Adsense

Don Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Amitabh Bachchan 1978 Bollywood

-: Film Ek Remake Anek :-

 

फिल्म एक रीमेक अनेक : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेकसेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. दोस्तों, वैसे तो अक्सर ये कहा जाता है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री वाले ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों को रीमेक करते हैं. लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है


बता दें, शुरुआत से लेकर अभी तक बॉलीवुड में कई ऐसी बेहतरीन फिल्में बनी हैं जिन्हें साउथ इंडिया में कई भाषाओँ में रीमेक किया जा चुका है. 70s और 80s में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में साउथ में रीमेक बन चुकी हैं


don movie interesting facts budget box office trivia review revisit 1978 bollywood amitabh bachchan

आज की पोस्ट में हम बॉलीवुड की ऐसी फिल्म के बारे में बात करेंगे जिसे कई भाषाओँ में रीमेक किया गया है. आज हम सदी के महानायक Amitabh Bachchan की फिल्म Don से जुड़े Unknown Facts, Budget, Box Office Collection, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले डॉनफिल्म के बारे में बात करते हैं.

 

Don (1978) Movie Unknown, Interesting Facts & Box Office Collection

 

डॉनहिंदी लैंग्वेज में बनी एक Action-Thriller फिल्म थी जो 12 मई 1978 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Amitabh Bachchan, Zeenat Aman, Pran और Helen जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे


बता दें, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ड्यूल रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Chandra Barot ने किया था और बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म थी. बता दें, इस फिल्म की कहानी Saleem-Javed ने मिलकर लिखी थी.


Bodyguard Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Dileep 2010 Malayalam


डॉन फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को उस समय ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 7.8/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है


हालांकि डॉन की रिलीज़ से एक हफ्ते पहले अमिताभ बच्चन की खुद की फिल्म Trishul रिलीज़ हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसके बावजूद डॉन ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.


Don Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Amitabh Bachchan 1978 Bollywood

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इसे करीब 70 लाख रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 7 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी


इतना ही नहीं इस फिल्म की कुल कमाई को आज के हिसाब से एडजस्ट किया जाए तो इस फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 218 करोड़ रूपये बनता है. इसके साथ ही ये फिल्म उस टाइम पर Blockbuster डिक्लेअर की गई थी


Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil


इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1978 में रिलीज़ हुई तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर अमिताभ बच्चन की ही फिल्म Muqaddar Ka Sikandar जबकि दूसरे नंबर पर भी अमिताभ बच्चन की ही फिल्म Trishul थी.

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, डॉन फिल्म को ऑडियंस की तरफ से इतना जबरदस्त रिस्पोंस मिला था कि इस फिल्म को टीवी पर भी खूब पसंद किया गया


फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद इस फिल्म को उस साल Golden Jubilee का दर्जा दिया गया था. यही वजह है कि इस फिल्म को अभी तक 7 लैंग्वेज में रीमेक किया गया जा चुका है. 


वैसे तो इस फिल्म के कई डायलॉग उस टाइम पर काफी पॉपुलर हुए थे लेकिन अमिताभ बच्चन का डायलॉग डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था. 


Vikramarkudu Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List - Ravi Teja 2006 Telugu


इसके अलावा फिल्म का थीम म्यूजिक और फिल्म के गाने भी उस साल काफी पॉपुलर हुए थे.

 

इस फिल्म के लिए अवॉर्ड्स की बात करें तो अमिताभ बच्चन को उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए Filmfare की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड, Kishore Kumar को Khaike Paan Bnaraswala गाने के लिए Best Male Playback Singer का अवॉर्ड और Asha Bhosle को Yeh Mer Dil गाने के लिए Best Female Playback Singer का अवॉर्ड दिया गया था.

 

अब इस फिल्म से जुड़े कुछ Unknown Facts के बारे में बात कर लेते हैं.

 

दोस्तों, डॉनबनाने से पहले फिल्म के प्रोड्यूसर Nariman Irani ने Sunil Dutt साहब के साथ अपने करियर की पहली फिल्म Zindagi Zindagi प्रोड्यूस की थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इस फिल्म की रिलीज़ के बाद इन्हें काफी बड़ा लोस हुआ था


इस लोस से उभरने के लिए अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और मनोज कुमार साहब ने उन्हें दूसरी फिल्म बनाने का आईडिया दिया. लेकिन उनके पास कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं थी


Munna Bhai M.B.B.S. Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Sanjay Dutt 2003 Bollywood


इसके बाद वो उस समय की फेमस जोड़ी सलीम जावेद के पास गए और नई स्क्रिप्ट के बारे में बात की. सलीम-जावेद के पास एक स्क्रिप्ट थी जिसे Dev Anand, Prakash Mehra और Jeetendra साहब जैसे कई बड़े एक्टर्स रिजेक्ट कर चुके थे


नरीमन ईरानी को अपना लोस कवर करना था इसलिए उन्होंने इस स्क्रिप्ट को खरीद लिया और डॉन बना डाली.

 

बता दें, इस फिल्म को बनने में लगभग 3.5 साल का टाइम लग गया था लेकिन फिल्म कम्पलीट होने से पहले ही प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी की एक एक्सीडेंट में डेथ हो गई जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर चन्द्र बारोट को बजट की वजह से काफी प्रॉब्लम होनी शुरू हो गईं


इसके बाद अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण साहब उनकी मदद के लिए आगे आये और अपनी फीस लेने से मना कर दिया. हालांकि फिल्म की सक्सेस के बाद सभी को उनका शेयर दे दिया गया था और बाकी का प्रॉफिट नरीमन ईरानी की वाइफ को दे दिया गया था.


don movie interesting facts budget box office trivia review revisit 1978 bollywood amitabh bachchan

बता दें, फिल्म में अमिताभ बच्चन वैसे लीड रोल में थे लेकिन प्राण साहब ने अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस चार्ज की थी. इसका सबसे बड़ा कारण ये था कि अमिताभ बच्चन उस टाइम पर इतने बड़े सुपरस्टार नहीं बन पाए थे. लेकिन डॉन फिल्म से इनकी मार्किट वैल्यू काफी बढ़ गई थी.

 

फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद डायरेक्टर चन्द्र बारोट ने ये फिल्म सबसे पहले मनोज कुमार साहब को दिखाई थी. फिल्म देखने के बाद उन्हें लगा कि फिल्म के इंटरवल के टाइम पर एक गाना होना चाहिए जिसके बाद चन्द्र बारोट ने फिल्म में खइके पान बना रसवालागाना जोड़ा था


Drishyam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Mohanlal 2013 Malyalam


इस गाने के बारे में एक रोचक बात ये भी है कि ये गाना सबसे पहले देव आनंद साहब के लिए उनकी फिल्म बनारसी बाबूके लिए लिखा गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया और बाद में चन्द्र बारोट ने ये गाना अपनी फिल्म डॉन में इस्तेमाल किया.

 

फिल्म साइन करते टाइम प्राण साहब का करैक्टर एकदम परफेक्ट था लेकिन शूटिंग शुरू होने के से कुछ ही दिन पहले उनका एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था जिसकी वजह से उन्हें बॉडी का बैलेंस बनाने के लिए स्टिक की जरूरत पड़ती थी. यही वजह थी कि डायरेक्टर को पूरी फिल्म में उनका करैक्टर स्टिक से साथ ही शूट करना पड़ा.

 

फिल्म के लिए जिस टाइम पर खइके पान बना रसवालागाना शूट हो रहा था उस टाइम पर डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन को सच में पान खाने के लिए कहा था जिससे कि सब कुछ रियल लगे. लेकिन कई बार रिटेक होने की वजह से अमिताभ को करीब 40 पान खाने पड़े थे जिसके चलते उनका मुंह काफी जल गया था और ये प्रॉब्लम उन्हें काफी दिनों तक रही थी. 


Pokiri Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Mahesh Babu 2006 Telugu


अमिताभ बच्चन ने भी इस बारे में अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि शूटिंग के लिए जो पान लाये गए थे उनमे चूना लगाने की जरूरत नहीं थी लेकिन ये आईडिया उस टाइम पर किसी को नहीं आया.

 

दोस्तों, आप में से काफी कम  लोग जानते होंगे कि फिल्म की रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही इस फिल्म को फ्लॉप डिक्लेअर कर दिया गया था. क्योंकि प्रोड्यूसर की डेथ के बाद टीम के पास इतना बजट नहीं था कि वो इस फिल्म का ठीक ढंग से प्रोमोशन कर सकें


लेकिन तभी फिल्म का गाना खइके पान बना रसवालाइतना बड़ा सुपरहिट हुआ कि लोग फिल्म देखने के लिए थियेटरों में जाने लग गए. धीरे-धीरे फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि इसे बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर डिक्लेअर किया गया.


Amitabh की फिल्म देखकर Shahrukh ने लिया था सबसे बड़ा रिस्क, बाल-बाल बचे थे King Khan


दोस्तों, जैसा कि हमने बताया कि अमिताभ बच्चन स्टारर डॉन को अभी तक 7 भाषाओँ में Remake भी किया जा चुका है. तो आइये इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

 

Don (1978) Movie Remade Into 7 Languages – Complete List

 

1. Yugandhar (1979)

 

डॉन फिल्म का पहला रीमेक साल 1979 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Yugandhar नाम से रिलीज़ की गई थी जिसमे साउथ के बड़े सुपरस्टारर्स में से एक N.T. Rama Rao लीड रोल में नजर आये थे. 


Don Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Amitabh Bachchan 1978 Bollywood

बता दें, तेलुगू सुपरस्टार Junior NTR इन्हें के ही Grandson हैं. ओरिजिनल डॉन की तरह ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी.

 

2. Billa (1980)

 

साल 1980 में डॉन फिल्म का दूसरा रीमेक Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में साउथ के Superstar Rajinikanth नजर आये थे और ये फिल्म Billa नाम से रिलीज़ की गई थी.


Don Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Amitabh Bachchan 1978 Bollywood

इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और ये फिल्म साउथ के कई थियेटरों में 25 हफ़्तों से भी ज्यादा चली थी. इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster डिक्लेअर किया गया था


बता दें, अमिताभ बच्चन की तरह रजनीकांत का स्टारडम भी इस फिल्म से काफी बढ़ गया था और ये फिल्म इनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. बाद में इस फिल्म को मैं इंतकाम लूँगानाम से हिंदी में भी डब किया गया था.

 

3. Shobhraj (1986)

 

Tamil Remake के बाद डॉन फिल्म का तीसरा रीमेक Malayalam लैंग्वेज में Shobhraj नाम से बनाया गया था. ये फिल्म साल 1986 में रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में मलयालम सुपरस्टार Mohanlal नजर आये थे


Don Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Amitabh Bachchan 1978 Bollywood

इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था जिसके बाद इसे भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट डिक्लेअर किया गया था.

 

4. Cobra (1991)

 

अमिताभ बच्चन स्टारर डॉन का चौथा रीमेक Pakistan में बनाया गया था. ये फिल्म Cobra नाम से साल 1991 में रिलीज़ की गई थी. ये फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई थी.

 

5. Don (2006)

 

2006 में Farhan Akhtar ने Shahrukh Khan के साथ बॉलीवुड फिल्म Don बनाई थी जिसका पूरा प्लाट अमिताभ बच्चन स्टारर डॉन से ही मिलता जुलता था. लेकिन फरहान अख्तर ने कई जगह फिल्म में बदलाव किये थे. खासकर फिल्म की एंडिंग पूरी तरह से बदल दी थी ताकि इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा सके


Don Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Amitabh Bachchan 1978 Bollywood

हालांकि ओरिजिनल डॉन की तरह इस फिल्म को उतनी सक्सेस नहीं मिल पाई लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. 2011 में फरहान अख्तर ने इस फिल्म का सीक्वल Don 2 भी बनाई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

 

6. Billa (2007)

 

Bollywood में रीमेक बनने के बाद डॉन फिल्म का छठा रीमेक एक बार फिर से तमिल लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म भी Billa नाम से ही रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई जिसने साउथ के कई थियेटरों में 175 से भी ज्यादा दिनों तक चलने का रिकॉर्ड बनाया था


Don Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Amitabh Bachchan 1978 Bollywood

इसके साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster डिक्लेअर की गई थी. आपको बता दें, साल 2012 में Billa 2 नाम से इस फिल्म का Prequel भी बनाया गया था और ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.

 

7. Billa (2009)

 

Tamil में दो बार रीमेक बनाने के बाद साल 2009 में तेलुगू भाषा में भी डॉन फिल्म का दूसरा रीमेक बनाया गया था. हालांकि हर बार फिल्म का कांसेप्ट थोडा बदला जरूर गया था लेकिन मेन टॉपिक ओरिजिनल फिल्म से ही इंस्पायर्ड था.


Don Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Amitabh Bachchan 1978 Bollywood

इस बार तेलुगू सुपरस्टार प्रभास को लेकर फिल्म Billa बनाई गई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Above Average साबित हुई थी. बाद में इस फिल्म को The Return of Rebel 2 नाम से हिंदी में भी डब किया गया था.


देखिये विडियो :


इनमे से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ