Adsense

A Wednesday Movie & It’s All Remakes - Unnaipol Oruvan, Eeenadu & A Common Man

-: Film Ek Remake Anek :-

 

फिल्म एक रीमेक अनेक : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Bollywood फिल्म A Wednesday और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म ‘A Wednesday’ के बारे में बात करते हैं.

 

A Wednesday (2008) Movie Cast, Box Office Performance & Verdict Facts

A Wednesday (2008) Movie Cast, Box Office Performance & Verdict Facts

 

A Wednesday हिंदी लैंग्वेज में बनी ये एक थ्रिलर फिल्म थी जो 5 सितंबर 2008 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Naseeruddin Shah, Anupam Kher और Jimmy Shergill जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Neeraj Pandey ने किया था और ये बतौर डायरेक्टर इनके करियर की पहली फिल्म थी.

 

A Wednesday फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 8.1/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है


Chinna Mapillai Movie & It’s All Remake Movies List – Chinna Alludu, Coolie Raja & Coolie No. 1


हालांकि इस फिल्म का काफी कम प्रमोशन हुआ था. इसके बावजूद ऑडियंस ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया और टाइम टू टाइम ये फिल्म लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक बनती चली गई.


देखिये विडियो :



इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म को करीब 3 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 8.73 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया था


Ramji Rao Speaking Movie & It’s All Remakes - Hera Pheri, Arangetra Velai, Dhanalakshmi I Love You, Trin Trin, Wrong Number


इसके अलावा इस फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बिज़नेस 16.22 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था.

 

A Wednesday (2008) Movie Cast, Box Office Performance & Verdict Facts

दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल टोटल 25 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 10 अवॉर्ड अपने नाम किये थे. इनमे से Neeraj Pandey को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के लिए National Film Award भी दिया गया था.

 

दोस्तों, अक्सर आपने ये सुना होगा और देखा भी होगा कि Bollywood फिल्म इंडस्ट्री वाले आये दिन Hollywood और South Indian फिल्मों को रीमेक करते रहते हैं. लेकिन A Wednesday उन Bollywood फिल्मों में से है जिसका रीमेक सिर्फ South फिल्म इंडस्ट्री वालों ने ही नहीं बल्कि इंडिया के बाहर भी इस फिल्म का रीमेक बनाया जा चुका है.


Hello Brother Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Nagarjuna 1994 Telugu


A Wednesday को अभी तक Tamil और Telugu लैंग्वेज के अलावा Sri Lanka वालों ने भी English लैंग्वेज में रीमेक किया है. आइये इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

 

A Wednesday (2008) Movie Remade Into 3 Languages – Complete List

 

1. Unnaipol Oruvan (2009)

 

A Wednesday फिल्म का पहला रीमेक साल 2009 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Unnaipol Oruvan नाम से रिलीज़ की गई थी जिसमे लीड रोल में Kamal Haasan और Mohanlal नजर आये थे

 

A Wednesday Movie & It’s All Remakes - Unnaipol Oruvan, Eeenadu & A Common Man

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह वाला किरदार कमल हासन ने निभाया था जबकि अनुपम खेर वाले रोल में मोहनलाल नजर आये थे. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया


Pokiri Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Mahesh Babu 2006 Telugu


इसी वजह से बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई. इस फिल्म को करीब 25 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 37 करोड़ रूपये की कमाई की थी जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 44 करोड़ रूपये के आस पास का ग्रॉस बिज़नेस किया था


बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Above Average डिक्लेअर किया गया था. इन सब के अलावा इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 8 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 3 अवॉर्ड जीत लिए थे.


2. Eenadu (2009)

 

A Wednesday फिल्म का दूसरा रीमेक Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Eenadu नाम से रिलीज़ हुई थी जिसमे Kamal Haasan और Venkatesh लीड रोल में नजर आये थे. ये फिल्म भी साल 2009 में ही Tamil फिल्म Unnaipol Oruvan के साथ ही रिलीज़ हुई थी

 

A Wednesday Movie & It’s All Remakes - Unnaipol Oruvan, Eeenadu & A Common Man

क्योंकि इन दोनों फिल्मों की शूटिंग एक ही साथ की गई थी और दोनों ही फिल्मों में Kamal Haasan ने सेम रोल प्ले किया था. जबकि इस बार मोहनलाल सर वाले रोल में वेंकटेश नजर आये थे


Sairat Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies – Dhadak, Channa Mereya, Manasu Mallige, Noor Jahaan


Tamil लैंग्वेज की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे लेकिन ऑडियंस ने इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया. इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और बुरी तरह Flop साबित हुई.

 

3. A Common Man (2013)

 

Tamil और Telugu Remake के बाद A Wednesday फिल्म का तीसरा रीमेक English लैंग्वेज में Sri Lanka  में बनाया गया था. ये फिल्म A Common Man नाम से रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म को वर्ल्डवाइड 21 मई 2013 में रिलीज़ किया था

 

A Wednesday Movie & It’s All Remakes - Unnaipol Oruvan, Eeenadu & A Common Man

फिल्म में लीड रोल में Ben Kingsley और Ben Cross नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने तो इस फिल्म को 4.7/10 की ही रेटिंग दी हुई है


OMG – Oh My God! Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Akshay Paresh 2012 Bollywood


इन सब के अलावा ये फिल्म ऑडियंस के बीच भी ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाई. कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.हालांकि Ben Kingsley को 2013 में हुए Madrid International Film Festival में Best Actor का अवॉर्ड जरूर दिया गया था.

 

इनमे से आपने कौन-कौन सी फ़िल्में देखी हैं और इनमे से किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. The bookies we recommend offer quick pay-outs, secure banking and reliability. Use the navigation links search 토토사이트 out|to search out} the sport you wish to wager on. Create an account at one of our really helpful online bookmakers. Sports betting is among the many high progress areas on Twitter, growing by 300% over the past four years and making it comparable to rising classes like cryptocurrency and NFTs, in accordance with Dupree. "In a state of affairs like that, when you see it and you understand it, it's good for the guide to essentially try to get ahead of it, end result of|as a result of} we knew that line was going to be on the opposite side of seven quickly as} it came out," Salmons said.

    जवाब देंहटाएं