Chhichhore Movie Trivia in Hindi: आज की पोस्ट में हम ‘छिछोरे’ फिल्म
से जुड़ी 13 ऐसी अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा
करेंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे.
Star Cast
Sushant Singh Rajput as Aniruddha
"Anni" Pathak
Shraddha Kapoor as Maya Verma /
Maya Aniruddha Pathak
Varun Sharma as Gurmeet Singh
Dhillon / "Sexa"
Prateik Babbar as Raghuvir Chalkar
/ "Raggie"
Tahir Raj Bhasin as Derek D’Souza
Directed by Nitesh Tiwari
Produced by Sajid Nadiadwala
Music by Pritam
Chhichhore Movie Unknown Facts In Hindi (2019), Trivia
Lifetime Box Office Collection, Budget, Cast & Verdict
1. ‘छिछोरे’ हिंदी भाषा में बनी एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी जो 6 सितंबर 2019 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर और ताहिर राज भसीन जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे.
Bajrangi Bhaijaan Unknown Facts In Hindi: बजरंगी भाईजान से जुड़ी 23 अनसुनी और रोचक बातें
2. फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी ने किया था जो अपने करियर में चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रिटर्न्स और दंगल का भी डायरेक्शन कर चुके हैं. इसके अलावा फिल्म को साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया था.
3. ‘छिछोरे’ फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने कंपोज़ किया था. फिल्म में 5 गाने थे और सभी गाने उस साल सुपरहिट हुए थे.
4. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिला.
हालांकि पहले हफ्ते में यह फिल्म उम्मीदों के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन दूसरे और तीसरे हफ्ते में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल गेन किया.
Sushant Singh Rajput Career Analysis | Blockbuster, Hit & Flop Movies List with Box Office Collection
यही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो गई. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:
Chhichhore Movie Budget : 50 करोड़ रूपये
Chhichhore Box Office Collection
(India) : 154 करोड़ रूपये
Chhichhore Box Office Collection
(Worldwide) : 215 करोड़ रूपये
5. बता दें, ‘छिछोरे’ सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इसके अलावा ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी थी.
पहले नंबर पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ थी जिसने इंडिया में 318 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी.
Race Gurram Unknown Facts In Hindi: रेस गुर्रम फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें
6. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ब्लॉकबस्टर रही ही साथ में अवॉर्ड जीतने भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 13 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से यह फिल्म 3 अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही थी.
7. ‘छिछोरे’ सुशांत सिंह राजपूत के करियर की आखिरी थियेटर रिलीज़ थी. क्योंकि 14 जून 2020 में सिर्फ 34 की उम्र में सुशांत सिंह ने सुसाइड कर ली थी.
हालांकि इस फिल्म के बाद उनकी फिल्म ‘ड्राइव’ भी रिलीज़ हुई थी लेकिन ये फिल्म थियेटर में नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई थी.
इसके अलावा सुशांत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग भी काफी पहले खत्म हो चुकी है और ये फिल्म भी OTT प्लेटफार्म पर जल्दी ही रिलीज़ की जा सकती है.
8. फिल्म में ताहिर राज भसीन के करैक्टर को एक स्टार एथलीट के रूप में दिखाया गया था. इसके लिए उन्हें फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी जैसे कई गेम्स में ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी.
इसके अलावा उन्हें भारत के कई नेशनल कोच से भी रोजाना 4-5 घंटे ट्रेनिंग लेनी पड़ती थी.
Dharmendra, Sunny Deol, Bobby Deol, Abhay Deol & Karan Deol में से किसका डेब्यू रहा धमाकेदार?
9. ताहिर राज भसीन को फिल्म में स्मोकिंग करते दिखाया गया है लेकिन रियल लाइफ में ताहिर नॉन-स्मोकर हैं. इस प्रॉब्लम को सुलझाने के इए उन्होंने सिगरेट में तुलसी के पत्तों और ग्रीन टी का इस्तेमाल किया था.
10. फिल्म का कॉलेज वाला पार्ट H3 & H4, रियल लाइफ IIT बॉम्बे से इंस्पायर्ड था. बताया जाता है कि फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी भी 90s में H4 में रह चुके थे.
इसलिए कॉलेज में दिखाए काफी सीन उनकी रियल लाइफ से भी इंस्पायर्ड थे.
11. फिल्म ‘दंगल’ बनाने के बाद नितेश तिवारी और आमिर दोनों अच्छे दोस्त बन गए. इसलिए ‘छिछोरे’ फिल्म का ट्रेलर खुद आमिर खान ने ही लांच किया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
12. यह सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की साथ में पहली फिल्म थी. इन दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
13. श्रद्धा कपूर ने दूसरी बार एक ओल्डर करैक्टर प्ले किया था. इससे पहले साल 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हसीना पारकर’ में भी श्रद्धा एक ओल्डर करैक्टर में नजर आई थीं.
देखिये वीडियो :
1 टिप्पणियाँ
How does virtual casino work in Las Vegas? - Age
जवाब देंहटाएंHow does virtual casino work in Las Vegas? Titanium Metal Supply · Play slots online at sites like tomarbankcoaching.com Casino.lv or 아벤 카지노 get free 카지노 사이트 주소 coins for the game. 메리트 카지노 가입 쿠폰 · Join the casino and start