दोस्तों,
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्म मिशन मंगल (Mission
Mangal) एक सच्ची घटना पर आधारित है. बता दें, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर
जबरदस्त कमाई की थी. इसने पहले 5 दिनों के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया था.
![]() |
Meet ISRO's real Mangalyaan team before watching Mission Mangal |
फिल्म की कहानी में दिखाए गए किरदार असली जिन्दगी से ही लिए गए हैं. मिशन मंगल
(Mission Mangal) के
प्रोजेक्ट में जो भी मुख्य टीम थी वही इस फिल्म में दिखाई गई है. दोस्तों, फिल्म
बनाना आसान है लेकिन असली जिंदगी में इतना बड़ा योगदान देना बहुत मुश्किल. खैर, आज
की पोस्ट में हम मिशन मंगल (Mission Mangal) की टीम के असली किरदारों से के बारे
में चर्चा करेंगे.
1.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
फिल्म
में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इसरो के सीनियर वैज्ञानिक एस अरुणन का
किरदार निभाया है जो इस प्रेजेक्ट के मुख्य चीफ होते हैं. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay
Kumar) को
भी इस मिशन के टीम लीडर के रूप में दिखाया गया है.
2. विद्या
बालन (Vidya Balan)
फिल्म
में विद्या बालन (Vidya Balan) ने नंदिनी हरिनाथ का किरदार निभाया है, जो मिशन
मंगल (Mission Mangal) को
प्रोजेक्ट डायरेक्टर होती हैं. नंदिनी ने मिशन प्लानिंग, एनालिसिस और ऑपरेशन्स पर एक रिसर्च
पेपर का सह-लेखन किया था.
इसके अलावा फिल्म में विद्या बालन को वैज्ञानिक बन्ने की
प्रेरणा हॉलीवुड फिल्म स्टार ट्रेक को देखने के बाद मिलती है. बता दने, यह वाकिया
असल जिन्दगी में नंदिनी हरिनाथ के साथ भी हुआ था.
3.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)
फिल्म
मिशन मंगल (Mission Mangal) में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इसरो की वैज्ञानिक ऋतु करिधाल का
किरदार निभाया है जो इस मिशन की उप संचालन निदेशक थी. आपकी जानकारी के लिए बता
दें, ऋतु को भारत की "रॉकेट वुमन" भी कहा जाता है.
4.
नित्या मेनन (Nithya Menen)
फिल्म
में नित्या मेनन (Nithya Menen) का किरदार इसरो की वैज्ञानिक मौमिता दत्ता की
असल जिंदगी से लिया गया है. मौमिता साल 2014 में मंगल ग्रह की टीम का हिस्सा रह
चुकी थी.
5.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)
मिशन
मंगल (Mission Mangal)
में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इसरो की वैज्ञानिक अनुराधा टीके का रोल प्ले
किया है. बता दें, अनुराधा टी के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की परियोजना
निदेशक थी, जिन्होंने मिशन मंगल (Mission Mangal) की टीम के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान
दिया था.
दोस्तों,
मिशन
मंगल (Mission Mangal) के असली किरदारों के बारे में आप क्या कहना
चाहेंगे? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.
5 टिप्पणियाँ
Thanks
जवाब देंहटाएंyour welcome
हटाएंSakarya
जवाब देंहटाएंKayseri
Van
Konya
Samsun
K6W7
Eskişehir
जवाब देंहटाएंDenizli
Malatya
Diyarbakır
Kocaeli
JNJ
Diyarbakır
जवाब देंहटाएंKırklareli
Kastamonu
Siirt
Diyarbakır
İİDKJT