-: Film Ek Remake Anek :-
फिल्म एक रीमेक अनेक :
दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके
सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Tamil सुपरस्टार Suriya की फिल्म Ghajini से जुड़े Unknown Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘गजनी’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
Ghajini (2005) Movie Unknown, Interesting Facts, Budget, Box Office Collection & Trivia
‘गजनी’ तमिल लैंग्वेज में बनी एक Psychological Action
Thriller फिल्म थी जो 29 सितम्बर 2005 में रिलीज़ हुई थी. ‘गजनी’ फिल्म की स्टारकास्ट
की बात करें तो इस फिल्म में Suriya, Asin, Nayantara और Pradeep Rawat जैसे कई एक्टर्स नजर आये
थे.
इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर AR Murugadoss ने किया था जो गजनी के अलावा कई बड़ी फिल्में बना चुके हैं. आपको बता दें, सूर्या स्टारर गजनी की कहानी काफी हद तक साल 2000 में रिलीज़ हुई अमेरिकन Psychological Action Thriller फिल्म Memento की कहानी से इंस्पायर्ड थी.
Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil
इसके अलावा गजनी का कुछ प्लाट साल 1951 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म Happy Go Lovely से इंस्पायर्ड था. इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे.
साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 7.5/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आई थी.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को करीब 7 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
24 Time Story Movie Unknown Facts In Hindi: 24 फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
इसके साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster साबित हुई. इतना ही नहीं ये फिल्म
साल 2005 में रिलीज़ हुई Rajinikanth स्टारर Chandramukhi और Vikram की फिल्म Anniyan के बाद तीसरी सबसे ज्यादा
कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बनी थी.
बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल कई
अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 21 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे
से इस फिल्म ने 13 अवॉर्ड अपने नाम किये थे.
दोस्तों, सूर्या से पहले इस फिल्म में लीड रोल के लिए Ajith Kumar का नाम भी कंसीडर किया गया था और इसके लिए उन्होंने फोटोशूट भी करवाया था लेकिन कुछ रीज़न की वजह से वो ये फिल्म नहीं कर पाए बाद में ये रोल सूर्या के पास चला गया.
एक इंटरव्यू में Murugadoss ने बताया था कि उन्होंने गजनी फिल्म की स्क्रिप्ट करीब 12 एक्टर्स को सुनाई थी लेकिन कोई भी इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं हुआ जबकि सूर्या 13वें एक्टर थे जिन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी थी.
Bodyguard Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Dileep 2010 Malayalam
इनके अलावा फिल्म में Pradeep Rawat से पहले Prakash Raj और Nayantara से पहले Shriya Saran को लिया गया था लेकिन बाकि
फिल्मों में बिजी होने की वजह से ये दोनों ही इस फिल्म से अलग हो गए.
आपको बता दें, इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सूर्या ने कई ऐसे हॉस्पिटल्स में विजिट किया था जहां मैमोरी प्रॉब्लम वाले पेशेंट का ट्रीटमेंट चल रहा था. सूर्या काफी टाइम उन पेशेंट के साथ बिताते थे और ऑब्जर्व करते थे कि वो किस तरह रियेक्ट करते हैं और कैसे बिहेव करते हैं.
Vikram Vedha Movie Unknown Facts In Hindi: विक्रम वेधा फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
साथ ही सूर्या ने इस फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर भी काफी हार्ड
वर्क किया था. इतना ही नहीं सूर्या ने
फिल्म के लिए अपना सिर भी मुंडवाया था लेकिन फ्लैशबैक सीन्स की शूटिंग के टाइम पर वो
विग पहना करते थे.
‘गजनी’ की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए करीब 2 महीने बाद Allu Aravind ने इस फिल्म को Telugu लैंग्वेज में डब भी किया था और तेलुगू भाषा में भी ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी.
Suryavamsam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Sarath Kumar 1997 Tamil
हालांकि तेलुगू में डब
होने के बावजूद कई तेलुगू मेकर्स ने Murugadoss से इसके तेलुगू रीमेक बनाने पर जोर डाला था लेकिन Murugadoss ने इसके किसी भी रीमेक
पर काम करने के लिए मना कर दिया था. हालांकि Aamir Khan के कई बार रिक्वेस्ट करने पर Murugadoss इसका हिंदी रीमेक बनाने के लिए मान
गए थे.
दोस्तों, अब गजनी फिल्म के सभी रीमेक्स
वर्जन के बारे में बात करते हैं. इस फिल्म को अभी तक Kannada, Hindi और Bangali लैंग्वेज में 3
बार रीमेक किया जा चुका
है. आइये इन सभी फिल्मों के बारे में बात
करते हैं.
Ghajini (2005) Movie Remade Into 3 Languages – Complete List
1. Aishwarya (2006)
सबसे पहले गजनी फिल्म का रीमेक साल 2006 में Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. कन्नड़ में ये फिल्म ‘Aishwarya’ नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Upendra और Deepika Padukone नजर आये थे. बता दें, इस फिल्म से ही दीपिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म का कुछ प्लाट साल 2002 में रिलीज़ हुई Nagarjuna स्टारर तेलुगू फिल्म Manmadhudu से इंस्पायर्ड था जबकि फ्लैशबैक वाला पोर्शन सूर्या की फिल्म गजनी से कॉपी किया गया था.
Drishyam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Mohanlal 2013 Malyalam
वैसे बॉक्स ऑफिस पर ये
फिल्म Semi-Hit रही थी जिसने वर्ल्डवाइड
करीब 15 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया
था.
2. Ghajini (2008)
Kannada रीमेक के बाद साल 2008 में Ghajini फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया था. ये फिल्म भी ‘Ghajini’ नाम से ही रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी Tamil फिल्म ‘गजनी’ के डायरेक्टर AR Murugadoss ने ही किया था.
फिल्म में Aamir Khan लीड रोल में नजर आये थे जबकि ओरिजिनल फिल्म में नजर आये Asin, Pradeep Rawat और Riyaz Khan इस फिल्म में उन्हीं किरदारों में देखे गए थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster रही.
Dabangg Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Salman Khan 2010
इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 232 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2008 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
इसके अलावा ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म भी बनी थी जिसने इंडियन
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
था.
Pokiri Movie Unknown Facts In Hindi: पोकिरी फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
3. Dhoka (2007)
आपको बता दें, साल 2007 में बांग्लादेश में भी गजनी फिल्म का रीमेक बनाया गया था. ये फिल्म ‘Dhoka’ नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल में Manna नजर आये थे.
बाकि फिल्मों की तरह ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया था.
देखिये विडियो :
इनमे से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
1 टिप्पणियाँ
Kannada movie " Aishwarya " is not remake of Ghajini. It's a totally different movie. Stop writing wrong information like this.
जवाब देंहटाएं