, Kutty, Badha, Adaraye Namayen | Allu Arjun

दोस्तों, आर्या अल्लू अर्जुन के करियर की दूसरी फिल्म थी. क्योंकि इन्होने साल 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म Gangotri से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी


Yevadu Unknown Facts In Hindi: येवडु से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें


गंगोत्री बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही जबकि आर्या बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी. आर्या की रिलीज़ के बाद अल्लू अर्जुन रातों रात बड़े स्टार बन गए. इस फिल्म की रिलीज़ के बाद इनकी फैन फॉलोइंग और मार्किट वैल्यू दोनों काफी बढ़ गई थीं.

 

दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ आर्या फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 16 अवॉर्ड भी दिए गए थे. इनमे से Filmfare Awards की तरफ से Sukumar को Best Director का अवॉर्ड और Allu Arjun को Nandi Awards की तरफ से Special Jury Award भी दिया गया था.


Duvvada Jagannadham - DJ Unknown Facts In Hindi: DJ फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


दोस्तों, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तो सक्सेस मिली ही थी साथ में टीवी पर भी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया जिसके चलते टाइम टू टाइम ये फिल्म ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर होती चली गई


Malayalam लैंग्वेज के अलावा ये फिल्म Hindi में भी डब की जा चुकी है. Hindi में इस फिल्म को Arya Ki Prem Pratigya नाम से डब किया गया था और Hindi ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी.


Sarrainodu Unknown Facts In Hindi: सराइनोडु फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


आर्या की जबरदस्त सक्सेस के बाद साल 2009 में इसका सीक्वल Arya 2 नाम से बनाया गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन भी सुकुमार ने ही किया था. फिल्म में लीड रोल में Allu Arjun, Kajal Aggarwal और Navdeep नजर आये थे


ये फिल्म भी ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही. साल 2010 में इस फिल्म को Arya: Ek Deewana नाम से Hindi लैंग्वेज में डब भी किया था और Hindi ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.


Son of Satyamurthy Unknown Facts In Hindi: सन ऑफ सत्यमूर्ति फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें


दोस्तों, आर्या फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक Tamil, Odia, Urdu के साथ-साथ Bangladesh और Sri Lanka में इस फिल्म के टोटल 5 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

 

Arya (2004) Movie Remade Into 5 Languages – Complete List

 

1. Pagala Premi (2007)

 

सबसे पहले आर्या फिल्म का रीमेक 2007 में Odia लैंग्वेज में बनाया गया था. Odia में ये फिल्म Pagala Premi नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Sabyasachi Mishra और Arpita Mukherjee लीड रोल में नजर आये थे

 

Arya Movie & It’s All Remake – Pagala Premi, Kutty, Badha, Adaraye Namayen | Allu Arjun

ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी.


Race Gurram Unknown Facts In Hindi: रेस गुर्रम फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें


2. Kutty (2010)

 

Odia रीमेक के बाद 2010 में Arya फिल्म का दूसरा रीमेक Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. Tamil भाषा में ये फिल्म Kutty नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Dhanush और Shriya Saran लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई

 

Arya Movie & It’s All Remake – Pagala Premi, Kutty, Badha, Adaraye Namayen | Allu Arjun

इस फिल्म को लगभग 17 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 18 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average Declare किया गया था. हालांकि इस फिल्म को बाद में Hindi लैंग्वेज में डब भी किया गया था


Naa Peru Surya – Surya The Soldier Unknown Facts In Hindi: सूर्या: द सोल्जर फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें


Hindi भाषा में ये फिल्म Daringbaaz Aashiq नाम से डब की गई थी. अगर आप इस फिल्म को Hindi वर्जन में देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको Goldmines Telefilms के ऑफिसियल YouTube Channel पर मिल जाएगी.

 

दोस्तों, आर्या फिल्म के 2 इंडियन रीमेक के अलावा 3 रीमेक Bangladesh, Sri Lanka और Pakistan में भी बनाए गए हैं. आइये अब इनके बारे में बात करते हैं.


Julayi – Dangerous Khiladi Unknown Facts In Hindi: जुलई – डेंजरस खिलाड़ी फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


3. Badha (2005)

 

Odia और Tamil रीमेक के अलावा Telugu फिल्म आर्या का रीमेक Bangladesh में Bengali लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Badha नाम से साल 2005 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में Shakib Khan और Purnima लीड रोल में नजर आये थे

 

Arya Movie & It’s All Remake – Pagala Premi, Kutty, Badha, Adaraye Namayen | Allu Arjun

ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस ने भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस दिया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी सक्सेसफुल रही थी.


Desamuduru - Ek Jwalamukhi Movie Unknown Facts In Hindi: देसमुदुरु – एक ज्वालामुखी फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें


4. Adaraye Namayen (2008)

 

दोस्तों, इन सब के अलावा Telugu फिल्म Arya का चौथा रीमेक Sri Lanka में Sinhala लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म साल 2008 में Adaraye Namayen नाम से रिलीज़ की गई थी. फिल्म में Roshan Ranawana और Kishani Alanki लीड रोल में नजर आये थे

 

Arya Movie & It’s All Remake – Pagala Premi, Kutty, Badha, Adaraye Namayen | Allu Arjun

इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को सक्सेस नहीं मिल पाई.


Why No One Talk About Nepotism In South Film Industry? Allu Arjun, Chiranjeevi, Suriya, Nagarjuna, Vijay, Ram Charan, Dhanush


5. Pyaar Mein Pagal

 

दोस्तों, इन सब रीमेक के बाद Telugu फिल्म Arya का 5वां और आखिरी रीमेक Pakistan में Urdu लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Pyaar Mein Pagal नाम से रिलीज़ हुई थी

 

Arya Movie & It’s All Remake – Pagala Premi, Kutty, Badha, Adaraye Namayen | Allu Arjun

इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है लेकिन इस फिल्म में लीड रोल में Sikander Zaman Khan और Iqra Aziz को देखा गया था.

 

इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ