Adsense

Naa Peru Surya – Surya The Soldier Unknown Facts In Hindi: सूर्या: द सोल्जर फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें


Naa Peru Surya – Surya The Soldier Trivia in Hindi: आज की पोस्ट में हम अल्लू अर्जुन की फिल्म ना पेरू सूर्या – सूर्या: दि सोल्जरसे जुड़ी 10 ऐसी अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.

Naa Peru Surya – Surya The Soldier trivia In Hindi


Star Cast
Allu Arjun as Surya
Arjun Sarja as Prof. Rama Krishna Raju
R. Sarathkumar as Challa
Thakur Anoop Singh as Challa's son
Boman Irani as Col. Sanjay Shrivastav
Sai Kumar as Mustafa

Directed by Vakkantham Vamsi
Produced by Sridhar Lagadapati, Sirisha Lagadapati, Bunny Vas, Sushil Choudhary & K. Nagendra Babu
Music by Vishal-Shekhar

Naa Peru Surya, Naa Illu India (Surya: The Soldier) Unknown Facts In Hindi

Trivia, Lifetime Box Office Collection, Budget, Cast & Verdict, 2018 Telugu Movie


1. ‘ना पेरू सूर्यातेलुगू भाषा में बनी एक एक्शन फिल्म थी जो 4 मई 2018 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन, अर्जुन सरजा, सरथकुमार, ठाकुर अनूप सिंह, बोमन ईरानी और साईं कुमार जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे.

Yevadu Unknown Facts In Hindi: येवडु से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

2. फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जाने माने राइटर वक्कंथम वामसी ने किया था. बतौर डायरेक्टर यह उनके करियर की पहली फिल्म थी लेकिन इससे पहले ये किक, येवडू, रेस गुर्रम, टेम्पर जैसी कई बड़ी फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं. 

इसके अलावा फिल्म को श्रीधर लगदापति और के. नागेन्द्र बाबू ने मिलकर प्रोड्यूस किया था.

3. इस फिल्म का म्यूजिक बॉलीवुड के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर विशाल और शेखर ने मिलकर कंपोज़ किया था. फिल्म में 6 गाने थे और सभी गाने उस साल काफी पसंद किये गए थे.

Chhichhore Movie Unknown Facts In Hindi: छिछोरे फिल्म से जुड़ी 13 अनसुनी और रोचक बातें

4. दोस्तों, इस फिल्म में एक ऐसे सोल्जर की कहानी दिखाई गई है जो हमेशा ही गुस्से में रहता है. इतना ही नहीं वह बॉर्डर पर जाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. 

लेकिन उसके बॉर्डर पर जाने में कई रूकावटे आती हैं. इसी बीच उसे बॉर्डर पर जाने की परमिशन एक शर्त पर मिलती है. अगर वह प्रोफेसर रामा कृष्णा राजू यानी उसी के पिता का सिग्नेचर लेकर आता है तो उसे बॉर्डर पर जाने दिया जायेगा. 

Saaho Unknown Facts In Hindi: साहो फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

इसी बीच उसके साथ कई घटनाएं होती हैं वह चाहकर भी खुद को बदल नहीं पाता. लेकिन एंड में उसे बॉर्डर पर जाने दिया जाता है.



5. इस फिल्म का टीज़र 1 जनवरी 2018 में रिलीज़ हुआ था जिसने यूट्यूब पर सिर्फ 29 घंटों में ही 10 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए थे. 


Naa Peru Surya – Surya The Soldier Unknown Facts In Hindi

टीज़र रिलीज़ के बाद दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था लेकिन फिल्म की रिलीज़ होने के बाद काफी लोगों को इस फिल्म ने निराश किया है. 

क्योंकि अल्लू अर्जुन हमेशा ही अपने एक्शन सीन और स्टंट के लिए जाने जाते हैं लेकिन अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्मों को देखते हुए इस फिल्म में काफी कम फाइट दिखाई गई है. 

24 Time Story Movie Unknown Facts In Hindi: 24 फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

इसके अलावा बीच-बीच में कई जगह फिल्म स्लो भी लगती है. यही वजह है कि ये फिल्म अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्मों जैसे सन ऑफ सत्यमूर्ति, सराइनोडु और डीजे की तरह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई.

6. हालांकि ‘ना पेरू सूर्या’ को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. काफी लोगों ने अल्लू अर्जुन की परफॉरमेंस की खूब तारीफ की थी. 

इन सबके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:

Temper Movie Unknown Facts In Hindi: टेम्पर फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


Naa Peru Surya Movie Budget : 38 करोड़ रूपये
Naa Peru Surya Office Collection (India) : 52 करोड़ रूपये
Naa Peru Surya Box Office Collection (Worldwide) : 100 करोड़ रूपये+

7. दोस्तों, भले ही ‘ना पेरू सूर्या’ सभी को पसंद नहीं आई थी लेकिन अल्लू अर्जुन का स्टारडम इतना हो चुका है कि ये फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म भी बनी थी. 

इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले नंबर पर राम चरण की फिल्म रंगस्थलम, दूसरे नंबर पर महेश बाबू की फिल्म भारत आने नेनू, तीसरे नंबर पर जूनियर एनटीआर की फिल्म अरविंदा समेथा वीरा राघवा और चौथे नंबर पर विजय देवरकोंडा की फिल्म गीता गोविन्दम थी.

Srimanthudu – The Real Tevar Unknown Facts In Hindi: श्रीमंतुडु - दि रियल तेवर फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

8. इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने काफी मेहनत की थी जो उनकी एक्टिंग में साफ़ नजर आती है. साथ ही उन्होंने एक टफ सोल्जर दिखने के लिए अच्छी खासी बॉडी भी बनाई थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस फिल्म के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिल पाया. 

जबकि सरथकुमार को ‘साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स’ की तरफ से उनके नेगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था.

Bajrangi Bhaijaan Unknown Facts In Hindi: बजरंगी भाईजान से जुड़ी 23 अनसुनी और रोचक बातें

9. दोस्तों, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘ना पेरू सूर्या’ को तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में भी डब किया गया था. तमिल भाषा में इसे एन पेयर सूर्या, एन वीडु इंडिया और मलयालम भाषा में एंटे पेरू सूर्या, एंटे वीडु इंडिया नाम से तेलुगू भाषा के साथ ही रिलीज़ किया गया था.

10. यदि हिंदी भाषा की बात करें तो इस फिल्म को ‘सूर्या: दि सोल्जर’ नाम से 7 सितंबर 2018 में रिलीज़ किया गया था जिसका प्रीमियर यूट्यूब के साथ-साथ टीवी पर भी किया गया था. फिल्म हिंदी भाषा में आज भी खूब पसंद की जाती है.

देखें पूरा वीडियो :

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ