-: Film Ek Remake Anek :-
फिल्म एक रीमेक अनेक : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Tamil फिल्म Ramanaa की
Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘रामना’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
Ramanaa (2002) Movie Unknown, Interesting Facts, Budget, Box Office Collection & Trivia
‘रामना’ Tamil लैंग्वेज में बनी एक Action फिल्म थी जो 4 November 2002 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन South और Bollywood फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर A.R. Murugadoss ने किया था जो रामना के अलावा कई बड़ी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. ‘रामना’ फिल्म में Vijayakanth लीड रोल में नजर आये थे.
देखिये वीडियो :
इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 8.2/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
फिल्म ऑडियंस को इतना पसंद आई थी कि Tamilnadu के कई थियेटरों में इस फिल्म ने अपने 150 दिन पूरे किये थे. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म Blockbuster रही ही थी साथ में Tamil फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये Trendsetter भी साबित हुई है.
दोस्तों, जैसा कि मैंने शुरुआत में बताया कि इस फिल्म का डायरेक्शन A.R. Murugadoss ने किया था. इसके अलावा फिल्म की कहानी भी इन्होने ही लिखी थी. फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद Tamil Nadu
State Film Award की तरफ से AR Murugadoss को Best Film के लिए अवॉर्ड भी दिया गया था.
दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस के बाद इस फिल्म की पॉपुलैरिटी टीवी पर भी काफी अच्छी रही. बाद में इस फिल्म को Hindi में Mar Mitenge 3 नाम से डब भी किया गया था और हिंदी लैंग्वेज में भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. अगर आप इस फिल्म को हिंदी वर्जन में देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको Goldmines Telefilms के ऑफिसियल YouTube चैनल पर मल जाएगी.
Saamy Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Vikram 2003 Tamil
ऑडियंस के बीच फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक Telugu, Kannada, Bengali,
Hindi और Bengladeshi को मिलाकर इसके 5 भाषाओँ में अलग-अलग रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब रामना फिल्म के इन सभी रीमेक्स वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Ramanaa (2002) Movie Remade Into 5 Languages – Complete List
1. Tagore (2003)
सबसे पहले रामना फिल्म का रीमेक 2003 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. Telugu में ये फिल्म Tagore नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Megastar Chiranjeevi नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में Jyothika और Shriya Saran भी नजर आई थीं.
ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा कई थियेटरों में ये फिल्म 50 से भी ज्यादा दिनों तक चली थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 45 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Blockbuster रही थी.
इतना ही नहीं फिल्म में Chiranjeevi को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Santosham Best Actor Award की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड दिया गया था. इनके अलावा Prakash Raj को Filmfare Awards South की तरफ से Best Supporting Actor का अवॉर्ड भी मिला था.
2. Vishnu Sena (2005)
Telugu रीमेक के बाद 2005 में Ramanaa फिल्म का रीमेक Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. Kannada भाषा में ये फिल्म Vishnu Sena नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Dr. Vishnuvardhan लीड रोल में नजर आये थे.
इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस ने भी इस फिल्म को खूब प्यार दिया. इसी के चलते बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी सक्सेसफुल रही.
3. Tiger (2007)
दोस्तों, Telugu और Kannada रीमेक के बाद 2007 में Tamil फिल्म रामना का रीमेक Bengali लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Tiger नाम से रिलीज़ हुई रिलीज़ हुई जिसमे लीड रोल में Bollywood सुपरस्टार Mithun Chakraborty नजर आये थे.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. लेकिन मिथुन चक्रवर्ती की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था.
Vettai Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies – Arya & Madhavan 2012 Tamil
4. Gabbar Is Back (2015)
दोस्तों, इन सब के अलावा Tamil फिल्म Ramanaa का चौथा रीमेक Bollywood में बनाया गया था. ये फिल्म Gabbar Is Back नाम से साल 2015 में रिलीज़ की गई थी. फिल्म में Akshay Kumar लीड रोल में नजर आये थे. जबकि Shruti Haasan बतौर लीड एक्ट्रेस देखी गई थीं.
साथ ही Suman Talwar, Sunil Grover और Jaideep Ahlawat भी सपोर्टिंग किरदारों में नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में Kareena Kapoor और Chitrangada Singh ने एक छोटा सा कैमियो भी किया था. बाकि फिल्मों की तरह इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए थे. लेकिन अक्षय कुमार को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जमकर तारीफ मिली थी.
साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो करीब 70 करोड़ रूपये के बजट में बने इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 88 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था.
जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 140 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi-Hit डिक्लेअर किया था.
5. Warning (2015)
दोस्तों, Gabbar Is Back के बाद साल 2015 में ही Tamil फिल्म Ramanaa का रीमेक Bangladesh में Bengali लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Warning नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल Arifin Shuvoo नजर आये थे.
हालांकि ये फिल्म रामना की अनऑफिसियल रीमेक थी.
बाकि
फिल्मों
की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी.
इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ