-: Film Ek Remake Anek :-
फिल्म एक रीमेक अनेक : दोस्तों, फिल्म एक रीमेक अनेक सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर आपके सामने फिर से हाजिर हूं. आज की इस पोस्ट में हम Billy Connolly की Comedy फिल्म The Man Who Sued God और Oh My God फिल्म की Box Office Performance,
Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म ‘The Man Who Sued God’ के बारे में बात करते हैं.
The Man Who Sued God (2001) Movie Unknown, Interesting Facts, Budget & Box Office
Collection
‘The Man Who Sued God’
इंग्लिश लैंग्वेज में बनी Australian Comedy फिल्म थी जो 25
अक्टूबर 2001 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Billy Connolly नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन Mark Joffe ने किया था.
The Man Who Sued God फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 6.5/10 की रेटिंग दी हुई है.
इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी बेहद पसंद आई थी. इतना ही नहीं रिलीज़ होने के बाद ये फिल्म एक हफ्ते तक ऑस्ट्रेलिया के कई सिनेमाघरों में हाउसफुल रही थी. यही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी Blockbuster रही.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने लगभग 85 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों में भी शामिल हुई थी. इसके अलावा इस फिल्म का नाम ऑस्ट्रेलिया की ऑलटाइम सबसे बेहतरीन फिल्मों के बीच भी लिया जाता है.
Ready Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Ram Pothineni 2008 Telugu
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को जबरदस्त सक्सेस जरूर मिली थी लेकिन इस फिल्म को उस साल एक भी अवॉर्ड नहीं मिल पाया. हालांकि John Clarke और Don Watson को Australian Film Institute
Awards की तरफ से Best Original Screenplay के रूप में नॉमिनेट जरूर किया था लेकिन ये अवॉर्ड वो जीत नहीं पाए.
दोस्तों, ऑडियंस की तरफ से मिले जबरदस्त रिस्पोंस को देखते हुए इस फिल्म को अभी तक Hindi, Telugu और Kannada लैंग्वेज में रीमेक भी किया जा चुका है. आइये इन सभी फिल्मों के बारे में बात कर लेते हैं.
The Man Who Sued God (2001) Movie Remade Into 3 Languages – Complete List
1. OMG – Oh My God! (2012)
The Man Who Sued God फिल्म का पहला रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया था. ये फिल्म OMG – Oh My God! नाम से रिलीज़ की गई थी. आपको बता दें, फिल्म ओह माय गॉड की काफी स्टोरी Gujrati Stage Play - Kanji Virudh Kanji से भी इंस्पायर्ड थी. साल 2012 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में Paresh Rawal लीड रोल में नजर आये थे.
इनके अलावा फिल्म में Akshay Kumar, Mithun Chakraborty, Mahesh Manjrekar और Om Puri जैसे कई बड़े एक्टर्स सपोर्टिंग किरदारों में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही.
फिल्म को करीब 20 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
Pokiri Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Mahesh Babu 2006 Telugu
इसके अलावा फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 16 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 6 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए थे.
2. Gopala
Gopala (2015)
Bollywood के बाद The Man Who Sued God फिल्म का दूसरा रीमेक Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Gopala Gopala नाम से साल 2015 में रिलीज़ की गई थी. फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार Venkatesh और Pawan Kalyan नजर आये थे.
हालांकि इस फिल्म की स्टोरीलाइन Paresh Rawal और Akshay Kumar स्टारर OMG – Oh My God! से पूरी तरह कॉपी की गई थी. इसलिए इस फिल्म को The Man Who Sued God की रीमेक नहीं बल्कि OMG – Oh My God! की रीमेक कहा जा सकता है.
कमाल की बात ये भी है कि फिल्म OMG – Oh My God! की तरह गोपाला गोपाला में भी मिथुन सर ने लीलाधर स्वामी वाला अपना आइकोनिक किरदार निभाया था. गोपाला गोपाला को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई.
Kick Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Ravi Teja 2009 Telugu
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट रही. इस फिल्म को करीब 12 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 66 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था.
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें, वेंकटेश और पवन कल्याण स्टारर गोपाला गोपाला को हिंदी लैंग्वेज में भी डब किया जा चुका है और हिंदी में भी ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.
3. Mukunda Murari (2016)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी रीमेक साल 2016 में Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म मुकुंदा मुरारी नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Upendra नजर आये थे जबकि Sudeep को सपोर्टिंग रोल में देखा गया था. बाकि फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे.
इसके अलावा ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी. बता दें, कर्नाटक के कई थियेटरों में इस फिल्म ने अपने 50 दिन पूरे किये थे. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 19 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था.
देखिये वीडियो :
इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ