Adsense

Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil

-: Film Ek Remake Anek :-

 

Singam Movie Unknown Interesting Facts : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेकसेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Tamil Superstar Suriya की Action फिल्म Singam से जुड़े Unknown Facts, Budget, Box Office Collection, Records और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में भी बात करेंगे. सबसे पहले सिंगमफिल्म के बारे में बात करते हैं.

 

Singam (2010) Movie Unknown, Interesting Facts & Box Office Collection

Singam (2010) Movie Unknown, Interesting Facts & Box Office Collection

 

सिंगमतमिल लैंग्वेज में बनी एक एक्शन फिल्म थी जो 28 मई 2010 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में तमिल सुपरस्टार Suriya, Anushka Shetty और Prakash Raj जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे. ये सूर्या के करियर की 25वीं फिल्म थी जिसका डायरेक्शन तमिल फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Hari Gopalakrishnan ने किया था. बता दें, इस फिल्म की कहानी भी इन्होने ही लिखी थी.

 

दोस्तों, सिंगम के अलावा हरी गोपालाकृष्णन विक्रम के साथ Saamy और Saamy Square, Dhanush के साथ Venghai और Suriya के साथ सिंगम फिल्म के 2 सीक्वल भी बना चुके हैं.

 

सिंगम की बात करें तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 6.8/10 की काफी अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी बेहद पसंद आई थी.


Vikramarkudu Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List - Ravi Teja 2006 Telugu


इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इसे करीब 15 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 90 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. 


Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil

इसके साथ ही ये फिल्म उस टाइम पर ब्लॉकबस्टर डिक्लेअर की गई थी. इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद ही साल 2013 में Singam 2 और साल 2017 में Singam 3 नाम से इस फिल्म के 2 सीक्वल बनाये गए थे.

 

आपको बता दें, सिंगम बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ साल 2010 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बनी थी. वैसे उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर सुपरस्टार Rajinikanth की फिल्म Enthiran (Robot) थी.


Munna Bhai M.B.B.S. Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Sanjay Dutt 2003 Bollywood


दोस्तों, ऑडियंस की तरफ से मिले जबरदस्त रिस्पोंस को देखते हुए इस फिल्म को अभी तक 4 भाषाओँ में Remake किया जा चुका है. आइये इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

 

Singam (2010) Movie Remade Into 4 Languages – Complete List

 

1. Kempe Gowda (2011)

 

सिंगम फिल्म का पहला रीमेक साल 2011 में Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Kempe Gowda नाम से रिलीज़ की गई थी जिसमे लीड रोल में कन्नड़ सुपरस्टार Sudeep नजर आये थे. इतना ही नहीं इस फिल्म का डायरेक्शन खुद सुदीप ने ही किया था. 


Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil

ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी. इसके साथ ही ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 कन्नड़ फिल्मों में भी शामिल हुई थी. 


Drishyam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Mohanlal 2013 Malyalam


इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 28 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 5 अवॉर्ड अपने नाम किये थे.

 

2. Shotru (2011)

 

Kannada Remake के बाद सिंगम फिल्म का दूसरा रीमेक Bangali लैंग्वेज में Shotru नाम से बनाया गया था. ये फिल्म भी साल 2011 में ही रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Jeet नजर आये थे.


Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil

इस फिल्म को भी ओरिजिनल फिल्म की ही तरह जबरदस्त रिस्पोंस मिला था जिसकी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit डिक्लेअर की गई थी. इतना ही नहीं इस फिल्म को हिंदी लैंग्वेज में Ek Policewale Ki Taaqat नाम से डब भी किया जा चुका है.

 

3. Singham (2011)

 

सिंगम फिल्म का तीसरा रीमेक भी साल 2011 में ही बनाया था. Bollywood में ये फिल्म Singham नाम से रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में बॉलीवुड सुपरस्टार Ajay Devgn नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन Rohit Shetty ने किया था. 


Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil

इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इसके साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit हुई थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2011 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. 


Singham Movie Unknown Facts In Hindi: सिंघम फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें


इसके अलावा इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 14 नॉमिनेशन मिले थे जिसमे से इस फिल्म ने 9 अवॉर्ड जीते थे. दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि सिंघम बॉलीवुड की उन टॉप फिल्मों में से एक थी जिसकी सक्सेस के बाद बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का चलन शुरू हो गया था. 


आप में से काफी लोग जानते होंगे कि सिंघम की जबरदस्त सक्सेस के बाद रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ ही 2014 में Singham Returns नाम से इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया था और इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी इस सीरीज के तीसरे पार्ट पर भी काम कर रहे हैं, जिसकी अनाउंसमेंट जल्दी ही की जा सकती है.

 

4. Singham (2019)

 

इन सब रीमेक्स के बाद साल 2019 में Punjabi लैंग्वेज में भी सिंगम फिल्म का रीमेक बनाया गया था. फिल्म में Parmish Verma लीड रोल में नजर आये थे. 


Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil

बता दें, इस फिल्म को Ajay Devgn ने खुद प्रोड्यूस किया था, यही वजह थी कि इस फिल्म की स्टोरीलाइन अजय देवगन की फिल्म Singham से काफी इंस्पायर्ड थी. 


इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi Hit डिक्लेअर किया गया था.

 

इनमे से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ