Adsense

Dharmendra, Sunny Deol, Bobby Deol, Abhay Deol & Karan Deol में से किसका डेब्यू रहा धमाकेदार?


Debut Movies of Deol Family's Actors & Their Box Office Report


देओल परिवार Bollywood इंडस्ट्री में एक ऐसा परिवार है जो हमेशा से ही वाद विवादों से दूर रहा है. इनकी फैन फॉलोइंग हमेशा से ही सबसे अलग रही है. देओल परिवार में धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल अभी तक कई फल्मों में काम कर चुके हैं.

dharmendra, sunny deol, bobby deol, abhay deol and karan deol first movies box office report


कुछ समय पहले ही करण देओल के रूप में देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी ने इंडस्ट्री में कदम रखा है. आइये देखते हैं कि अपनी डेब्यू फिल्म से किसने सबसे ज्यादा सफलता पाई थी?


धर्मेन्द्र - Dharmendra

deol family bollywood debut films and their box office collection

धर्मेन्द्र ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे (Dil Bhi Tera Hum Bhi Tere) से की थी. यह फिल्म साल 1960 में रिलीज़ हुई थी. लेकिन दुर्भाग्यवश यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.


सनी देओल – Sunny Deol

deol family bollywood debut films and their box office collection

साल 1983 में सनी देओल ने फिल्म बेताब’ (Betaab) से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने उस समय 13.50 करोड़ रूपये की कमाई की थी, जो आज के हिसाब से 417 करोड़ रूपये के बराबर है.


बॉबी देओल – Bobby Deol

deol family bollywood debut films and their box office collection

साल 1995 में ब्लॉकबस्टर फिल्म बरसात’ (Barsaat) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉबी देओल ने भी अपने करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. 
बता दें, इस फिल्म का निर्माण उनके पता धर्मेन्द्र ने ही किया था. उस दौरान इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ रूपये कमाए थे जो आज के हिसाब से 269 करोड़ रूपये के बराबर है.

अभय देओल – Abhay Deol

deol family bollywood debut films and their box office collection

देओल परिवार में अभय देओल का करियर कुछ खास नहीं रहा है. इन्होने साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म सोचा ना था’ (Socha Na Tha) से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई और मात्र 3.43 करोड़ रूपये ही कमा पाई.

deol family bollywood debut films and their box office collection

हाल ही में देओल परिवार से एक और अभिनेता निकलकर सामने आया है. धर्मेन्द्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी फिल्म पल पल दिल के पास’ (Pal Pal Dil Ke Pass) से Bollywood में डेब्यू किया है. 

हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही है. लेकिन काफी दर्शक सिर्फ और सिर्फ देओल परिवार की वजह से इस फिल्म को देखने जा रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ