खुद की रीमेक में नजर आ चुके हैं ये 10 भारतीय सितारे – Part 2
दोस्तों, बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच रीमेक का सिलसिला काफी पुराना है. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स एक दूसरे की फिल्मों को रीमेक कर खूब कमाई करते हुए आ रहे हैं. वैसे तो अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दूसरी लैंग्वेज में बनी रीमेक फिल्मों में मैक्सिमम दूसरी ही स्टारकास्ट को लिया जाता है. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब कुछ फ़िल्मी सितारे ओरिजिनल फिल्म के साथ-साथ उसकी रीमेक फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.
आज की इस पोस्ट में हम उन्ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो ओरिजिनल फिल्म के साथ उसके रीमेक वर्जन में भी नजर आये हैं. दोस्तों, ये इस टॉपिक का दूसरा पार्ट है. अगर आपने पहला पार्ट अभी तक नहीं पढ़ा है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं.
10 Indian Actors Who've Acted In Remake Of Their Own Movies – Part 2
1. Arvind Swamy
इस लिस्ट में पहला नाम है Arvind Swamy का जो Tamil, Telugu और Malayalam फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इन्होने साल 2015 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Thani Oruvan में नेगेटिव रोल प्ले किया था. इस फिल्म में अरविंद स्वामी के अलावा Jayam Ravi लीड रोल में नजर आये थे.
फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. 2016 में इस फिल्म का रीमेक Dhruva नाम से Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था जिसमे लीड रोल में Ram Charan नजर आये थे जबकि विलेन के रोल में Arvind Swamy को ही देखा गया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Average साबित हुई थी.
2. Kamal Haasan
अब बात करते हैं साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में महारत हासिल करने वाले सुपरस्टार Kamal Haasan के बारे में. कमल हासन ने अपने करियर में Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada और Hindi सभी लैंग्वेज वाली फ़िल्में की हैं. दोस्तों, साल 1981 में बॉलीवुड फिल्म Ek Duuje Ke Liye रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में कमल हासन लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster भी हुई.
आपको बता दें, ये फिल्म साल 1978 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Maro Charitra की रीमेक थी और इस फिल्म में भी कमल हासन ही लीड रोल में नजर आये थे. इसके अलावा साल 1996 में कमल हासन स्टारर तमिल फिल्म Avvai Shanmughi रिलीज़ हुई थी.
Top 10 Indian Directors Who Remade Their Own Movies
ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. बता दें, साल 1997 में Chachi 420 नाम से इस फिल्म का बॉलीवुड रीमेक खुद कमल हासन ने बनाया था और इस फिल्म में भी कमल हासन ने ठीक वैसी ही महिला का किरदार निभाया था.
3. Sonu Sood
अब बात करते हैं Sonu Sood के बारे में जो इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं. सोनू सूद ने भी साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में काम किया है. आपको बता दें, साल 2012 में Allu Arjun स्टारर Telugu फिल्म Julayi रिलीज़ हुई थी जिसे बाद में Dangerous Khiladi नाम से हिंदी में भी डब किया गया था.
फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. इस फिल्म में सोनू सूद ने Bittu नाम के एक गुंडे का रोल प्ले किया था. साल 2016 में Saagasam नाम से इस फिल्म का रीमेक Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. फिल्म में लीड रोल में Prashanth नजर आये थे जबकि बिट्टू के रोल में Sonu Sood को ही देखा गया था.
बाद में इस फिल्म को Jeene Nahi Doonga 2 नाम से Hindi में भी डब किया गया था. लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई थी. इसके अलावा साल 2010 में रिलीज़ हुई Salman Khan स्टारर Dabangg में सोनू सूद ने नेगेटिव रोल प्ले किया था.
फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. आपको बता दें, दबंग फिल्म के Tamil रीमेक Osthe में भी सोनू सूद ही मेन विलेन की भूमिका में नजर आये थे.
Dabangg Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Salman Khan 2010 Bollywood
4. Rajinikanth
साउथ के सुपरस्टार और दिग्गज एक्टर Rajinikanth की फैन फॉलोइंग इंडिया के अलावा विदेशों में काफी है. इन्होने साउथ के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. आपको बता दें, साल 1994 में Tamil फिल्म Nattamai रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Sarath Kumar नजर आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी Blockbuster साबित हुई थी.
आपको बता दें, साल 1995 में Telugu लैंग्वेज में Pedarayudu और साल 2000 में Bollywood फिल्म Bulandi नाम से इस फिल्म के रीमेक बनाए गए थे. इन दोनों ही फिल्मों में रजनीकांत ने एक छोटा सा कैमियो किया था जो उस टाइम पर काफी पॉपुलर हुआ था और बाद में यही किरदार आइकोनिक भी साबित हुई.
Top 10 South Indian Stars Who Failed To Create Their Magic In Bollywood
5. Dilip
Prabhavalkar
दोस्तों, साल 2006 में रिलीज़ हुई Rajkumar Hirani के डायरेक्शन में बनी फिल्म Lage Raho Munna Bhai आपने जरूर देखी होगी. ये फिल्म मुन्ना भाई सीरीज की दूसरी फिल्म थी जिसमे Sanjay Dutt, Vidya Balan, Arshad Warsi और Boman Irani जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे.
इनके अलावा फिल्म में Dilip Prabhavalkar भी नजर आये थे जिन्हें फिल्म में Mahatma Gandhi के रूप में देखा गया था. साल 2007 में Shankar Dada Zindabad नाम से इस फिल्म का रीमेक Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था जिसमे लीड रोल में साउथ के Megastar Chiranjeevi नजर आये थे. इस फिल्म में भी महात्मा गांधी वाला किरदार दिलीप प्रभावलकर ने ही निभाया था.
Suryavamsam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Sarath Kumar 1997 Tamil
6. Ashish
Vidyarthi
बात करें Ashish Vidyarthi की तो इन्हें साल 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म Pokiri में देखा गया था. इस फिल्म में लीड रोल में Mahesh Babu नजर आये थे जबकि आशीष विद्यार्थी को फिल्म में एक करप्ट पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Industry Hit साबित हुई थी जिसने पिछले सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे.
बाद में इस फिल्म को Hindi लैंग्वेज में ‘Tapori Wanted’ नाम से डब भी किया गया था. आपको बता दें, साल 2010 में इस फिल्म का रीमेक Kannada लैंग्वेज में Porki नाम से बनाया गया था जिसमे लीड रोल में Darshan नजर आये थे.
Pokiri Movie Unknown Facts In Hindi: पोकिरी फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
जबकि आशीष विद्यार्थी इस फिल्म में मेन विलेन Ali Bhai के किरदार में नजर आये थे. आपको बता दें, इस फिल्म को हिंदी भाषा में ‘Main Hoon Wanted’ नाम से डब भी किया गया था.
7. Genelia D'Souza
अब बात करते हैं साउथ और बॉलीवुड दोनों फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस Genelia D'Souza के बारे में. Genelia D'Souza को साल 2008 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Ready में देखा गया था. फिल्म में Ram Pothineni बतौर लीड एक्टर नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही.
साल 2010 में रेडी फिल्म का रीमेक Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Uthamaputhiran नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Dhanush लीड रोल में नजर आये थे. साथ ही ओरिजिनल फिल्म रेडी में नजर आई Genelia D'souza इस फिल्म में भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2012 में ये फिल्म हिंदी लैंग्वेज में Rakhwala No. 1 नाम से डब भी की गई थी.
Ready Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Ram Pothineni 2008 Telugu
8. Revathi
इस लिस्ट में अगला नाम है Revathi का जो साउथ के अलावा कई Hindi फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इन्हें साल 1989 में रिलीज़ हुई Venkatesh स्टारर Telugu फिल्म Prema में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी जिसके बाद साल 1991 में इस फिल्म का रीमेक Bollywood में बनाया गया.
बॉलीवुड में ये फिल्म Love नाम से रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Salman Khan नजर आये थे जबकि बतौर लीड एक्ट्रेस इस फिल्म में भी Revathi को ही देखा गया था.
Drishyam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Mohanlal 2013 Malyalam
9. Sharat Saxena
अब बात करते हैं बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर Sharat Saxena के बारे में जो अभी तक कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन्होने साल 1998 में रिलीज़ हुई Bollywood फिल्म Ghulam में मेन विलेन Ronnie का किरदार निभाया था. जबकि लीड रोल में Aamir Khan नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.
इसके बाद साल 2000 में गुलाम फिल्म का रीमेक Tamil लैंग्वेज में Sudhandhiram नाम से बनाया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में Arjun Sarja नजर आये थे जबकि ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म में भी मेन विलेन के रोल में Sarat Saxena को ही लिया गया था.
Vikram Vedha Movie Unknown Facts In Hindi: विक्रम वेधा फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
10. Anupam Kher
इस लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है Bollywood के दिग्गज एक्टर Anupam Kher का जो अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आपको बता दें, इन्हें साल 1997 में रिलीज़ हुई Salman Khan स्टारर Superhit फिल्म Judwaa में Police Inspector के किरदार में देखा गया था.
इसके बाद साल 2017 में David Dhawan ने अपने बेटे Varun Dhawan को लेकर इस फिल्म का Reboot वर्जन Judwaa 2 बनाई थी जिसमे Anupam Kher भी सपोर्टिंग रोल में नजर आये थे.
देखिये वीडियो :
इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ