Muni 2: Kanchana Movie Trivia & Interesting Facts in Hindi: आज की पोस्ट में हम तमिल सुपरस्टार राघव लॉरेंस की फिल्म ‘कंचना’ से जुड़ी 10 ऐसी अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.
Kanchana Movie Star Cast
Raghava Lawrence as Raghava / Kanchana
Sarath Kumar as Kanchana
Lakshmi Rai as Priya
Kovai Sarala as Raghava's mother
Written & Directed by Raghava
Lawrence
Produced by Raghava
Lawrence
Music by Sai Thaman
Muni 2: Kanchana Movie Unknown Facts In Hindi, Interesting Trivia
Lifetime Box Office Collection,
Budget & Verdict, 2011 Tamil Film
1. ‘कंचना’ तमिल भाषा में बनी एक एक्शन-हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी जो 22 जुलाई 2011 में रिलीज़ हुई थी. बता दें, इस फिल्म को ‘मुन्नी 2: कंचना’ के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल ये फिल्म मुन्नी सीरीज की दूसरी फिल्म थी. मुन्नी सीरीज की पहली फिल्म ‘मुन्नी’ साल 2007 में रिलीज़ हुई थी.
इसके बाद साल 2011 में ‘कंचना’, साल 2015 में ‘कंचना 2’ और साल 2019 में ‘कंचना 3’ रिलीज़ हुई थी. ये सभी फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई थीं और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थीं. ‘कंचना’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में राघव लॉरेंस, सरथ कुमार और लक्ष्मी राय जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे.
2. इस फिल्म का डायरेक्शन खुद राघव लॉरेंस ने ही किया था जो एक डायरेक्टर के साथ-साथ फेमस कोरियोग्राफर भी हैं. बता दें, राघव ने ‘कंचना’ के अलावा तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगू भाषा की भी कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है. इन्होने नागार्जुन के साथ मास, प्रभास के साथ रेबेल, नागार्जुन के साथ डॉन और प्रभुदेवा के साथ स्टाइल जैसी कई फिल्में बनाई हैं.
इन सब के अलावा इनके डायरेक्शन में बनी अगली फिल्म ‘लक्ष्मी’ है जिसमे लीड रोल में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अक्षय कुमार स्टारर ‘लक्ष्मी’ राघव लॉरेंस की खुद की फिल्म ‘कंचना’ की हो ऑफिसियल रीमेक है. पहले इस फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ फाइनल किया गया था लेकिन कुछ कंट्रोवर्सी के चलते इसका नाम बदलकर ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया.
इन सब के अलावा ‘कंचना’ फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो इस फिल्म को राघव लॉरेंस ने खुद ही प्रोड्यूस किया था.
3. इस फिल्म का म्यूजिक साई थामन ने कंपोज़ किया था. फिल्म में 4 गाने थे और सभी गाने उस साल काफी पसंद किये गए थे. बल्कि इस फिल्म के एक गाने के नाम पर तो एक फिल्म भी बनाई जा चुकी है.
दरसल इस फिल्म का गाना ‘संगली बंगली’ उस टाइम पर काफी पसंद किया गया था. इसलिए साल 2017 में तमिल एक्टर जीवा को लेकर फिल्म ‘संगली बंगली’ बनाई गई थी. ये भी एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी जो ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.
4. फिल्म की स्टोरीलाइन की बात करें तो फिल्म में राघव नाम के एक सख्स की कहानी दिखाई गई है जो अपनी माँ और भाई की फैमिली के साथ रहता है. साथ ही में फिल्म में भी ये भी दिखाया गया है कि राघव को अँधेरे से डर लगता है.
हालांकि उसे क्रिकेट खेलने का काफी शौक है. एक दिन वो ऐसे ग्राउंड में क्रिकेट खेलने जाता है जिसे हॉन्टेड माना जाता है. ग्राउंड से घर आने के बाद वो जैसे ही स्टंप साफ़ करता है तो उसे स्टंप पर ब्लड नजर आता है. इसके बाद उस घर में एक के बाद एक अजीबो गरीब चीजें देखने को मिलती हैं.
Kaithi Movie Unknown Facts In Hindi: कैथी फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
इसी दौरान राघव पर एक आत्मा काबू कर लेती है जिसके बाद वो औरतों वाले कपड़े पहनने लग जाता है और औरतों की तरह मेकअप भी करना शुरू कर देता है. इस स्प्रिट पर राघव और उसकी फैमिली कैसे काबू पाते हैं, यही सब फिल्म में दिखाया गया है. इन सब के बीच फिल्म में कई जगह जबरदस्त कॉमेडी भी दिखाई गई है जोकि दर्शकों को फिल्म के साथ बांधकर रखती है.
5. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 10 में से 6.5 की काफी अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. फिल्म को कुछ नेगेटिव रिव्यू का भी सामना करना पड़ा था लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म इतनी पसंद आई कि इस फिल्म का नाम साउथ की मोस्ट सक्सेसफुल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में शामिल हो गया. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:
Kanchana Movie Budget : 8 करोड़ रूपये
Kanchana Movie Office Collection (India) : 37 करोड़ रूपये
Kanchana Movie Box Office Collection (Worldwide) : 44 करोड़ रूपये
6. इसके साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2011 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में भी शामिल हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल 4 अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही थी.
इनमे से फिल्म में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कोवई सरला को बेस्ट कॉमेडियन एक्ट्रेस और सरथ कुमार को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था.
7. ‘कंचना’ सीरीज की सभी फिल्में ऑडियंस को बेहद पसंद आई थीं. लेकिन राघव लॉरेंस इस फिल्म को बनाने से पहले थोड़ा डर रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन दौरान बड़े पर्दे पर हीरो को एक महिला के किरदार में दिखाना बहुत बड़ा रिस्क था.
वैसे भी उस टाइम पर हॉरर-कॉमेडी फिल्में ज्यादा चलन में भी नहीं थीं. इसलिए वो ‘कंचना’ की रिलीज़ से पहले डर रहे थे लेकिन जैसे ही ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई, इसके तुरंत बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर-कॉमेडी फिल्में बनना शुरू हो गईं. इसी वजह से राघव भी इस फिल्म के सीक्वल बनाते आ रहे हैं.
Action Movie Unknown Facts In Hindi: एक्शन फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें
8. ‘कंचना’ की जबरदस्त सक्सेस के बाद कंचना 2 और कंचना 3 नाम से इस फिल्म के 2 सीक्वल बनाए जा चुके हैं. इसके बाद भी कई भाषाओँ में इस फिल्म के रीमेक भी बनाए गए हैं. तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ इस फिल्म को हिंदी और तेलुगू भाषा में इसी नाम से ही डब भी किया जा चुका है. दोनों ही लैंग्वेज में ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई है. बल्कि आज भी इस फिल्म को लोग टीवी पर खूब देखना पसंद करते हैं.
9. कंचना फिल्म की सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करें तो साल 2012 में इस फिल्म का रीमेक कन्नड़ भाषा में बनाया गया था. कन्नड़ में इस फिल्म का रीमेक ‘कल्पना’ नाम से बनाया गया था. इसके बाद साल 2016 में श्रीलंका में ‘माया’ नाम से भी इस फिल्म का रीमेक बनाया जा चुका है.
इन सब के अलावा साल 2017 में म्यांमार में इस फिल्म का अनऑफिसियल रीमेक ‘तार ते गई’ नाम से भी बनाया गया था. इतना ही नहीं साल 2017 में ही बांग्लादेश में ‘मायाबिनी’ नाम से भी इस फिल्म को रीमेक किया जा चुका है.
iSmart Shankar Movie Unknown Facts In Hindi: स्मार्ट शंकर फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें
10. इस फिल्म की हिंदी डबिंग और इतने सारे रीमेक के बावजूद इस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में भी बनाया गया है. ये फिल्म ‘लक्ष्मी’ नाम से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन भी ‘कंचना’ फिल्म के ओरिजिनल डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने किया है.
फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी टाइम पहले रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. अब देखना ये है कि क्या ‘कंचना’ की तरह ‘लक्ष्मी’ भी ऑडियंस को उतना एंटरटेन कर पाती है या नहीं?
देखिये वीडियो :
0 टिप्पणियाँ