Adsense

Desamuduru - Ek Jwalamukhi Movie Unknown Facts In Hindi: देसमुदुरु – एक ज्वालामुखी फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें

Desamuduru Movie Trivia in Hindi: आज की पोस्ट में हम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म देसमुदुरुसे जुड़ी 12 ऐसी अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.


Desamuduru - Ek Jwalamukhi Movie Trivia In Hindi

Desamuduru Movie Star Cast

Allu Arjun as Bala Govind

Hansika Motwani as Vaishali

Pradeep Rawat as Tambi Durai

Ali as Shankar / Himalayan Baba

 

Written & Directed by Puri Jagannadh

Produced by DVV Danayya

Music by Chakri

 

Desamuduru Movie Unknown Facts In Hindi, Trivia, Box Office Collection

Budget, Cast & Verdict, 2007 Telugu Film

 

1. ‘देसमुदुरुतेलुगू भाषा में बनी एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म थी जो 12 जनवरी 2007 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन और हंसिका मोटवानी लीड रोल में नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में रम्भा भी एक गाने पर आइटम नंबर करती नजर आई थीं.

 

2. फिल्म का डायरेक्शन साउथ के जाने माने डायरेक्टर पुरी जगंनाध ने किया था. अल्लू अर्जुन के साथ ये पुरी जगंनाध की पहली फिल्म थी. इसके बाद साल 2013 में पुरी जगंनाध ने अल्लू अर्जुन के लिए फिल्म ‘डेंजरस खिलाड़ी 2’ भी बनाई थी. 


पुरी जगंनाध अपने करियर में कई बड़ी फिल्में बना चुके हैं. ये महेश बाबू के साथ पोकिरी, राम चरण के साथ चिरुथा, जूनियर एनटीआर के साथ टेम्पर, नितिन के साथ हार्ट अटैक, महेश बाबू के साथ बिजनेसमैन और राम पोथिनेनी के साथ फिल्म स्मार्ट शंकर जैसी कई बड़ी फिल्मों का भी डायरेक्शन कर चुके हैं. 


Pokiri Movie Unknown Facts In Hindi: पोकिरी फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


इन सब के अलावा इन्होने बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और सोनू सूद को लेकर फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ का भी डायरेक्शन किया था. इन सब के अलावा ‘देसमुदुरु’ फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो इस फिल्म को डीवीवी दनय्या ने प्रोड्यूस किया था.

 

3. इस फिल्म का म्यूजिक चक्री ने कंपोज़ किया था. फिल्म में 6 गाने थे और सभी गाने उस साल काफी पसंद किये गए थे. खासकर फिल्म का गाना ‘निन्ने निन्ने’ उस साल काफी पॉपुलर हुआ था.

 

4. ‘देसमुदुरु’ फिल्म की स्टोरीलाइन की बात करें तो बाला गोविंद यानी अल्लू अर्जुन मा टीवी में एक प्रोग्राम डायरेक्टर है. वो हमेशा ही जस्टिस के लिए लड़ता है जिसकी वजह से आये दिन उसकी लाइफ में प्रॉब्लम्स आती रहती हैं. 


Temper Movie Unknown Facts In Hindi: टेम्पर फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


इसी बीच बाला वहां के गुंडे ताम्बी दुरई के बेटे से एक सख्स की जान बचाता है. इसके बाद बाला को ताम्बी से बचाने के लिए टीवी क्रू बाला को ट्रेवल शूट के लिए कुल्लू मनाली भेज देते हैं. वहाँ बाला की मुलाकात वैशाली यानि हंसिका मोटवानी से होती है, जो एक संन्यासी है. 


बाला को वैशाली से प्यार हो जाता है लेकिन इसी बीच वैशाली किडनैप हो जाती है. बाला जब हैदराबाद लौटता है तो उसे पता चलता है कि वैशाली को तांबी दुरई ने ही किडनैप करवाया है. 


Desamuduru - Ek Jwalamukhi Movie Unknown & Interesting Facts In Hindi

इसी दौरान फिल्म में ये भी खुलासा होता है कि ताम्बी ने प्रॉपर्टी के लालच में वैशाली की फैमिली को मरवा दिया था और अपने बेटे से वैशाली की शादी करवाने वाला था. लेकिन इसी बीच वैशाली वहां से भागने में कामयाब हो गई थी और कुल्लू मनाली चली गई थी, जहां उसकी मुलाक़ात बाला से हुई थी. 


इसके बाद बाला विलेन से फाइट करता है और वैशाली को छुड़ाता है. फिल्म में कई जगह अल्लू अर्जुन के जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गये हैं. साथ ही अल्लू अर्जुन की डांस परफॉरमेंस भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.


iSmart Shankar Movie Unknown Facts In Hindi: स्मार्ट शंकर फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें


5. ये फिल्म दुनियाभर में करीब 500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई थी जो अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी रिलीज़ थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. 


फिल्म में पुरी जगंनाध की राइटिंग और अल्लू अर्जुन की परफॉरमेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 10 में से 6.2 की रेटिंग दी हुई है. 


Duvvada Jagannadham - DJ Unknown Facts In Hindi: DJ फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


यही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:

 

Desamuduru Movie Budget : 10 करोड़ रूपये

Desamuduru Movie Office Collection (India) : 29 करोड़ रूपये

Desamuduru Movie Box Office Collection (Worldwide) : 63 करोड़ रूपये

 

6. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 10 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फिल्म ने 6 अवॉर्ड अपने नाम किये थे. 


Julayi – Dangerous Khiladi Unknown Facts In Hindi: जुलई – डेंजरस खिलाड़ी फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


फिल्म में अल्लू अर्जुन की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए सिनेमा अवॉर्ड्स की तरफ से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था. साथ ही फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ और सिनेमा अवॉर्ड्स की तरफ से हंसिका मोटवानी को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.

 

7. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स की बात करें तो ये उस दौरान अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. 


इस फिल्म ने साल 2002 में रिलीज़ हुई मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘इंद्र: द टाइगर’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था और साल 2006 में रिलीज़ हुई महेश बाबू की फिल्म ‘पोकिरी’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बन गई थी. 


Desamuduru - Ek Jwalamukhi Movie Unknown & Interesting Facts In Hindi

इतना ही नहीं ‘देसमुदुरु’ साल 2007 में रिलीज़ हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘यमडोंगा’ था.

 

8. अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म ‘हैप्पी’ के बाद ये रिपोर्ट्स आई थीं कि अल्लू अर्जुन साल 2005 में रिलीज़ हुई विजय की तमिल फिल्म ‘सिवाकासी’ के तेलुगू रीमेक में नजर आएंगे. लेकिन इस बारे में बात आगे नहीं बढ़ पाई और अल्लू अर्जुन ने पुरी जगंनाध के इस प्रोजेक्ट को हां कह दिया. 


Sarrainodu Unknown Facts In Hindi: सराइनोडु फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने मा टीवी के एक प्रोग्राम डायरेक्टर का किरदार निभाया है. शूटिंग शुरू होने से पहले अल्लू अर्जुन ने करीब 4-5 महीनों तक अपना वेट गेन किया था. 


इसके अलवा बॉडी बनाने के लिए वो रोजाना 3 घंटे जिम किया करते थे. बता दें, इस फिल्म के लिए उन्होंने सिक्स पैक एब्स भी बनाए थे. इतना ही नहीं इस रोल के लिए इस दौरान उन्होंने अपने हेयरस्टाइल पर भी काफी मेहनत की थी और अपने बाल भी बड़े रखे थे.


Desamuduru - Ek Jwalamukhi Movie Unknown & Interesting Facts In Hindi

9. बता दें, बतौर लीड एक्ट्रेस ‘देसमुदुरु’ से हंसिका मोटवानी ने अपना तेलुगू डेब्यू किया था. इस दौरान ये सिर्फ 16 साल की थीं. इससे पहले इन्होने हवा, कोई मिल गया और आबरा का ढाबरा जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर देखा गया था. 


Son of Satyamurthy Unknown Facts In Hindi: सन ऑफ सत्यमूर्ति फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें


आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि ‘देसमुदुरु’ में हंसिका मोटवानी की आवाज ओरिजिनल नहीं बल्कि डबिंग आर्टिस्ट सोम्या शर्मा ने इनकी आवाज को डब किया था. 


बता दें, इस फिल्म के बाद इसी साल इन्होने फिल्म ‘आपका सुरूर’ से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था.


Desamuduru - Ek Jwalamukhi Movie Unknown & Interesting Facts In Hindi

10. जैसे कि हमने बताया कि फिल्म में रम्भा ने एक आइटम नंबर किया था, बता दें, रम्भा से पहले इस आइटम सोंग के लिए साउथ एक्ट्रेस चार्मी कौर से बात की गई थी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.

 

11. इस फिल्म की शूटिंग 28 जुलाई 2006 में हैदराबाद में स्टार्ट हुई थी. इसके बाद फिल्म की मैक्सिमम शूटिंग उत्तरांचल और हिमाचल प्रदेश में की गई. बता दें, फिल्म के कई एक्शन सीक्वेंस मनाली में भी शूट किये गए थे.


Race Gurram Unknown Facts In Hindi: रेस गुर्रम फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें


12. अल्लू अर्जुन स्टारर ‘देसमुदुरु’ को हिंदी और मलयालम लैंग्वेज में भी डब किया जा चुका है. हिंदी में ये फिल्म ‘एक ज्वालामुखी’ नाम से रिलीज़ की गई थी. 


इसके अवाला मलयालम भाषा में इस फिल्म को ‘हीरो’ नाम से भी डब किया गया था. दोनों ही लैंग्वेज में इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.


देखिये वीडियो :


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ