Baaghi 3 Trivia: आज की इस पोस्ट में हम टाइगर
श्रॉफ (Tiger
Shroff) की फिल्म ‘बागी 3’ (Baaghi
3) से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातों के
बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. उम्मीद है इनके बारे में आप बिलकुल नहीं जानते
होंगे.
Baaghi 3 (2020) Unknown Facts in Hindi |
Baaghi 3 Star Cast
Tiger Shroff
as Ranveer "Ronnie" Choudhary
Shraddha
Kapoor as Siya Ranveer Choudhary
Riteish
Deshmukh as Vikram Choudhary
Ankita
Lokhande as Ruchi Vikram Choudhary
Directed by Ahmed Khan
Produced by Nadiadwala Grandson Entertainment
& Fox Star Studios
Music by Vishal–Shekhar, Tanishk Bagchi, Sachet–Parampara,
Rochak Kohli & Pranaay Rijia
Baaghi 3 Unknown Facts In Hindi
Tiger Shroff | Shraddha Kapoor | Riteish Deshmukh
1. ‘बागी 3’ 6 मार्च 2020 को रिलीज़ हुई थी. फिल्म का निर्देशन अहमद खान (Ahmed Khan) ने किया था. साथ ही साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था.
2. फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सहित कई बड़े सितारे शामिल थे.
3. आइये इस फिल्म का कुल बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानते हैं.
Baaghi 3 Movie Budget : 70 करोड़ रूपये
Baaghi 3 Movie Box Office Collection (India) : 96.50 करोड़ रूपये
Baaghi 3 Movie Box Office Collection (Worldwide) : 137 करोड़ रूपये
4. इस फिल्म का म्यूजिक विशाल-शेखर, तनिष्क बागची, सचेत-परंपरा, रोचक कोहली
और प्रणाय रिजिया ने मिल्क दिया था.
5. ‘बागी 3’ बागी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म थी. इससे पहले इस सीरीज की 2
फिल्मों में ‘बागी’ (Baaghi) साल 2016
में रिलीज़ हुई थी और ‘बागी 2’ (Baaghi 2) साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थीं.
Humraaz Unknown Facts In Hindi: हमराज से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
Humraaz Unknown Facts In Hindi: हमराज से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
6. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ‘बागी 3’ की घोषणा ‘बागी 2’ की
रिलीज़ से पहले ही कर दी थी. क्योंकि ‘बागी 2’ का ट्रेलर देखते ही उन्होंने अंदाजा
लगा लिया था कि यह फिल्म निश्चित तौर पर सुपरहिट होगी.
7. ‘बागी 3’ साल 2012 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘वेत्तई’
(Vettai) की रीमेक थी. आपको बता दें, बॉलीवुड के अलावा ‘वेत्तई’
फिल्म का रीमेक तेलुगु भाषा में ‘तडाखा’ (Tadakha) नाम से भी
बन चुका है.
8. ‘बागी 3’ में रियल बाप-बेटे यानी जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को पहली बार एक साथ
देखा गया था. मजे की बात ये है कि फिल्म में इन दोनों ने बाप-बेटे का ही किरदार
निभाया है.
9. फिल्म में रितेश देशमुख ने टाइगर श्रॉफ के बड़े भाई का किरदार निभाया है जबकि रियल लाइफ में भी रितेश उम्र में टाइगर से 12 साल बड़े हैं.
10. फिल्म की रिलीज़ के
समय देशभर में ‘कोरोनावायरस’ (Coronavirus) के कई केस देखे
गए थे. इसके बावजूद इस फिल्म को रिलीज़ करने का रिस्क लिया गया था. यह एक ऐसा रिस्क
था जो अपमिंग फिल्मों की रिलीज़ डेट पर प्रभाव डाल सकता है.
Tiger Shroff - Akshay Kumar |
11. फिल्म में विलेन के
रोल के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के नाम भी गौर किया गया
था, लेकिन यह मामला आगे नहीं बढ़ पाया.
12. ‘बागी 3’ में लीड
एक्ट्रेस के लिए श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और दिशा
पटानी (Disha Patani) दोनों के नाम का सुझाव रखा गया था.
लेकिन बाद में श्रद्धा कपूर को फाइनल किया गया. बता दें, इससे पहले दिशा ‘बागी 2’
और श्रद्धा ‘बागी’ में काम कर चुकी थीं.
Pyaar Kiya To Darna Kya Unknown Facts In Hindi: प्यार किया तो डरना क्या से जुड़ी 17 अनसुनी और रोचक बातें
Pyaar Kiya To Darna Kya Unknown Facts In Hindi: प्यार किया तो डरना क्या से जुड़ी 17 अनसुनी और रोचक बातें
13. फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान ने सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के साथ फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ (Mr. India) से बतौर
चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद समय बदला और ‘बागी 3’ में
अहमद खान ने खुद सतीश कौशिक को इस फिल्म में डायरेक्टर किया था.
14. फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने के लिए अरमान कोहली (Armaan Kohli) का भी नाम सुझाया गया था. लेकिन यह बात आगे नहीं बढ़ पाई.
15. फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil
Sharma Show) में इस बात का खुलासा किया था कि ‘बागी 3’ में सिर्फ
15% सीन्स में ही वीएफएक्स (VFX) का इस्तेमाल किया है जबकि
बाकी 85% सीन्स में रियल एक्शन सीक्वेंस दिखाए गये हैं.
देखिये पूरा विडियो:
देखिये पूरा विडियो:
0 टिप्पणियाँ