Adsense

Jeet Movie Unknown Facts In Hindi: जीत फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें


Jeet (1996) Movie Trivia in Hindi : आज की पोस्ट में हम सनी देओल (Sunny Deol) बॉलीवुड फिल्म जीत’ (Jeet) से जुड़ी ऐसी 12 अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे.

jeet 1996 movie trivia in hindi
Jeet (1996) Unknown Facts in Hindi

Star Cast
Sunny Deol as Karan Bansal
Karisma Kapoor as Kajal Sharma / Kajal Rajnath Sahay
Salman Khan as Rajnath "Raju" Sahay
Tabu as Tulsi
Amrish Puri as Gajraj Choudhary

Directed by Raj Kanwar
Produced by Sajid Nadiadwala
Music by Nadeem-Shravan

Jeet (1996) Unknown Facts In Hindi 

Sunny Deol | Salman Khan | Karishma Kapoor | Tabu


1. ‘जीत’ (Jeet) 23 अगस्त 1996 को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन राज कंवर (Raj Kanwar) ने किया था और फिल्म की कहानी भी राज कंवर ने ही लिखी थी. इनके अलावा फिल्म को साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने प्रोड्यूस किया था.

2. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol), सलमान खान (Salman Khan), करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), तब्बू (Tabu) और अमरीश पुरी (Amrish Puri) लीड किरदारों में थे.


3. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. आइये इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं:

Jeet Movie Budget : 7.5 करोड़ रूपये
Jeet Box Office Collection (India) : 16.13 करोड़ रूपये
Jeet Box Office Collection (Worldwide) : 28.61 करोड़ रूपये
Jeet Adjusted Collection (India) : 166 करोड़ रूपये

4. यह साल 1996 में रिलीज़ हुई राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) और अग्नि साक्षी (Agni Sakshi) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी.

5. इस फिल्म का म्यूजिक नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan) ने दिया था. फिल्म में कुल 7 गाने थे और सभी काफी पॉपुलर हुए थे.

6. इस फिल्म की कहानी कहीं ना कहीं साल 1978 में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर (Muqaddar Ka Sikandar) से मिलती जुलती थी. 



क्योंकि फिल्म जीत में सनी देओल भी अमिताभ बच्चन की तरह शुरू में गलत रास्ते पर चलते फिर बाद में अपने प्यार के लिए सही रास्ते चुन लेते हैं. लेकिन दोनों के किरदारों की ही अंत में मौत हो जाती है.

7. इस फिल्म के लिए करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) से पहले जूही चावला (Juhi Chawla) से बात की गई थी लेकिन डेट की प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया था.

jeet movie unknown facts in hindi
Karishma Kapoor - Juhi Chawla

8. वैसे तो इस फिल्म के सभी गाने पॉपुलर हुए थे लेकिन यारा ओ याराइसकी कोरियोग्राफी और सनी देओल के डांस की वजह से ज्यादा पॉपुलर हुआ था.

9. यह पहली फिल्म थी जिसमे सनी देओल (Sunny Deol) और सलमान खान (Salman Khan) दोनों लीड रोल में थे और दोनों ने एक साथ स्क्रीन शेयर की थी.

10. सनी देओल (Sunny Deol) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने साथ में 2 फ़िल्में की थी और दोनों ही फ़िल्में साल 1996 में रिलीज़ हुई थी. इनमे जीत (Jeet) के अलावा अजय (Ajay) भी शामिल है.

11. फिल्म के डायरेक्टर राज कंवर (Raj Kanwar) से पहले सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) जीतनाम से फिल्म बनाने वाले थे लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट ना मिलने की वजह से नहीं बना पाए.


12. साल 1996 में जीत (Jeet) के अलावा सनी देओल (Sunny Deol) की 3 फ़िल्में और भी रिलीज़ हुई थी. इनमे घातक (Ghatak), अजय (Ajay) और हिम्मत (Himmat) भी शामिल थी. 

इन चारों फिल्मों में से सिर्फ अजय (Ajay) को छोड़कर सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी.

देखें वीडियो:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ