-: Film Ek Remake Anek :-
फिल्म एक रीमेक
अनेक : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से
हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Malayalam
Romantic-Action-Comedy फिल्म Bodyguard से जुड़े Unknown Facts और इस फिल्म के सभी Remake Versions
के बारे में बात
करेंगे. तो चलिए सबसे पहले ‘बॉडीगार्ड’ फिल्म के बारे में बात करेंगे.
Bodyguard (2010) Movie Unknown, Interesting Facts & Box Office Performance
‘बॉडीगार्ड’ मलयालम लैंग्वेज में बनी एक रोमांटिक-एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी जो 23 जनवरी 2010 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में मलयालम एक्टर Dileep और Nayanthara लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जाने
माने डायरेक्टर Siddique ने किया था. बता दें, इस फिल्म की कहानी भी इन्होने ही लिखी थी.
दोस्तों, बॉडीगार्ड के अलावा सिद्दीकी साउथ में कई फिल्में बना चुके हैं. बता दें, साल 1989 में रिलीज़ हुई मलयालम कॉमेडी-ड्रामा फिल्म Ramji Rao Speaking इनके डायरेक्शन के करियर में बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक थी जिसे बॉलीवुड में Hera Pheri के साथ-साथ कई अलग-अलग लैंग्वेज में भी रीमेक किया जा चुका है.
इनके अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें
कि इस फिल्म के गानों को पॉपुलर डांसर और कोरियोग्राफर Prabhu Deva सर ने कोरियोग्राफ किया था.
बॉडीगार्ड फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. धीरे-धीरे इस फिल्म ने ऑडियंस के बीच ऐसी जगह बनाई कि इस फिल्म को अभी तक कई भाषाओँ में रीमेक किया जा चुका है.
बता दें, कई ट्रेड वेबसाइट ने भी इस फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग दी है. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 6.7/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है.
Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी जबरदस्त रिस्पोंस मिला था जिसके चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा
कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में भी शामिल हुई थी. इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद ही अभी तक इस
फिल्म को 4 भाषाओँ में Remake किया जा चुका है. आइये इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Bodyguard (2010) Movie Remade
Into 4 Languages – Complete List
1. Kaavalan (2011)
बॉडीगार्ड फिल्म का पहला रीमेक साल 2011 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Kaavalan नाम से रिलीज़ की गई थी जिसमे लीड रोल में Tamil सुपरस्टार Vijay नजर आये थे. आपको बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन भी मलयालम फिल्म के ओरिजिनल डायरेक्टर सिद्दीकी ने ही किया था.
ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit डिक्लेअर की गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी में ये फिल्म Main Hoon Bodyguard नाम से डब की गई थी.
Vikramarkudu Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List - Ravi Teja 2006 Telugu
2. Bodyguard (2011)
Tamil Remake के बाद बॉडीगार्ड फिल्म का दूसरा रीमेक Bollywood में Bodyguard नाम से ही बनाया गया था. ये फिल्म भी साल 2011 में ही रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Salman Khan नजर आये थे. आपको बता दें, ओरिजिनल मलयालम फिल्म और तमिल रीमेक के साथ-साथ इस फिल्म का डायरेक्शन भी सिद्दीकी ने ही किया था.
ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही. इतना ही नहीं ये फिल्म आज भी सलमान खान के करियर की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है.
इसके अलावा इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 65 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 17 अवॉर्ड अपने नाम किये थे.
3. Bodyguard (2011)
बॉडीगार्ड फिल्म का तीसरा रीमेक भी साल 2011 में ही बनाया था. Kannada फिल्म इंडस्ट्री में ये फिल्म भी Bodyguard नाम से ही रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Jaggesh नजर आये थे.
इस फिल्म को भी बाकि फिल्मों की तरह काफी अच्छे रिव्यू मिले थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया था.
Drishyam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Mohanlal 2013 Malyalam
4. Bodyguard (2012)
इन सब रीमेक्स के बाद साल 2012 में Telugu लैंग्वेज में भी बॉडीगार्ड फिल्म का रीमेक बनाया गया था. ये फिल्म भी Bodyguard नाम से ही रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में तेलुगू सुपरस्टार Venkatesh नजर आये थे.
इस फिल्म को भी बाकि फिल्मों की तरह क्रिटिक्स
की तरफ से अच्छी रेटिंग मिली थी लेकिन इसी हफ्ते Mahesh Babu की फिल्म Businessman भी रिलीज़ हुई थी जिसकी वजह से वेंकटेश सर की
फिल्म बॉडीगार्ड ज्यादा ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर
Average साबित हुई.
इनमे से आपको कौन सी फिल्म या किसकी परफॉरमेंस सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट
बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना
भूलें, धन्यवाद.
देखिये वीडियो :
2 टिप्पणियाँ
Latest Hindi dubbed movie information
जवाब देंहटाएंnice
हटाएं